Reiki से घर परिवार में लगी नजर के प्रभाव को खत्म कर सकते
Reiki सीखने के बाद अपने घर -परिवार से या कारोबार से जुड़ी हुई नकारात्मक ऊर्जाएं , ब्लॉकेज, काम रूका हुआ है, यह सब धीरे-धीरे ठीक कर सकते हैं। रेकी सीखने के बाद रेकी के कुछ ऐसे प्रतीक चिंहों का ज्ञान हो जाता है, शरीर में एक ऐसी एनर्जी आ जाती है जिससे अपने घर परिवार में लगी हुई कोई भी नजर के प्रभाव को खत्म कर सकते हैं। कलयुग में बहुत तेजी से ऐसी धटनाएं सामने आ रही हैं कि घर में कोई खुशी का कार्य होता है , कोई अच्छी न्यूज होती है जो एकदम से बदल जाती है, बना बनाया काम जैसे लगता है कि बिगड़ गया हो और यह सब नजर लगने के कारण होता है। ऐसे में जो लोग रेकी चैनल से जुड़े हैं वह अपने ज्ञान, तपस्या से इस नजर के प्रभाव को दूर कर सकते हैं।
अच्छे नंबर आने के बाद भी Collage में एडमिशन नहीं क्या करें
उदहारण के तौर पर बच्चे ने बहुत अच्छी पढ़ाई करके बहुत अच्छे नंबर से परीक्षा पास की हो और अगर उसे किसी की नजर लग गई तो देखा जाता है कि इतने नंबर आने के बाद भी उसको किसी भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है, बच्चा भी परेशान, मां बाप भी परेशान की क्या हो रहा है । तो रेकी के जरिए उसकी अगर नजर उतारते हैं, घर के ही सामान से जैसे नमक से, नींबू से ,तो देखा गया है कि नजर उतारते ही उसके रास्ते की रुकावट होती हैं वह दूर हो जाती है और कॉलेज में एडमिशन बहुत जल्दी हो जाता है ।
बच्चे को लग सकती है मां की भी नजर
ऐसे बहुत सारे केस आते हैं कोई भी सिंपल कार्य होता है खुशी होती है नजर लग जा जाती है और नजर का कोई नाप दंड नहीं होता। नजर के बारे में कहा जाता है कि नजर मां की बच्चे को लग जाती है, तो नजर किसी को भी लग सकती है तो इसमें आपको किसी के लिए नाराज होने की जरूरत नहीं है । किसी के लिए गिला शिकवा, दिल में गुस्सा करने की जरूरत नहीं है अगर आपके घर में कोई खुशी है , और आपको
लगता है कि नजर लग चुकी है और खुशी के बदले घर में कलेश बढ़ते जा रहे हैं , तो घर के टोटको से छोटे-मोटे उपायों से नमक से नींबू से लौंग से कपूर से अपने घर की नजर उतार सकते हैं ।
Reiki तंत्र के प्रभाव को भी कम करती है
इसके साथ ही आजकल कई जगह देखने में आता है कि ऊपरी चीज होती है, जिसे तंत्र का प्रभाव कहते हैं, ब्लैक मैजिक कहते हैं वह भी किसी ना किसी रूप में घर परिवार के सदस्यों पर आ जाती है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है । छोटी सी विधि जो रेकी चैनल वालों को सिखाई है , स्पेशल थर्ड डिग्री होती है कि म कैसे कोई ब्लैक एनर्जी को हटाने वाली क्रिया कर सकते हैं । जो बाहर के तांत्रिक लोग करते हैं वही सिंपल क्रिया एक सच्ची श्रद्धा विश्वास के साथ रेकी की मदद से करने से नेगेटिव उर्जा किसी भी तंत्र का प्रभाव, ब्लैक मैजिक धीरे-धीरे घर से दूर होता चला जाता है।
पिछले जन्म के कर्मा के खराब प्रभाव को कम कर सकती रेकी
इसके साथ ही हमारे जीवन में कई बार पिछले जन्म के कर्मा दोष होते हैं किसी का शाप बद्दुआ लगी होती है, तो रेकी शक्ति के गुरू इतने अच्छे प्रतीक चिह सिखाते हैं और उसको ठीक करने के लिए विधि बताते हैं। क्योंकि कर्मों ग्रहो से बचा नहीं जा सकता है। यहां तक की भगवान राम को भी अपने कर्म भोगने पड़े थे हर किसी को अपने कर्म भोगने पड़ते हैं लेकिन रेकी सीखने के बाद हम इतने पॉजिटिव हो जाते हैं, हमें इतनी एनर्जी मिल जाती है कि हम उन कर्मों और ग्रहों को झेलने की शक्ति अपने अंदर ले सकते हैं । ऐसे ही रेकी सीखने के बाद अपने घर परिवार की ना केवल रिलेशन के लिए पढ़ाई के लिए प्रोस्पेरिटी के लिए
किसी के लिए भी रेकी कर सकते हैं उसके साथ-साथ सबसे विशेष आपको किसी भी बाहर भटकने की जरूरत नहीं किसी तांत्रिक को किसी ओझा को ढूंढने की जरूरत नहीं है , रेकी सीखने के बाद रेकी की मदद से उपरी हवाओं, नजर के प्रभाव को कम किया जा सकता है और पूरे विश्वास से उसे खत्म भी किया जा सकता है।