Monkey Man को इंतजार , कब सरकार उनकी मदद को आगे आती है
बेंगलुरु से करीब 200 किलोमीटर दूर मौजूद है चित्रदुर्ग किला और इस पुराने ऐतिहासिक किले की बहुत सी विशेषताओं में से एक है, यहां मौजूद monkey man , जी हां देश तो क्या विदेशों में भी 34 साल के ज्योति राज को ‘monkey man , यानी अतुल्य बंदर आदमी’ के नाम से जाना जाता है। और इसके पीछे की वजह है कि ये monkey man बड़ी से बड़ी दीवार हो या कोई चट्टान मात्र 5-6 सैकेंड़ में उसपर चढ़ जाते हैं और लगता है कि कोई बंदर बड़ी फुर्ती से पलक झपकते ही उपर चढ़ गया।
15 सालों से Monkey Man चित्रदुर्ग किला किले की दीवार पर चढ़ रहा
पिछले 15 सालों से राज यानी monkey man इस किले की दीवारों पर चढ़कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और हर किसी से कहते हैं कि बंगलूरू आएं तो उनसे मिलने उनके करतब देखने इस किले जरूर आएं। हमारा जब बेगलूर जाना हुआ तो हमें भी monkey man से मिलने का मौका मिला और उन्होंने बातचीत में यही कहा कि वो यही चाहते हैं कि उनकी कला को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और सीखें। हमारे सामने ही राज ने किले की एक बड़ी उंची, सपाट दीवार मात्र छह सैंकेंड़ में चढ ली , जो हमारे लिए आश्चर्य तो था ही, अभी तक monkey man के बारे में सुना ही था पर अब अपनी आंखों से उनका करतब देख भी लिया।
दीवार पर चढ़ने के साथ, बंदरों की नकल भी करते हैं
वैसे monkey man यानी राज के करतब देखने हर दिन यहां चित्रदुर्ग किले में सैकड़ों लोग पहुंचते भी हैं और राज दीवार पर चढ़ने के अपने कौशल के साथ, बंदरों की नकल करके, उनकी तरह चीखने, उल्टा लटकने के करतब करके लोगों को खुश कर देते हैं यहां आने वाला हर आदमी उनसे प्रभावित होकर ही जाता है।
बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए Monkey Man बनवाना चाहते एक कृत्रिम दीवार- 50 लाख की जरूरत
आपको बता दें कि आजकल monkey man बच्चों -बड़ों को को मुफ़्त में दीवार पर चढ़ने की चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं और उन्हें ओलंपिक के लिए तैयार करना चाहते हैं। इसके लिए राज यानी monkey man को एक कृत्रिम दीवार की जरूरत है, जिसकी कीमत कम से कम 50 लाख रुपये है और monkey man चित्रदुर्ग में इसी पैसे को जुटाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं उन्होंने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। राज ने हमें बताया कि वह सिर्फ सरकार से जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर देने की कह रहे हैं जहां वह कृत्रिम दीवार का निर्माण करा सकें। अपनी तरफ से राज बहुत से युवाओं ट्रेनिग दे चुके हैं और दे रहे हैं और उनके सीखे छात्र बहुत सी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और जीत कर राज का सिर भी उंचा किया है। उनके सिखाए लोग कईं सशस्त्र बलों में शामिल भी हो गए हैं। खुद monkey man यानी राज भी पाँच राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाँच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। और उनका सफर आगे ही बढ़ता जा रहा है बस उन्हें इंतजार है सरकार की मदद का।