मोदी को भी डर है क्या दो बैसाखियों के टूटने का
विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर लगातार दो बैसाखियों के सहारे चलने का तंज कसता रहता है, पर देखा जाए तो इसमें सच्चाई भी है। अब तो यह जगजाहिर हो चुका है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू मोदी की दो बैसाखियां हैं और इनके बिना सरकार चल ही नहीं सकती है और शायद यही कारण है ये दोनों नेता कहीं भी पहुंचे इन नेताओं को विशेष सम्मान मिलता है और इनका खास ध्यान रखने में पी एम मोदी भी सबसे आगे रहते हैं। अब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद समारोह में बहुत कुछ खास था पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है पीएम मोदी का वहां मौजूद नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर खास ध्यान ।शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे और साफ दिखा की पीएम मोदी ने इन दोनों नेताओं को स्पेशल अटेंशन दे रखी है। तब से तीनों नेताओं का मिलन चर्चा का विषय बन हुआ है। । दरअसल यह पहली बार नहीं हुआ है। सरकार बनने के बाद जब भी किसी भी मंच , समारोह में पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू मौजूद होते हैं और प्रधानमंत्री वहां आते हैं तो सबसे पहले इन्हीं दोनों से बात करते हैं और हाथ मिलाते हैं। वैसे एक समय में पीएम मोदी के मुखर विरोधी रहे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी जानते हैं कि कि केंद्र सरकार में उनकी क्या इम्पॉर्टेंस है। और वो इम्पॉर्टेंस उनके चेहरे पर दिखती है।