धारी देवी मंदिर, उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में अलकनंदा नदी के किनारे बना है. यह मंदिर, देश के 108 शक्ति स्थलों में से एक है. धारी देवी को उत्तराखंड की संरक्षक देवी माना जाता है.धारी देवी मंदिर, श्रीनगर उत्तराखंड से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है .
आप को जानकार अचम्भा होगा की धारी देवी मंदिर में विराजमान माता की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है. दर्शनार्थियों ने बताया कि सुबह के समय माता की मूर्ति कन्या के रूप में, दोपहर में युवती के रूप में और शाम के समय वृद्ध महिला के रूप में दर्शन है. धारी देवी मंदिर में हर साल नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा होती है.
धारी देवी मंदिर के पास एक प्राचीन गुफा भी है.धारी देवी मंदिर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. जिनमे से एक यह भी की धारी देवी मंदिर बाढ़ में बहने के बाद भी यह मंदिर आज भी उत्तराखंड में स्थित है. धारी देवी मंदिर में भक्तों की हमेशा भीड़ रहती है.