Reiki hands. Reiki treatment. Alternative healing. Alternative healthcare concept. Vector illustration.

REIKI से कैसे दूर कर सकते हैं श्राप या बद्दुआ का असर

आज बात करते हैं एक ऐसे सच की जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन उसकी वजह से आपके जीवन में बहुत सी परेशानी आ सकती है। बद्दुआ या श्राप । अगर किसी को किसी ने कोई बद्दुआ दी है चाहे वह इस जन्म में हो चाहे वह पिछले जन्म में तो वह श्राप वर्तमान में कोई
ना कोई कठिनाई खड़ी कर सकता है। बच्चों को दिक्कत आ सकती है। आपके घर परिवार में कोई भी बड़ी समस्या आ सकती है। श्राप- बद्दुआ के बारे में जैसा कि सब जानते हैं कि भगवान राम के पिता दशरथ जी को भी श्राप मिला था । उनके तीर से मरे एक बेटे के बूढ़े मां-बाप ने दशरथ को श्राप दिया था कि जिस तरह वो अपने अपने बेटे के वियोग में अपने प्राण त्याग रहे हैं। आने वाले टाइम समय में दशरथ भी अपने बेटे के वियोग में प्राण त्यागेंगे। और राम को बनवास हुआ और इसके वियोग में दशरथ के प्राण चले गए थे।

Distance Reiki से भी खत्म कर सकते हैं श्राप का असर

वैसे ही हमारे वर्तमान में भी हमे जाने अनजाने किसी का दिल दुखा देते हैं, किसी को इतना परेशान कर देते हैं कि बगले में बद्दुआ मिल जाती है या कोई श्राप। जिसके कारण दिक्कत – परेशानी आनी शुरू हो जाती हैं। होती है। लेकिन रेकी सीखने वालों के पास रेकी एक ऐसी विद्या
है, एक ऐसी प्रतीक चिन्ह है जिन्हें डालने के बाद उस श्राप के असर को कम करा जा सकता है और धीरे-धीरे खत्म किया जा सकता है। रेकी शक्ति कितनी अच्छी एनर्जी है। वो हर जगह काम करती है। जैसा कि आपको पता है वो डिस्टेंस में काम करती है और शायद वर्ड की
नंबर वन टेक्निक है जो दूर बैठ के इलाज करती है।

पिछले जन्म की बद्दआएं भी कईं बार परेशान करती हैं

 

जब हमको पता लगता है कि श्राप या बद्दुआओं के कारण हमारी रेकी काम नहीं कर रही। हमारे पेशेंट क्लाइंट के काम ठीक नहीं हो पा रहे तो हम रेकी का विशेष प्रतीक चिन्ह डालते हैं और उसको रेकी भेजते हैं। तो बहुत फर्कपड़ता है। इसका एक एग्जांपल देती हूं , हमारी एक क्लाइंट थी उसको कंसीविंग नहीं होती थी। उसके बहुत जल्दीअबोर्ट हो जाते थे। वो बड़ी परेशान थी क्योंकि हम लोग पास्ट लाइफ रिग्रेशन भी करवाते हैं। मैं उसको जब पास्ट लाइफ रिग्रेशन में लेके गई और जब मैंने उसे पूछा क्योंकि पास्ट लाइफ रिग्रेशन वाले खुद अपना बताते हैं कि वो पिछले जन्म में क्या गलती करके आए हैं जो वर्तमान में दिक्कत आ रही है। तो जब वो अपने पिछले जन्म में गई तो उसने देखा कि घर की सफाई
करते हुए उसने एक घोंसले से चिड़िया के बच्चों को नीचे गिरा दिया था और उसके बच्चे नीचे गिर के मर गए थे और चिड़िया ने जो एक जीव भी थी , उसने मन से आत्मा से मेरी क्लाइंट को श्राप दे रखा था कि उसे भी अपने बच्चों का वियोग सहना पड़ेगा। तो वर्तमान में जब भी वो कंसीव करती थी उसके एबोर्शन हो जाते थे और वो बहुत परेशान थी। उसने बहुत
इलाज करवाए। लेकिन जब हमने उसको पास में ले गए हमने उसकी रेमेडीज करवाई उसको उसको छोटे-मोटे उपाय बताए उसने वो किए और एक साल बाद वो फिर से कंसीव हो के बहुत सुंदर बच्चे का जन्म दिया।

पशु-पक्षी को भी परेशान ना करें उनकी बद्दुआएं भी परेशान कर सकती हैं

यह मत सोचिए कि इंसानों की श्राप या बद्दुआ ही परेशान करती हैं बहुत बार अगर आप जानवरों को पक्षियों को दुखी करते हो तो वो भी गलत है। वो कहीं ना कहीं लगती है और हमारे वर्तमान में वो बहुत
उग्र रूप धारण कर लेती है। उसके उपाय बहुत कम लोगों को पता है। पंडित लोग भी शायद नहीं बता पाते। लेकिन हम लोग रेकी से जब
पता करते हैं कि इस कारण से इनको दिक्कत है तो हम रेकी की शक्ति द्वारा रेकी ऊर्जा द्वारा प्रतिक चिन्ह द्वारा उसका इलाज करते हैं और जिससे बहुत अच्छे रिजल्ट आते हैं। रेकी सीखने के बाद कर्मा, ग्रह , पितृ दोष वास्तु दोष , नजर , श्राप बद्दुआ की भी रेकी हीलिंग कर सकते हैं और घर बैठे ही अपनी सारी समस्याओं को धीरे-धीरे ठीक कर सकते हैं। पर इसके लिए बहुत पेशेंस और संयम के साथ कार्य करना पड़ता है। क्योंकि रेकी
शक्ति कोई जादू नहीं है। एक छोटी सी क्रिया है जो लगातार अभ्यास के बाद धीरे-धीरे काम करती है। यूनिवर्सल से आपका संपर्क बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *