मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव ,  यूपी के इस इलाके में होने वाला यह मतदान बहुत खास ही है, आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों ,चलिए हम बताते हैं , दरअसल अभी हाल फिलहाल में यूपी में जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ था उसको जीतना बीजेपी और सामजवादी पार्टी के लिए बड़ी प्रतिष्ठा थी, खासकर योगी के लिए क्योंकि जिस तरह से लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने बीजेपी को झटका दिया था और योगी के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए थे, उसके बाद योगी ने उन 9 सीटों को जीतने के लिए जी जीन लगा दिया और रिजल्ट भी मिला 7 सीट  बीजेपी को मिल गई, और अब मिल्कीपुर पर भी वही समीकरण बने हुए हैं,  और कहें बहुत ज्यादा बने हैं क्योंकि यह सीट  अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर की है।  इसलिए  योगी और अखिलेश हर संभव कोशिश में हैं कि यह सीट उनकी झोली में गिरे। आपको बता दें कि इस उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी  के अजीत प्रसाद में सीधा मुकाबला है वैसे यहां से इनके समेत 10 उम्मीदवार मैदान में हैं।मतगणना तो 8 फरवरी को होनी है पर उससे पहले ही समाजवादी ने आरोप लगाने का सिलस्ला शुरू कर दिया है सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने खुलकर कहा कि समाजवादी पार्टी के  कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है… और उन्हें सूचना मिली है कि उनके  कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है। साथ ही समाजवादी पार्टी  ने बीजेपी पर फर्जी मतदान का भी   आरोप लगा दिया, वैसे बीजेपी नेता भी कम नहीं है उन्होंने भी पलटवार करते हुए  कहा कि समाजवादी हार रही है इसलिए पहले से ही भूमिका बांधनी शुरू कर दी।

राहुल को क्यों दी गई यह किताब पढ़ने की सलाह

लगता है आजकल संसद में काम कम , मुद्दों पर चर्चाएं कम पर एक दूसरे पर  टिप्णियां, गलतबयानबाजी का दौर ज्यादा चलने लगा है। अब राहुल गांधी ने जिस तरह से लगातार संसद में गलत बयानबाजी की तो पीएम मोदी भी  उसका करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहे। दरअसल हाल ही में लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार से उन reports  पर सवाल खड़ें कर दिए जिसमें कहा गया था कि भारत ने चीन को अपनी 4,000 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा ज़मीन सौंप दी। इसका जवाब देते हुए  पीएम मोदी ने कहा कि  जिन्हें भी विदेश नीतियों में दिलचस्पी है वह सभी  ‘जेएफके फॉरगॉटन क्राइसिस’ किताब जरूर पढ़ें। पीएम मोदी ने  विपक्ष पर जबरदस्त  निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी को सच में Foreign Policy में रूचि है और Foreign Policy को समझना है और आगे जाकर कुछ करना भी है, तो मैं ऐसे लोगों को कहूंगा कि एक किताब जरूर पढ़ें। जिसका नाम है, JFK’S FORGOTTEN CRISIS.  मोदी ने कहा कि इस किताब में  प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और अमेरिका के तब के राष्ट्रपति John F. Kennedy के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों का  वर्णन है। जब देश ढेर सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था इस किताब से पता चल जाएगा।
साफ लग रहा था कि प्रधानमंत्री  राहुल गांधी को ही उनके उठाए गए बयानों पर घेर रहे हैं। वैसे  एक दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसका कड़ा खंडन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *