Sanju Samson Net Worth
संजू सेमसन इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी है जिन्होंने अपना इंटरनेशनल करियर 2015 में शुरू किया था।
संजू सेमसन ने अभी तक इंडिया के लिए 16 ODI मैच और 27 T20I मैच खेले हैं।
16 ODI मैच में संजू सेमसन ने 510 रन बनाये है जिसमे उनकी औसत 56.66 की रही जिसमे 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
अपने 27 T20I मैच में संजू सेमसन ने 444 रन बनाये है जिसमे उनकी औसत 21.14 की रही जिसमे 2 अर्धशतक शामिल है।
संजू सेमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी है।
संजू सेमसन की नेट वर्थ 75 करोड़ रूपए है।