Author – Sindhu Gupta
Relationship ठीक नहीं रहती ?
वास्तुशास्त्र के हिसाब से साउथ वेस्ट एंट्री को अच्छा नहीं मानते हैं , वास्तु की तरफ इंसान का तभी दिमाग जाता है जब घर बदलने के बाद अचानक कईं नगेटिव चीजें होने लगती हैं।अगर बदले हुए मकान की दिशा साउथ वेस्ट डायरेक्शन में है और आपको उस मकान में आते ही लगने लगा है कि कि आपके रिलेशनशिप में इश्यूज आ रहे हैं, बीमारियों पर ज्यादा
खर्च होना शुरू हो गया, यह देखा गया है कि साउथ वेस्ट घर में घरों में जिनकी एंट्री होती है कॉम्प्लिकेशंस में रहते हैं ।
Entry बदल नहीं सकते लेकिन वास्तु Remedies हैं
कईं रिसर्च में देखा गया है कि साउथ वेस्ट घर की एंट्रेंस है और यदि कोई रेमेडियल पार्ट या वास्तु नहीं हुआ है साथ ही घर के अंदर का वास्तु भी खराब है तो ऐसे में साउथ वेस्ट एंट्री काफी इफेक्ट देती है वह आपकी ग्रोथ में करियर में रिलेशनशिप में आपको हर एक तरीके से परेशान करती है। अब घर तो ले लिया साउथ वेस्ट एंट्री बदल तो नहीं सकते लेकिन हां हम उसको कुछ रेमेडियल पार्ट करके उसके जो साइड इफेक्ट्स है उनको कम कर सकते हैं और सबसे बड़ी चीज यदि इंटरनल वास्तु सही है तो आपकी एंट्री साउथ वेस्ट है भी तो उससे कोई खास इतना फर्क नहीं पड़ेगा उस एंट्री को आप थोड़ा सा एनराइज करें और चार्ज करके रखेंगे तो देखेंगे कि ऐसे घरों में भी आपको ज्यादा परेशानियां नहीं मिलेगी।
Gate भारी होना चाहिए और काला रंग कतई ना हो
एंट्रेंस साउथ वेस्ट में है तो इसका मतलब कि साउथ वेस्ट खुल गया है ,जबकि वास्तव के हिसाब से साउथ वेस्ट हैवी होना चाहिए और बंद होना चाहिए, यहां खिड़की, दरवाजे नहीं होने चाहिए। अब जो चीज बन चुकी है या आपने मकान ने लिया है तो उसको तो नहीं बदल सकते तो कोशिश करें आपका गेट है वो पूरा बंद गेट हो , साथ ही भारी हो। गेट का पेंट ब्लैक ना करें, देखा गया है कि मेन गेट के कलर्स ब्लैक कर दिए जाते हैं। देखे गए हैं पर सलाह यही रहती है यदि गेट की एंट्री साउथ साउथ ईस्ट या साउथ वेस्ट में पड़ रही है तो आप थोड़ा सा ब्राउनिश टोन ले सकते हैं या येलो टोन ले सकते हैं रेड स्टोन में हल्का रेड ले सकते हैं क्योंकि गहरा लाल बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा । गेट झरोखे वाला खुला वाला नहीं बनाना है कवर्ड बनाना है । और दहलीज का ध्यान रखना पड़ेगा ।
दहलीज की ढलान नॉर्थ की तरफ होनी चाहिए
गेट पर आप अपनी एक दहलीज बनाए क्योंकि जब आपकी ढलान साउथ की तरफ जा रहा है तो उसके इफेक्ट और मल्टीप्लाई हो जाएंगे तो ढलान आपका टुवर्ड्स नॉर्थ होना चाहिए वो थोड़ी सी दिक्कत जरूर आती है इस तरह की प्लानिंग करने में। साउथ वेस्ट को उठा हुआ बनाना है भारी बनाना है और वहां पर ओपन स्पेस है तो आप वहां येलो कलर के प्लांटर्स लगाएं और उसे हैवी करें वहां पर पत्थर भी रख सकते हैं यह अर्थ एलिमेंट है क्योंकि हमारा साउथ वेस्ट अर्थ एलिमेंट को बिलोंग करता है तो वहां पे आप अर्थ एलिमेंट के साथ साथ क्रिस्टल्स भी रख सकते हैं
पंचमुखी हनुमान जी लगाना बहुत बढिया
साउथ वेस्ट में पंचमुखी हनुमान जी लगाने से बहुत फर्क पड़ता है और पंचमुखी भगवान की जो मूर्ति होनी चाहिए आपके अंदर की तरफ होनी चाहिए । इस प्रकार यह रेमेडियल पार्ट करके आप साउथ वेस्ट कॉर्नर की एनर्जी को बैलेंस कर सकते हैं।