REIKI सीखकर अपने साथ दूसरों की भी परेशानियां दूर कर सकते हो
आज मैं आपको बता रही हूं कि जा रही हूं कि रेकी में पहला बेसिक है , वो है फर्स्ट डिग्री वो आप कैसे सीखेंगी और कितने टाइम में सीख पाएंगी, तो रेकी के बारे में जैसे कि सब जानते हैं रेकी एक स्पर्श चिकित्सा है यूनिवर्सल की पावर है जो हमारे अंदर आती है हमारे हाथों में आती है और हमारे हाथों में आने के बाद ये सामने वालों को ठीक करती है उपचार करती है लेकिन रेकी के साथ आप अपने घर की किसी भी समस्या को ठीक कर सकते हैं आपकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम हो एजुकेशन की प्रॉब्लम हो बच्चों की ।
REIKI यूनिवर्सल POWER -जो हमारे अंदर की शक्तियों को जागृत करती
रेकी एक यूनिवर्सल पावर है जो हमारे अंदर की शक्तियों को जागृत करती है जैसे हिडन पावर होती है छुपी हुई पावर होती है सबको मिली हुई होती है जन्म के साथ होती है लोग उसको पहचान नहीं पाते तो हम रेकी सिखाने के बाद आपको आपकी अपनी पावर से आपकी पहचान करवाते हैं आपके चक्रा खोलते हैं आपकी कुंडली जागृत करते हैं और आपके अंदर रेकी पावर आनी शुरू हो जाती है रेकी पावर जब आती है फर्स्ट डिग्री के बाद हाथों में सेंसेशन आती है वाइब्रेशन आती है और सेल्फ हीलिंग की सारी शक्तियां आपको मिल जाती है रेकी फर्स्ट डिग्री सीखने के बाद सबसे पहले आप अपने आप को ठीक करेंगे क्योंकि दुनिया का नियम है कुदरत का नियम है आप पहले अपने आप को ठीक करिए फिर दूसरों को ठीक करिए आप किसी को बदल नहीं सकते लेकिन अपने आप को आप बहुत जल्दी बदल सकते हैं और रेकी इसी नियम को फॉलो करता है
FIRST DEGREE खीखने के बाद Positive हो जाते हैं
फर्स्ट डिग्री सीखने के बाद सबसे पहले हम अपने शरीर से जुड़े जो भी नेगेटिव ऊर्जाएं होती हैं हमारी नेगेटिव सोच विचार जो हमें बहुत परेशान करती है हम डिप्रेशन में रहते हैं ए्जायटी में रहते हैं हमें डर लगता है उसको समाप्त करती है रेकी अपनी ओरा क्लीन करती है आंख के आसपास जो चिपकी हुई नेगेटिव ऊर्जा होती है जो अदृश्य होती है उसको साफ करती है जिसे आप सिर्फ महसूस कर पाते हैं गुस्सा बहुत आता है चिड़चिड़ा बहुत है बात बातबात पे आप भड़क जाते हैं आपको किसी की बात पसंद नहीं है लेकिन रेकी सीखने के बाद धीरे-धीरे आपका दिमाग का जो यह स्तर है वो धीरे-धीरे कम होता चला जाएगा और आप पॉजिटिव होते चले जाओगे क्योंकि रेकी का सबसे पहले नियम है हमे पॉजिटिव करना रेकी फर्स्ट डिग्री सेल्फ हीलिंग है अपनी सेल्फ हीलिंग 24 अंगों की हम रेकी करते हैं सर से ले पैर के नाखून तक हम अपने को हील करते हैं और साथियों रेकी फर्स्ट डिग्री सीखने के बाद आप थोड़ी सी प्रैक्टिस के बाद जब आपको यह विश्वास हो जाएगा कि रेकी पावर है आप कुदरत से जुड़ना सीख जाएंगे और रेकी आपको महसूस करवाएगी हवा के झोंके के रूप में खुशबू के रूप में या कोई अंदर की एक इंट्यूशन के रूप में आपकी फोरकास्टिंग बहुत बढ़ जाएगी आपको आने वाली घटना आभास हो जाएगी कि आपका बच्चा अभी बीमार होने वाला है आपके घर में कोई खुशी आने वाली है या कोई दिक्कत आने वाली है तो पहले से ही आप रेकी सीख के होने के बाद उसका उपचार कर सकते हैं रेकी फर्स्ट डिग्री स्वयं का उपचार करती है जैसे ही आप एक्सपर्ट होते हैं हम रेकी सेकंड डिग्री की तरफ बढ़ते हैं
