सिर्फ एक गोली का कमाल शरीर बन जाएगा Young -Fit
Ageing Process Slow करेगी यह चमत्कारिक Drug
T cells यानी White Cells की सफलतापूर्वक reprogramming की गई
अगर बाजारों में जल्दी ही आपको एक ऐसी गोली मिलनी शुरू हो जाए, जिसको खाते ही आपके शरीर का ढीलपन खत्म हो शुरू हो जाए, चेहरे और शरीर की झुर्रियां खत्म होने लगे, शरीर में जवानों जैसी ताकत आने लगे मतलब अगर आर जवानी की तरफ लौटना शुरू कर दें तो कोई आश्चर्य करने की बात नहीं होगी।
एक नई रिसर्च में वैज्ञानिकों ने शरीर को स्वस्थ रखने, बीमारियों से लड़ने के लिए मौजूद T cells यानी white cells की सफलतापूर्वक reprograming कर ली है जिससे वह शरीर में एजिंग प्रोसेस को धीमा कर सकेगी।
वैज्ञानिकों ने चूहों पर सफल परीक्षण किया
न्यूयार्क में मौजूद Cold Spring Harbor Laboratory में वैज्ञानिकों ने चूहों पर एक सफल परीक्षण किया , इसमें देखा गया कि CAR (chimeric antigen receptor नामक दवा ,चूहों में T cells को इस तरह से डिजाइन कर देती है कि , वो बूढा होने की जिम्मेदार शरीर मे मौजूद senescent cells पर अटैक कर उसे नष्ट कर देती है ,
उम्र के साथ बढ़ती Obesity और Diabetes का भी निदान
वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि इस परिक्षण में यह भी देखा गया कि मोटापा और diabetes जैसी बीमारियां जो बढ़ती उम्र के साथ शरीर को लग जाती हैं , उससे भी बचाव होता है। इसमें यह भी पाया गया कि जब ये दवा यंग चूहों को दी गई तो उनमें एजिंग का प्रोसेस कम हो गया । जबकि बूढ़े हो चुके चूहों को इसने rejuvenate करने में मदद की। जैसे की इन चूहों का मोटापा कम हो गया, शरीर में metabolism glucose tolerance की क्षमता बढ़ गई। उनके शरीर में तेजी और फुर्ती देखी गई। सबसे अहम बात ये थी कि इस दवा से शरीर के किसी tissue सको नुकसान नहीं पहुंचा साथ ही शरीर में किसी तरह की toxicity देखने को नहीं मिली।
सिर्फ एक डो़ज जिंदगीभर के लिए शरीर पर काम करेगी
वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसी दवाएं बाजारों में हैं जो एजिंग को रोकने में मदद करती हैं लेकिन उनका बार बार सेवन करना पड़ता है , पर इस नई दवा की सिर्फ एक डो़ज जिंदगीभर के लिए शरीर पर काम करेगी ,और ना केवल एजिंग प्रोसेस कम करेगी बलि्क शरीर को कई बीमारियों से भी बचा कर रखेगी।
यह तकनीक कई तरह के कैंसर का इलाज करने में कामयाब
इससे पहले इस दवा के जरिए अपनाई गई तकनीक को कई तरह के कैंसर का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है , पर हाल ही में की गई इस खोज ने इस दवा को यंग होने के लिए एक चमत्कारी दवा बना दिया है।