प्रेस क्लब में आयोजित हुआ आवार्ड समारोह
रेकी चिकित्सा पद्धति कर रही बहुतों का इलाज
प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह में विश्व प्रसिद्ध रेकी गुरू N K Sharma. गुरू जी और Savita Sharma गुरू माँ , ने लोगों से रेकी चिकित्सा जन-जन तक पहुँचाने की आह्वान किया। उन्होंने बताया कि रेकी की मदद से किस तरह से अपनी और दूसरों की बीमारियाँ ठीक कर सकते हैं , कई बिगड़े काम बनाने में रेकी मदद करती है।
डा एन के शर्मा-सविता शर्मा और रेकी मास्टर सिंधु गुप्ता मुख्य अतिथि
डा शर्मा और सविता शर्मा और रेकी मास्टर सिंधु गुप्ता प्रेस क्लब में आयोजित एक अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि थे। इसका आयोजन रेकी चिकित्सा में अपने 25 साल पूरा होने पर उनकी शिष्या प्रीति जैन ने किया था। गुरूजी ने इस अवसर पर 25 से ज़्यादा प्रीति की शिष्याओं और रेकी सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
रेकी गुरू प्रीती जैन बढ़ा रही गुरू शिष्या परंपरा को आगे
इन सभी को प्रति जैन ने गुरू शिष्या की परंपरा आगे बढ़ाते हुए रेकी शिक्षा दी थी। इस अवसर पर गुरू मां ने प्रीती की तारीफ करते हुए बोला कि इस तरह का समारोह करके प्रीति ने गुरू शिष्या परंपरा को आगे बढ़ाने का बहुत ही उतम काम किया है। इस अवसर पर प्रीति जैन ने बताया कि किस तरह 25 साल पहले वो रेकी चैनल में आई। काफ़ी बीमार रहती थी और रेकी सीखने के बाद बिल्कुल ठीक हो गई और तभी से अपने गुरू N k Sharma. Savita शर्मा के आशीर्वाद से रेकी के प्रचार प्रसार में लगी है।
दिल्ली की भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, फ़िल्म कलाकार सलमा आगा और राकेश बेदी का इलाज किया
प्रीती जैन रेकी के जरिए सैकड़ों लोगों को ठीक कर चुकी है और इनकी शिष्याओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रीति ने अपनी रेकी से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, फ़िल्म कलाकार सलमा आगा और राकेश बेदी के साथ कईं जाने माने चेहरों का इलाज किया है। समारोह में उपस्थित इंटरनेशनल रेकी गुरू सिंधु गुप्ता ने भी रेकी के फ़ायदों पर प्रकाश डाला और कहा कि रेकी सीखने के बाद बहुत से लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं।
रेकी जापानी भाषा का शब्द जिसका मतलब सर्वव्यापी जीवन शक्ति
वैसे रेकी जापानी भाषा का एक शब्द है जिसका मतलब है सर्वयापी जीवन शकित , रेकी कोई धर्म नहीं है, कोई वर्ग नहीं है और इसका तंत्र-मंत्र से कोई लेना देना नहीं है, यह तो बह्रामांड की एक ऐसी शक्ति है जो सदियों से रेकी गुरूओं के स्पर्श से आप तक लगातार पहुंच रही है। रेकी एक ऐसी आलौळिक शकित है जिसे ना कोई देख सकता ना कोई सुन सकता सिर्फ महसूस कर सकता है हाथों के स्पर्श से। रेकी तरंगों के माध्यम से भी आप तक पहुंचने वाली एक उर्जा मानी जाती है । रेकी का जन्म आज से 2500 साल पहले भगवान बुद्घ के स्पर्श से हुआ, उसके बाद ईसा मसीह भी हाथों के स्पर्श से नवजीवन देते थे लेकिन रेकी को जन जन तक पहुंचाने का काम किया डा मिकाओ उसई ने किया। उसके बाद एक के बाद एक रेकी गुरूओं ने रेकी चिकित्सा, रेकी से जुड़े चमत्कारों को को घर -घर पहुचाने का काम किया। और अब इस समय रेकी का भारत में ही नहीं पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं डा एन के शर्मा और डा सविता शर्मा, माना जाता है कि रेकी एक ईशवरीय औषधी है और लंबे समय से डा एन के शर्मा और डा सविता शर्मा इस औषधी के जरिए लाखों लोगों को ठीक कर चुके हैं।
