Story By- SINDHU GUPTA
सफलात Name -Fame मिलेगा, यदि घर का द्वार इस दिशा में कैसे करें और enhance
घर की Direction साउथ एंड साउथ ईस्ट में है तो कितना अच्छा
घर के द्वार के वास्तु की श्रंखला में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर डायरेक्शन साउथ एंड साउथईस्ट में है तो हमें किस तरह से उसे ठीक करना चाहिए । साउथ और साउथ ईस्ट का जो हम एलिमेंट मानते हैं वह है फायर , साउथ और साउथ ईस्ट की यदि आपकी मेन एंट्रेंस है तो समझिए की आग हमे एनर्जी देती है, हमारे को साहस देती है कॉन्फिडेंस देती है और एक तरह से हमारे को नेम एंड फेम भी देती है ।
ज्यादा सफलता मिले वास्तु अपनाइए
आपको सफलता नेम और फेम मिल रहा है और यदि मिल भी रहा है तो आप वास्तु के हिसाब से अपने घर को और एनराइज कर सकते हैं चार्ज कर सकते हैं इससे आपको और ज्यादा सफलता मिलेगी। यदि आपका मेन गेट एंट्रेंस आपकी साउथ साउथ ईस्ट में पड़ रही है तो अपने धर्म के हिसाब से आप कोई भी अपने भगवान की फोटो लगा सकते हैं ।
पंचमुखी हनु मान जी Entrance में लगाना फायदेमंद
हनुमान जी हाथ जोड़े हुए हनुमान जी पंचमुखी हनुमान जी एंट्रेंस साउथ और साउथ ईस्ट में
बहुत अच्छे माने जाते हैं। लेकिन फोटो आगे और पीछे हमें लगानी चाहिए जो भी हम भगवान की फोटो लगा रहे हैं तो पंचमुखी हाथ में गद्दा नीचे की
तरफ लिए हुए जो गद्दा उठाए हुए और पर्वत उठाए हुए होते हैं वो एंट्रेंस पर नहीं
लगाए जाते हैं ।
Office में इन बातों का ध्यान रखें
यही चीज आप अपने ऑफिस के द्वार पर कर सकते हैं। यदि आपकी दिशा साउथ और साउथ ईस्ट है तो ऑफिस का जो मेन गेट बनवाए उसको एक तो भारी बनाएं मेटल एंड वुड का कॉमिनेशन बनाएं और
उसको जो शेप दे थोड़ी सी अगर आप ट्रायंगल शेप दे सकते हैं और गेट आपका हाइट लिए होना चाहिए हमेशा ये चेक करें कि आपका साउथ एरिया है उसकी हाइट अच्छी होनी चाहिए और हैवी होना चाहिए तो इस प्रकार से आपको साउथ के बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे
लाल , गुलाबी रंग देगा और सफलता और Energy
साउथ में आप मां काली की भी तस्वीर लगा सकते हैं साउथ ईस्ट में मां दुर्गा की तस्वीर लगा सकते हैं जो हमारे को बहुत अच्छे रिजल्ट देती है अगर आपको नेम फेम चाहिए तो ऑफिस में या घर के ही ड्राइंग रूम में साउथ में या साउथ ईस्ट में रेड फ्रेम में अपनी आप पिक्चर लगा सकते हैं जो आपको बहुत अच्छी एनर्जी देगी इस प्रकार से आप अपनी मेन एंट्रेंस को एनहांस कर सकते हैं वहां पर आप रेड कलर की वंदनवार लगा सकते हैं । लाल रंग की चिडियाएं उडती हुई लगा सकते हैं। आप अपने साउथ को एनराइज करने के लिए रेड- ऑरेंज स्टोन ले सकते हैं । वाइट वॉश में जो कलर लेने चाहिए वो आप लाल, गुलाबी या आरेंज ले सकते हैं। ये रंग साउथ की एनर्जी को और एनहांस करते हैं वाटर एलिमेंट के यदि कलर्स आप ना ले तो आपके लिए बहुत अच्छा है यदि आपका साउथ बैलेंस है तो आपको नेम फेम मिलेगा।
नींद अच्छी आती है रिश्तों में गरमाहट रहती है।
लेकिन इससे आपको तनाव कम रहेगा साथ ही साथ आपको नींद अच्छी आएगी और आपके जो रिलेशनशिप में होगी उसमें बहुत ही जोश होगा गर्माहट होगी ।
पाकुआ मिरर ने गेटिव एनर्जी को वापस रिफ्लेक्ट करता है
यहा आपको पाकुआ मिरर के बारे में जानकारी दे रही हूं जो घर के वास्तु दोष दूर करने में बहुत फायदेमंद रहता है। जो नेगेटिव एनर्जी को रोकने का काम करता है इसलिए यदि यदि आपका घर का मेन गेट टी पॉइंट पर है या उसके सामने आपके कोई ऐसी चीज है मंदिर है स्कूल है या कोई आसपास के ही माहौल में ऐसा कोई एनवायरमेंट है जहां से आपको लगता है कि नेगेटिव एनर्जी आ रही है तो आप पकवा मिरर को लगा सकते हैं पकवा मिरर क्या होता है यह हमारे नेगेटिव एनर्जी को वापस रिफ्लेक्ट करता है और पॉजिटिव एनर्जी के लिए रास्ता बनाता है ।
वास्तु दोष दूर करने के लिए दिशा ज्ञान जरूरी, सलाह भी लें
लेकिन फिर भी हमेशा वास्तु करने से पहले आप कंसल्ट जरूर करें , दिशाओं को अच्छे से कंपस से चैक करके ही वास्तु के अनुरूप चीजें लगाएं।