वास्तु के हिसाब से NORTH-EAST में क्या बनवाएं, क्या स्थापित करें जिससे महिलाएं बीमारी से बचें, बच्चे पढ़ने में होशियार
North East में पूजा रूम देता बहुत अच्छे फल
हमारे घर की नॉर्थईस्ट या नॉर्थ में डायरेक्शन है तो वह हमारे लिए बहुत शुभ
और फलदायक होती है और ऐसी बहुत चीजे हैं जो हमारे को और शुभ फल दे सकती हैं । पर यदि ऐसा नहीं है तब भी यहां स्थापित कईं चीजें बहुत अच्छी रहती हैं। यदि यहां पूजा रूम है तो वह बहुत अच्छे फल देता है। घर के जो बड़े लोग हैं और जो पूजा पाठ ध्यान साधना करते रहते हैं ,उन लोगों को भी यदि ये रूम बेडरूम दिया जाता है तो उनकी सेहत में भी अच्छा प्रभाव पड़ता है और उनके स्पिरिचुअलिटी डेवलपमेंट में भी अच्छा प्रभाव देखा जाता है।
बच्चों का कमरा इस दिशा में मतलब पढ़ाई-प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल
पढ़ने वाले बच्चों का स्टडी रूम है तो भी बहुत अच्छा माना जाता है। वास्तु के अनुसार यदि आप इस दिशा में उन बच्चों को कमरा देंगे जो पढ़ने वाले बच्चे हैं और जो किसी कंपीटिशन की तैयारी कर रहे हैं ये रूम उन बच्चों को सफलता दिलवाता है। हायर स्टडीज में जो बच्चे पढ़ने के लिए जा रहे हैं उनके लिए यहां पर अमथिस्ट क्रिस्टल बॉल लगा सकते हैं, पिरामिड रख सकते हैं इससे बच्चों को हायर एजुकेशन की तैयारी के लिए और एनर्जी मिलनी शुरू हो जाती है।नॉर्थईस्ट दिशा में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई में बहुत बढ़िया काम करते हैं।
नई नवेली दुल्हन का बेडरूम यहां ना हो
जिनकी अभी अभी शादी हुई है उन्हें इस दिशा में बेडरूम देने के लिए मना किया जाता है। कईं बार आगे चलकर चाइल्ड बर्थ में परेशानियां देखी जाती है।
इस दिशा में कुछ खास रंगों का ही प्रयोग करें
इसके बाद कईं तरह के रंगों का दिशाओं के हिसाब से प्रयोग वहां की पॉजिटिविटी को और बढाता है और हमें उसका भी ध्यान रखना चाहिए।
इस दिशा में सफेद, नीला पीला कलर ले सकते हैं, दीवारों पर गहरा रंगों से बचना चाहिए । जैसे लाल , नारंगा गहरे पिंक कलर से बचें । यह कलर इस दिशा के लिए एंटी माने जाते हैं और यहां की पाजीटिविटी खत्म कर देते हैं।
North -East में बाथरूम मतलब बहुत खराब
अब इस दिशा में क्या चीजें नहीं होनी चाहिए। नॉर्थ ईस्ट अगर वास्तु के हिसाब से ठीक है तो हमारी हेल्थ- वेल्थ और रिलेशनशिप सब ठीक रहता है पर यदि नॉर्थ ईस्ट में बाथरूम है , किचन है या स्टोर रूम है । तो देखा गया है यह तीनों चीजें बहुत एंटी वास्तु जाती क्योंकि इस दिशा में आपने जल तत्व की जगह अग्नि तत्व को स्थान दे दिया है। वो बिल्कुल हमारे एंटी हो जाता है और कहीं ना कहीं हमारे हेल्थ सेक्टर, रिलेशनशिप, करियर में , विकास में सभी में समस्याएं आनी शुरू हो जाती हैं।
घर की LADIES अकसर रहेंगी बीमार अगर किचन यहां
यह भी दिखा गया है कि जिन घरों में किचन नॉर्थ ईस्ट में होती है वहां ज्यादातर घर की लेडीज बीमार पड़ती हैं, तनाव में रहती हैं , मानसिक समस्याओं से जूझती रहती है। खाने में भी वो स्वाद नहीं देखा जाता है। घर में शांति नहीं होती है । अपनी किचन को जो सेटअप करें वो वास्तु के अनुरूप करें जितने भी आपके इलेक्ट्रिक गैजेट्स हैं वो आप अपने साउथ दीवार पर रखें वाटर को आप अपने नॉर्थ दीवार पर यदि ऐसा संभव नहीं है तो पानी का जग पानी , मटका नार्थ में जरूर रखें । जिससे आपका वाटर एलिमेंट आपका
काफी हद तक बैलेंस हो जाएगा। इसके साथ जो गैस यदि किसी पत्थर पर रखी है तो वह येलो कलर का होगा तो अच्छा होगा। वैसे यहां जेसलमेर स्टोन रखना बहुत अच्छा माना जाता है। इससे काफी हद तक नेटिविटी खत्म होती है। किचन का साउथ एरिया हैवी करें और नॉर्थ एरिया को हल्का रखें। मेटलिक चीजें किचन क नॉर्थ वेस्ट में ही रखें। इस प्रकार हम वास्तु के अनुरूप किचन को इस प्रकार की सेटिंग दे देते हैं तो काफी हद फायदेमंद रहता है।
बाथरूम में शीशे NORTH की दीवार पर ही हों
टॉयलेट के अंदर बड़ें शीशे ना लगवाएं और लगवाएं तो नॉर्थ दीवार पर ही लगाएं। कोशिश करें कि आप अपनी किचन और बाथरूम के दरवाजे बंद करके रखें। एक अपने कांच की प्याली में सेंधा नमक जरूर आप रखें, यह नेगेटिव एनर्जी को काट देता है। एसेंशियल ऑयल्स में पीपरमेट और
लेवेंडर ऑयल को यहां जलाया जा सकता है। इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए । कोई भी भारी चीज यहां नहीं होनी चाहिए मतलब नॉर्थईस्ट कॉर्नर को हमेशा कलस्टर फ्री रखना चाहिए । यह तभी अपने बहुत अच्छे रिजल्ट देता है।
तो इस प्रकार से कुछ छोटे-छोटे चेंज से नॉर्थईस्ट की डायरेक्शन को और ज्यादा प्रभावकारी बनाया जा सकता है।