रेकी एक दूसरे का दुख दर्द बांटने , हंसने-हसाने का भी माध्यम
रेकी की दिव्य यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए डा एन के शर्मा ने भी अपने लाखों हजारों स्टूडेंट तैयार किए हैं, ये सभी रेकी ग्रांड मास्टर हैं और डा एन के शर्मा और सविता शर्मा के आशीर्वाद से रेकी के प्रचार में लगे हैं। डा एन के शर्मा और सविता शर्मा के diciples में से ही एक हैं प्रीति जैन जिन्हें रेकी का प्रचार प्रसार करते हुए पूरे 25 साल हो गए हैं और ये भी अपने गुरूओं की तरह रेकी शक्ति से लोगों का इलाज कर रही है, इनके दुख -दर्द दूर करने में लगी है । प्रीती रेकी से ना केवल लोगों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करती हैं बलिक अपनी क्लास, लेक्चर्स के जरिए लोगों के दिलों को भी आपस में जोड़ती है। जी हां रेकी सीखने के लिए इकट्टा हुए लोग ना केवल रेकी की शिक्षा लेते हैं बलिक साथ ही साथ एक दूसरे के दुख दर्द बांटने , हंसने-हसाने के लिए बन जाते हैं एक दूसरे के अच्छे दोस्त और बन जाता है रेकी परिवार। और मिल जाता है प्रीती जैन जैसा एक मार्ग दर्शक । अगर हम कहें कि रेकी के जरिए लोगों के बीच की बढ़ती दूरियां कम हो रही हैं, रेकी लोगों को पाजीटिव बना रही है तो कुछ गलत नहीं होगा।
रेकी जीवन में बहुत से positive बदलाव ला रही
वैसे यह बात ठीक है कि ज्ञान जितना बांटों उतना बढ़ता है और रेकी गुरू इसी परंपरा पर चल रहे हैं और यही कारण है कि रेकी के चाहने वाले, इसके जानने वाले, इससे फायदा उठाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरूओं का नाम आगे बढ़ाने, उनकी शिक्षा को जनजन तक पहुचाने में disciples का अहम रोल होता है और प्रीति जैन भी अपने गुरूओं की इस परंपरा को निभा रही है और रेकी सिखाकर अब तक अपने बहुत से स्टूडेंट बना चुकी हैं,। प्रिती जैन के कईं diciples रेकी करने में perfect हो चुके हैं और रेकी के जरिए ना केवल अपने जीवन में बहुत से positive बदलाव महसूस कर रहे हैं , बलिक और लोगों को भी लाभ पहुचा रहे हैं।
सिर्फ बीमारी ठीक नहीं करती जीवन के हर क्षेत्र में प्रभावकारी
ऐसा नहीं है कि रेकी से सिर्फ अपनी बीमारी ठीक की जा सकती है रेकी जीवन के हर क्षेत्र में अपना चमत्कार दिखाती है, नौकरी नहीं मिल रही, घर वाले परेशान कर रहे हैं या किसी से झगड़ा खत्म करना है या किसी का प्यार चाहिए बस रेकी सीखिए और फिर देखिए कैसे आपके काम बनने शुरू हो जाते हैं, ऐसे ऐसे चमत्कार घट जाते हैं कि अपने आपको ही विश्वास नहीं होता। लेकिन हां बिना विश्वास किए ना तो रेकी सीखी जा सकती है और ना ही किसी की रेकी की जा सकती है इसलिए इस पद्ति को सीखने का पहला नियम है विश्वास और दूसरा गुरू दक्षिणा, जी हां बिना आदान-प्रदान के रेकी नहीं की जा सकती है। अगर आप रेकी की सेवा लेते हैं तो बदले में आपको payment करनी पड़ती है, जी हां रेकी बहुत से परिवारों का आमदनी का जरिया भी बन चुकी है।
मीलों दूर बैठे मरीजों को भी दी जा सकती रेकी
आपको बता दें कि रेकी मीलों दूर बैठे मरीज को भी दी जा सकती है, जी हां दिल्ली से अमेरिका तक रेकी की तरंगे, पावर पहुंच सकती है, बस जरूरत है इसपर विश्वास, करने की। और शायद यही कारण है कि दिन -प्रतिदिन नए नए लोग रेकी चैनल में आना चाहते हैं।