नए साल यानी 2026 में नया Mobile लेना सोच रहे तो कौन सा नंबर रहेगा भाग्यशाली

यदि 2026 में आप अपना मोबाइल लेने के लिए सोच रहे हैं, नया नंबर बच्चों को दिलाने के लिए सोच रहे हैं। अपने बिजनेस के लिए या अपने किसी भी पर्पस के लिए नया नंबर लेना चाहते हैं आप 2026 में। तो 2026 हमारा रिप्रेजेंट कर रहा है यूनिवर्सल ईयर वन को। तो यह सन की प्रधानता लिए प्लनेट को ये हमारा वर्ष है जो आने वाला 2026 है।
यदि Date OF Birth 1 है तो कौन सा नंबर देगा फायदा

हम जानेंगे यदि आपका जन्म किसी भी month के एक , 10 और 19 या 28 डेट्स में हुआ है, जिसका टोटल एक ही निकलता है तो आपको कौन सा मोबाइल नंबर का टोटल लेना चाहिए जो आपको फायदा करे आगे जीवन में। क्योंकि देखिए रोज-रोज़ तो मोबाइल नंबर नहीं लेते हैं। नया मोबाइल नंबर नहीं लिया जाता है। एक बार मोबाइल लिया जाता है जब सब जगह सर्कुलेट हो जाता है तो उसको चेंज करना थोड़ा सा मुश्किल ही होता है। यहां आप रिप्रेजेंट कर रहे हैं नंबर वन को। आपको अपना नया नंबर लेना है तो हम पूरी टोटल 10 डिजिट्स को यदि टोटल करेंगे तो उनका टोटल आना चाहिए या तो नंबर वन पर या नंबर फाइव पे या नंबर सिक्स पे। ये तीनों ही नंबर आपको शुभ फल देने वाले होंगे। अभी मैं आपसे बीच के कॉम्बिनेशंस की बात नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ टोटल नंबर की बात कर रही हूं कि आपको कौन सा टोटल नंबर मोबाइल का सूट करेगा। तो यह आपके लिए बहुत अच्छे होंगे 156 नंबर्स। कोशिश करें 156 में जो नंबर आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में मिसिंग हो वो नंबर प्रेफर करें तो वह आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। प्लस कुछ आपको गाइड कर रही हूं।
Profession को ध्यान में रखते हुए Mobile Number लें

आपके प्रोफेशन के हिसाब से आपको कौन सा नंबर ज्यादा बेहतर सूट करेगा वह आप स्वयं डिसाइड करें। अपने बच्चे के करियर के हिसाब से, अपने बिजनेस के हिसाब से, अपने फैमिली रिलेशनशिप के हिसाब से आप उस नंबर को डिसाइड कर सकते हैं। तो नंबर वन उन लोगों को लेना चाहिए जो सेल्फ स्टार्टर है। जिनका अपना सेल्फ बिज़नेस है। स्टार्टर नया कोई ग्रुप ज्यावइन कर रहे हैं। बिज़नेस में जा रहे हैं। जिनको गवर्नमेंट हेल्प चाहिए। गवर्नमेंट रिलेटेड से रिलेशन में उनका कुछ काम ज्यादा पड़ता रहता है। ऐसे लोगों को नए-नए वर्क या प्रोजेक्ट्स जो लोग करते रहते हैं, ऐसे लोगों को यदि वह टोटल नंबर वन लेंगे फोन का तो वो उनको नेम, फेम और उनके कार्य सिद्धि में उनको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।
Communication के काम से जुडे़ हैं तो ये Mobile नंबर बेहतर

यदि आपका कम्युनिकेशन स्किल ऐसा काम है जिसमें आपको कम्युनिकेशन और पॉपुलैरिटी चाहिए तो आपको सूट करेगा नंबर फाइव। पूरे 10 डिजिट्स को टोटल करेंगे तो नंबर फाइव आपके लिए बहुत ही फेवरेबल होगा। यह उन लोगों के लिए जो फाइनेंस में काम कर रहे हैं। फाइनेंस प्रोफेशनल्स को बहुत अच्छा काम करेगा। राइटर, पोएट्स, आपके टूर एंड ट्रेवल वालों लोगों को नंबर फाइव बहुत अच्छा सूटेबल रहता है। यदि आपका यह नंबर होगा तो आपको अपने बिजनेस में अपने करियर में ग्रोथ अच्छी मिलेगी। और यदि आप किसी भी प्रकार की हॉस्पिटिलिटी से संबंधित हॉस्पिटिटी से संबंधित आपके काम है लग्जरी फैशन डिजाइनर हैं, इंटीरियर डेकोरेटर हैं। ऐसे लोगों के लिए नंबर सिक्स फेवरेबल होता है। तो यदि आप अपने प्रोफेशन के हिसाब से टोटल जानना चाहते हैं अपनी डेट ऑफ़ बर्थ के हिसाब से 2026 में आप यदि ले रहे हैं नया फोन तो आप कोशिश करें 156 उसका टोटल हो।
