Haryana Politics में आजकल जबरदस्त सियासी पारा चढ़ा हुआ है, पर यह पारा देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों congress और bjp ने नहीं चढाया पर हरियाणा की दो क्षेत्रीय पार्टी चुनावी निशान चशमे को लेकर आपस में भिड़ गई हैं जी हां एक तरफ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) चशमे पर चुनाव लड़ती रही है पर अब इस राजनीतिक चुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ को छिनने के हरियाणा की एक ओर क्षेत्रीय पार्टी जननायक जनता पार्टी नेताओं ने जबरदस्त कवायद शुरू कर दिया है, पता चला है कि जननायक पार्टी नेताओं ने चुनाव आयोग पर इस बारे में संतोषजनक जवाब न देने का आरोप लगाया है और लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए अदालत जाने के संकेत दे डाले हैं। आपको बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की मृत्यु के बाद इन दोनों पार्टियों में बंटे परिवारों में कटुता और ज्यादा बढ़ गई है और इनके एकजुट होने की जो भी संभावनाएं थी वह ओमप्रकाश चौटाला की डेथ के बाद खत्म हो गई और चुनाव चिंह को पाने के लिए नई लड़ाई शुरू हो गई है। जहां एक तरफ जननायक पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार नहीं चल रहा वहीं लोकदल पार्टी के नेताओं ने भी तंज कसते हुए कह दिया कि ये वो लोग हैं नियमों की बात करते हैं पर मौका मिलते ही सत्ता लूट लेते हैं।
