वास्तु के हिसाब से Bedroom जीवन में लाए खुशहाली-तरक्की
आजकल के समय के हिसाब से अलग-अलग बेडरूम्स बच्चों के बड़ों के हमारे दादा-दादी के सबके अलग-अलग होने लगे हैं। तो एज ग्रुप के हिसाब से और हर दिशा में बैडरूम्स होते हैं। जरूरी तो नहीं है कि जो डायरेक्शंस बता दी जाती हैं वही डायरेक्शंस में आपकी सारी चीजें हो। तो बेडरूम्स हमारेकि सबके पर्सनल होने लगे हैं तो अलग-अलग दिशाओं में बैडरूम्स होते हैं। अपने फैमिली मेंबर्स को उनकी एज के हिसाब से यदि बेडरूम मिले तो बहुत अच्छा रहता है।
North में बच्चों का बेडरूम तो करियर बहुत अच्छा बनेगा
जो भी पढ़ने वाले बच्चे हैं पढ़ाई पूरी हो चुकी है और करियर न्यू ओपोरर्चुनिटीज और जॉब की तलाश में हैं उन बच्चों को यदि आप नॉर्थ का बैडरूम देते हैं तो करियर की ओपोरर्चुनिटीज उनके लिए आगे अच्छी खुलेंगी और जो बच्चे जॉब में सेटल हो चुके हैं उनको करियर हो गया जॉब मिल गई और चाहते हो कि उनका उनका कॉन्फिडेंस लेवल और जहां पे वह जॉब कर रहे हैं वहां पे सेटिस्फाइड रहें और मोटिवेशन के साथ काम करें विद फुल ऑफ कॉन्फिडेंस। तो ऐसे बच्चों को हमें बैडरूम देना चाहिए।
East दिशा में पढ़ने वाले बच्चों का बेडरूम Sun की Blessings
इसी प्रकार से जो पढ़ने वाले स्कूल गोइंग बच्चे हैं उनको आप घर के ईस्ट में बैडरूम देंगे। ईस्ट का जो डायरेक्शन है वो भगवान सूर्य का है। सन सूर्य देवता का है। तो वहां से सन की ब्लेसिंग्स मिलती है। जिससे बच्चों की इंटेलिजेंस बढ़ती है और उनके अंदर एक कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है पढ़ाई के प्रति।
घर की Responsibility उठाने वाला सदस्य South-West दिशा का बेडरूम
साउथवेस्ट डायरेक्शन हम घर के ज्यादातर हेड ऑफ दी फैमिली को देते हैं। हेड ऑफ द फैमिली कौन? जो घर की जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभा सके। उसके अंदर हेड ऑफ द फैमिली फादर भी हो सकते हैं। हेड ऑफ द फैमिली घर का बड़ा बेटा भी हो सकता है। तो ऐसा देखा गया है कि यदि छोटे बेटे को घर का साउथवेस्ट बेडरूम दे दिया जाए तो वास्तु के हिसाब से कई बारी जो सिचुएशनंस आती हैं छोटे बच्चे छोटे फैमिली मेंबर् जो भी होते हैं वो बड़े के ऊपर थोड़ा सा डोमिनेशन करते हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि साउथवेस्ट एरिया में जो भी जा रहा है वह फैमिली रिस्पांसिबिलिटीज को अच्छे से उठाए तो वो आप साउथवेस्ट एरिया दे सकते हैं। कॉन्फ्लिक्ट से बचने के लिए यह तो आपको ही डिसाइड करना है कि आपको किस बच्चेको साउथवेस्ट में देना है बेडरूम ताकि वो घर की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा सके।
इस दिशा में बेडरूम नींद आए अच्छी
जो घर का साउथ एरिया है बहुत काम करने के बाद जब इंसान थोड़ा सा आराम करना चाहता है। चैन की नींद सोना चाहता है। ऐसे में चूज़ करें घर के साउथ का बेडरूम। साउथ में जो भी सोएगा उसको बहुत पीसफुल नींद आती है। यह मैं अकॉर्डिंग टू सिचुएशन अकॉर्डिंग टू एज आप किस परिस्थिति में किस बच्चे को कौन सा बेडरूम दें?
बाहर JOB चाहते इस दिशा में सोना शुरू करें
घर का जो नॉर्थवेस्ट है, जो भी लोग अपने घर से बाहर जाना चाहते हैं, फॉरेन कंट्री में जाना चाहते हैं। जॉब चेंज चाहते हैं। चेंज ऑफ प्लेस, चेंज ऑफ जॉब में आप बच्चों को नॉर्थवेस्ट वाला बेडरूम दें। तो उनके बाहर जाने के, फॉरेन जाने के या कहीं दूसरी जगह जॉब के चांसेस बढ़ जाते हैं। और जिन बच्चों की लड़कियों की शादी नहीं हो रही होती है उनके लिए भी नॉर्थवेस्ट कॉर्नर अच्छा माना गया है बेडरूम के हिसाब से।
इस दिशा में सोना मतलब Business बढिया
घर का जो वेस्ट एरिया है, वेस्ट में आप दे सकते हैं। बिजनेस पर्संस को भी दे सकते हैं। जो लोग बिजनेस कर रहे हैं। बहुत अच्छा काम करेगा। और जो बच्चे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की भी तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी बहुत अच्छा वेस्ट एरिया काम करेगा जिसके अंदर आपको बहुत अच्छे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सफल होने के रास्ते दिखेंगे तो ये है कुछ बेडरूम्स की अच्छी डायरेक्शंस जो आप अपने बच्चों को दे सकते।