Privacy Policy

Privacy policy

आपकी गोपनीयता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आईऑफ़ट्रूथ यहाँ स्थित है:

एफ नं. 4167 सेक्टर बी पीकेट 5/6 वसंत कुंज रोड
वसंत कुंज नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली, भारत
पिन/ज़िप-110070

आईऑफ़ट्रूथ वेबसाइट सर्विसेज़ की नीति है कि हम अपनी वेबसाइट संचालित करते समय एकत्र की जाने वाली किसी भी जानकारी के संबंध में आपकी गोपनीयता का सम्मान करें। यह गोपनीयता नीति https://eyeoftruthdel.com/ पर लागू होती है। हम आपके द्वारा दी गयी जानकारी का सम्मान करते है और उसे गोपनीय रखने और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वेबसाइट विज़िटर

अधिकांश वेबसाइट की तरह ही हम भी उस तरह की गैर-व्यक्तिगत पहचान वाली जानकारी एकत्र करती है जो वेब ब्राउज़र और सर्वर आमतौर पर उपलब्ध कराते हैं, जैसे कि ब्राउज़र का प्रकार, भाषा वरीयता, संदर्भित साइट और प्रत्येक विज़िटर अनुरोध की तिथि और समय।

सुरक्षा

आपके द्वारा दी गयी जानकारी हमारी लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उसकी सुरक्षा भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन याद रहे हम किसी भी तरह की जानकारी को अपने सिस्टम में स्टोर कर के नहीं रखते है।

बाहरी साइटों के लिए लिंक

हमारी वेबसाइट में बाहरी वेबसाइट के लिंक हो सकते हैं जो हमारे द्वारा संचालित नहीं है और न ही हमारा उन पर कोई नियत्रण है। अगर आप तीसरे पक्ष की वेबसाइट में जाते हैं तो हम आपको सलाह देते हैं की आप उन वेबसाइट पर जानकारी देते समय अपनी गोपनीयता नीति और नियम और शर्तों की समीक्षा करें।