Second Degrees एडवांस हैं जो ज्यादा Power देती है
रेकी की second डिग्री थोड़ी एडवांस है जैसे हम फर्स्ट क्लास से सेकंड क्लास में जाते हैं हम वर्ड बनाने सीख जाते हैं सेंटेंस बनाने सीख जाते हैं वैसे ही रेकी में प्रतीक चिन्ह होते हैं आप कनेक्शन करना सीख जाते हैं और दूसरे लोगों की रेकी करके उन्हें ठीक कर सकते हैं। जैसे आप घर बैठे आप कहीं जा नहीं रहे हैं आपके पास फोन आता है आपके ऑफिस हस्बैंड के ऑफिस से कि उनके सर में दर्द है वो परेशान है और वो घर आना चाहते हैं आप उन्हें सिर्फ 10 मिनट का टाइम देके घर बैठे ही रेकी करेंगी डिस्टेंस रहेंगी और आप हैरान हो जाओगे आधे घंटे बाद हस्बैंड का फोन आपके पास आता है कि अब वो ठीक है वो घर नहीं आ रही तो रेकी की जो तरंगे हैं ये वाइब्रेशन जो है ये काम करती है आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है हम लोग घर बैठे रेकी सिखाते हैं ।
और रेकी फर्स्ट डिग्री फ्री है , फ्री का मतलब आपको कोई पैसे नहीं देने लेकिन जो गिव एंड टेक का जो नियम है रेकी का आदान प्रदान का आप रेकी फर्स्ट डिग्री सीखने के बाद किसी की हेल्प कर सकते हैं आप जानवरों को चारा दे सकते हैं पक्षियों को दाना दे सकते हैं या कोई भी परोपकार का आप काम कर सकते गिव एंड टेक के नियम को फॉलो कर सकते हैं रेकी फर्स्ट सीखने के बाद आपके अंदर एक विश्वास आ जाता है फिर उसके बाद हम रेकी सेकंड डिग्री की तरफ बढ़ते हैं
प्रतीक चिंहों की मदद से होता है इलाज
रेकी की सेकंड डिग्री में हमें सिंबल्स मिल जाते हैं जैसे ओम का प्रतीक चिन्ह है स्वास्तिक है हर धर्म के कोई ना कोई प्रतीक चिन्ह होते हैं हमारी रेखी के तीन बहुत शक्तिशाली प्रतीक चिन्ह है जैसे जादू आपके हाथ में आ जाता है आपके हाथ में एक जादुई छड़ी आ जाती है जो आपने किस्से कहानियों में सुनी थी कि परी की एक बैंड होती है उसे घुमाते ही वो काम ठीक हो जाता है या जिन जिन होते हैं सारे काम करते हैं यह प्रतीक चिन्ह उसी तरह हमारी मदद करते हैं हमारी हेल्प करते हैं और रेकी आपको नए-नए रास्ते दिखाती है आपके घर में हर बिगड़े हुए काम को बनाने का तो साथियों फर्स्ट और सेकंड डिग्री सीखने के बाद ना केवल आप अपना उपचार कर सकते हैं अपने परिवार वालों का उपचार कर सकते हैं बच्चों की पढ़ाई में हस्बैंड के रोजगार में घर की किसी भी दिक्कत में किसी काम की अड़चन में किसी भी किस्म की बाधाएं में आप रेकी को उपयोग कर सकते हैं तो देखिए रेकी एक आपका सबसे अच्छा फ्रेंड बनके कैसे वह भागता हुआ आता है और आपकी मदद करता है और आपके विश्वास को और बढ़ाता जाता है .