घर के बाहर कोई बड़ा पेड़, बिजली का खंभा-कैसे करें वास्तु दोष दूर
वास्तु के साथ-साथ कई हमारे घर में शुभ कार्य , शुभ मंगल चीजें होती हैं उनके बारे में भी ध्यान रखना होता है। स्वास्तिक हम सभी अपने घरों में मनाते हैं पर इस पूजनीय चिन्ह स्वास्तिक का प्रयोग अलग-अलग तरीके से कैसे कर सकते हैं , करना चाहिए, यह कम ही लोग जानते हैं। तो यदि आपको लगता है आपके घर में वास्तु दोष है एंट्रेंस पर और सामने ही आपके कोई बहुत बड़ा सा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है या बिजली का खंभा है या बहुत बड़ा पेड़ लगा है , क्योंकि यब बहुत कांमन समस्या है क्योंकि कोई भी बड़ा पेड़ आजकल काट नहीं पाते हैं तो ऐसे में वास्तु दोष दूर करने के लिए अपने घर के दोनों तरफ स्वास्तिक, बनाएं रोली से, रोली से आप बनाएंगे जो आपका वास्तु निवारण होगा उस रेमेडी है एक तरह से यदि आपके घर के गेट के एंट्रेंस में किसी भी प्रकार का कोई दोष है तो वह आपका दूर होगा
घर में पैसा नहीं टिकता क्या करें
घर में धन संपन्नता कम है, लगता है कि आपके पास आता कम है लेकिन खर्चा ज्यादा होता है या पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं है आपके कैश फ्लो घर में स्टेबल रहें तो आप दालचीनी में दालचीनी को हल्का सा गीला करके, अपनी जहां पर आप पैसे रखते हैं या तिजोरी में वहां पर मां लक्ष्मी का आवाहन करते हुए आप स्वास्तिक बनाएं क्योंकि स्वास्तिक में गणेश जी का प्रतीक माना गया है आप स्वास्तिक बनाएं तिजोरी पर तो आपको बहुत अच्छे आपके घर में पैसे की बरकत होने लगेगी।
बिजनेस नहीं चल रहा, दुकान ठप चिंता मत करें इसे अजमाएं
यदि आपको लगता है कि आपके घर की शॉप चलती नहीं है या काम आपका स्लो हो गया है तो अपने शॉप के ईशान कोण में सूखी हल्दी यानी ड्राई हल्दी से ही आपने स्वास्तिक बनाना है लगातार कुछ दिन तक करना है और कोशिश करें इसको आप स्टार्ट करें अर्ली मॉर्निंग जब भी आप अपनी शॉप खोलते हैं सबसे पहला काम नमन करते हुए आवाहन करते हुए सारे ब्लॉकेजेस को रिलीज करने के लिए कि जो भी आपके रुके हुए काम है वह खुल जाए आप सूखी हल्दी से स्वास्तिक बना सकते हैं और आपके यदि बिजनेस में घाटा हो रहा है तो भी आप गेरू का स्वास्तिक बना सकते हैं उसको भी बहुत शुभ माना गया है यह दो तीन चीजें हैं जो आपके शुभ कार्यों में हमारे को स्वास्तिक बहुत अच्छा रिजल्ट देता है।
बच्चों की शादी नहीं हो रही, करें ये उपाय
यदि घर में कोई मैरिजेबल बच्चा है और उसकी शादी नहीं हो रही है तो ऐसे में आप जहां पे बच्चा सोता है वहां पर भी स्वास्तिक बना सकते हैं या फिर अपने घर के एंट्रेंस पर लगातार 43 दिनों तक बच्चे की शादी की इंटेंशन के साथ हल्दी का स्वास्तिक बनाएं और अर्ली मॉर्निंग बनाएंगे तो हो सकता है आपको जल्दी ही सूटेबल मैच मिल जाए इस प्रकार से आप अलग-अलग तरीके से स्वास्तिक का प्रयोग कर सकते हैं । यदि आप चाहते हैं नेम फेम पाना, इसके लिए कॉपर के लोटे में स्वास्तिक बना के उस पर आप हल्दी का या रोली का कुमकुम बनाके सूर्य भगवान को जल दें तो उसमें भी आपको आपके करियर में सफलता और फेम मिलने से की अच्छे चांसेस होते हैं ।