लड़की की शादी नहीं हो पा रही करें ये उपाय

 

यदि आपके घर में लड़कियों की शादी होने में देरी हो रही है या अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे हैं तो वास्तु के हिसाब से कुछ चीजों को चेक करेंगे और घर में कुछ एडिशन करेंगे तो मैरिज प्रपोजल्स आपके पास आएंगे और मटेरियलाइज भी होंगे, शादी जल्दी होगीसबसे पहले, अपने घर क साउथ वेस्ट है उसे भारी करना , कंपेरेटिव टू नॉर्थ ईस्ट। कई बार यह देखा गया है इमंबैलेंस ऑफ़ साउथवेस्ट के कारण भी आपके पास मैरिज के लायक जो प्रपोजल्स आने चाहिए वह नहीं आ पाते हैं। तो अपने साउथ वेस्ट को हैवी रखें।

South West में Yellow रंग के फूल ऱखें

दूसरा जिस कमरे में लड़की रहती है जो उसका बडरूम है , स्पेशली वहां पर तो साउथवेस्ट को जरूर हैवी रखें, और वहां पर कुछ और चीजें ऐड ऑन कर सकते हैं। साउथ वेस्ट में येलो कलर के फूलदान में YELLOW FLOWERS रखें। उससे अपॉर्चुनिटीज़ अट्रैक्ट होती हैं और आर्टिफिशियल फ्लावर के बजाय यदि रियल फ्लावर्स रखेंगे तो बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। अदरवाइज आर्टिफिशियल तो अवॉयड ही करने चाहिए. घर में अगर बोरिंग UNDERGROUD TANK साउथ ईस्ट में है तो भी इस प्रकार की परेशानियां आ सकती हैं, गरीब लड़की को Yellow Colour के कपड़े दान करें।

साउथ ईस्ट की तरफ यदि सर करके सोते हैं तो भी आपको ओपोरर्चुनिटीज

इस तरह की मिलने में अच्छी संभावना बन जाती है। पुखराज को आप सोने में और मूंगे के साथ चांदी में जड़वा के पहन सकते हैं। यह लेकिन आप किसी अपने एस्ट्रोलॉजर से पूछ के करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। रत्ती के हिसाब से वह आपको बता पाएंगे। बारामुखी रुद्राक्ष बहुत अच्छा फायदा करता है। यदि 12 मुखी रुद्राक्ष को आप चार्ज करके अपने गले में धारण करते हैं तो भी इससे आपकी अपॉर्चुनिटीज की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। थर्सडे के दिन किसी भी गरीब लड़की को येलो कलर कलर के कपड़े दान करें। इससे भी ओपोरर्चुनिटीज अच्छी मिलेंगी और आप अपने घर के साउथ वेस्ट में किसी न्यूली मैरिड कपल का फोटोग्राफ रख सकते हैं और मेहंदी या लाल रंग की कुछ चीजें रखने से फायदा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *