मोदी के दुश्मन ही कर रहें उनका जबरदस्त बचाव
पहलगाम हमले के बाद ज्यादातर विपक्ष – राहुल गांधी, खरगे, मायावती से लेकर तेजस्वी, ममता, भी सरकार को सपोर्ट कर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग कर रहे हैं, और इन सब के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत समर्थन देकर कांग्रेस के उन नेताओं की भी बोलती बंद की जो पार्टी लाइन से हटकर लगातार सरकार और मोदी को कोसने में लगे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोलने की बजाय अपनी ही जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, दरअसल आपको बताते हैं कि माजरा क्या है। कल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने हुए एक पोस्ट शेयर की इसमें pm पर बहुत ही शर्मनाक कमेंट किया गया और उनका सिर , तन से अलग दिखाया गया। बीजेपी तो क्या विपक्ष को भी कांग्रेस की यह हरकत बहुत छिछोरी और शर्मनाक लगी और इसके विरोध में जहीं देशभर में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेंस की जमकर निंदा की और राहुल गांधी से इसपर स्टैंड लेने को कहा, जिसके चलते बाद में यह पोस्टर हटा भी लिया गया। पर आज फारूक अब्दुल्ला ने भी कुछ ऐसा बोल दिया जिससे कांगेस के नेता सकते में हैं, क्योंकि ये वही फारूख अब्बदुल्ला हैं जो मोदी की पाकिस्तान से बातचीत ना करने, सुलह ना करने पर जमकर निंदा करते थे ,पर गायब वाले कमेंट से अब्दल्ला भी आहत हो गए और उन्होंने कहा कि ।गायब कहां , मुझे पता है कि वह दिल्ली में है।फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है। उसके बाद सवाल नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को जो भी काम करना है वह करना चाहिए।
BJP और मोदी के सपोर्ट में खुलकर सामने आई मायावती
पहलगाम हमले को लेकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने जो बयान दिए, उसकी उम्मीद अखिलेश जैसे कद्दावर, सुलझे और इतने अनुभवी नेता से नहीं की जा सकती है,अखिलेश ने अपने बयान में कहा था कि इतने लोगों की हत्या हो गई हमारी सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थी, उनकी सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए, किससे इतनी बड़ी चूक हुई। वैसे यह बात शायद अखिलेश नहीं जानते हों, पर बच्चे बच्चे को पता ही होगी कि देश में कोई भी दल जब ऐसे हमले को लेकर सरकार को घेरता है, सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाता है तो उसका फायदा दुश्मन देश उठा लेता है।
देश के नेताओं की गलतबयानबाजी-बनी पाकिस्तान के लिए हथियार
और वही हो रहा है पहले कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया का पाकिस्तान से युद्द ना करने का वीडियो पाकिस्तान की मीडिया में जमकर चला और अब अखिलेश यादव का हमले को लेकर अपनी ही सरकार और सुरक्षा चूक वाला बयान ना केवल वहां की मीडिया की सुर्खियां बन गया बल्कि वहां के सदन में बाकायदा पाकिस्तान के एक नेता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान की आड़ में भारत को मोदी को ही खरी खरी सुना दी।और कहा हमें कुछ कहने की क्या जरूरत है भारत में ही , दिल्ली में आम आदमी पार्टी और यूपी में समाजवादी पार्टी यह काम कर रही है। लेकिन इन सब के बीच अच्छी बात यह भी है कि इन बयानों के आने के बाद जहां यूपी में मायावती ने सपा और कांग्रेस को पहलगाम आतंकी हमले पर घिनौनी राजनीति करने पर अच्छी तरह से खरी खरी सुनाई, वहीं दूसरी तरफ जम्मू -कश्मीर नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूख अब्दल्ला ने भी कांग्रेस पर हमला बोला।
मायावती समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं पर बरसी
यूपी में बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती बहुत ही खुलकर पर बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं पर बरसी, उन्होंने कहा कि आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी करके घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए। मायावती ने कहा कि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं। आपको बता दें कि इससे पहले फारूख अब्दल्ला ने भी कांग्रेस की ओर से pm पर किए गए गायब हैं कमेंट पर कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कहा था, कि गायब कहां हैं वह दिल्ली में हैं मैं जानता हूं। कुल मिलाकर देश का हित इसी में है कि इस समय तमाम दल पार्टी हित छोड़कर सिर्फ और सिर्फ देश हित में सोंचे और समझ जाएं सरकार के खिलाफ उनके बयान दुश्मन को उनके घर बैठे बिठाए एक बड़ा हथियार लड़ने को सौंप रहे हैं।