सपनों की दुनिया है पर इस जगह जाना मना है-छुपा खतरा
मुंबई जिस कहते हैं सपनों की दुनिया, और इस सपनों के शहर मुंबई में कभी रात नहीं होती. लोग दिन-रात सड़कों पर घूमते दिखते हैं. यहां पर हजारों लोग काम की तलाश में तो पहुंचते ही हैं पर यहां पहुचकर सिनेमा के पर्दे पर चमकने, हीरों-हीरोइन बनने का सपना भी बहुत से यंगस्टर्स का होता है, मगर इस शहर की कईं जगह ऐसी हैं जो डराती है, शहर की खूबसूरती को कम करती है, और उन्हीं जहगों में से एक है यही मुंबई में मौजूद एक डरावनी चॉल । एक ऐसी जगह ,जहां जाने की बात सुनकर ही यहां रहने वाले लोगों की सांसे थम जाती हैं और वो बुरी तरह से डर जाते है. सबसे ज्यादा हैरान करती है यह बात कि चहल-पहल वाली जगह के बीच क्या कोई भूत हो सकता है जो इस जगह को डरावना बनाता है , ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता.
आपको बता दें इस डरावनी चाल की कहानी शुरू होती है आज से 39 साल पहले । .डिसूजा चॉल मुंबई के बीचो बीच में मौजूद है और इस चॉल के भूतिया बनने की पीछे कहानी यही मानी जाती है कि यहां सालों पहले इस चॉल में ही रहने वाली एक औरत चॉल के पास बने कुएं में रात के समय पानी भरने गई थी और , अचानक कुएं में गिर जाने से उसकी मौत हो गई., राज का समय था शायद किसी को पता भी नहीं चला होगा कि कोई औरत कुएं में गिर गई है और तब से अब तक कहा जाता है कि उसी औरत की आत्मा इस चॉल और इसके आसपास भटकती रहती है. कई लोग यह भी कहते हैं कि उन्होंने उस औरत को देखा और रात में उन्हें किसी के पास से किसी के गुज़रने का अहसास भी होता है. पर आज तक इस भूतनी ने किसी का नुकसान नहीं किया है और ना ही किसी को चोट पहुंचाई है.
वैसे आपको बता दें कि मुंबई में सिर्फ डिसूजा चॉल ही एक ऐसी जगह नहीं है, जिसे हॉरर जगहों की सूची में गिना जाता है. इसके अलावा वसई फोर्ट, निकाह मिल, टावर ऑफ साइलेंस, पूनम चेम्बर्स और अरे मिल्क कॉलोनी जैसी जगहें भी शामिल है. वैसे तो यह सब बातें आस पास के लोगो के बताई गई बातों और किस्सों पर है आधारित हैं और इसमें कितना सच कितना झूट यह वही बता या महसूस कर सकता है जिसने असलियत में भूत देखा हो
