Author – Sindhu Gupta
इस दिशा में किचन है तो जबरदस्त लाभ, पर लकडी का काम कर देगा गुड़गोबर…
घर में आप कि एंट्रेंस साउथ साउथ ईस्ट या साउथ वेस्ट में नहीं है लेकिन यदि किचन साउथ ईस्ट में है तो वो एक बहुत अच्छा वास्तु के हिसाब से अच्छा माना जाता है । साउथ ईस्ट हमारी नेम और फेम ,मनी यानी पैसा और प्रसिदि को रिप्रेजेंट करता है और किचन का वहां होना बहुत अच्छा संकेत हैं।
वॉ यलेट कलर करना बहुत बेहतर
किचन के अंदर आप थोड़ा सा गोल्ड टच करवा सकते हैं। है या आप अपने यूटेंसिल्स या कुछ और डेकोरेटिव आइटम रखते हैं तो आपको वॉयलेट कलर का यूज करना चाहिए वह आपके किचन में और चार चांद लगाएगा आपके फाइनेंस को और अच्छा करेगा।
बहुत ज्यादा लकड़ी का प्रयोग ना करें
ध्यान रहे इसके अंदर हम यह देखें कि बहुत ज्यादा वुड यानी लकड़ी का प्रयोग ना करें । इसके साथ अपने किचन में आप वाटर एलिमेंट को पानी को साउथ में ना रख के टुवर्ड्स नॉर्थ में रखें सारी चीजें 100% वास्तु के हिसाब से नहीं हो सकती लेकिन जितनी ठीक कर सकते हैं उतनी जरूर करें इससे घर में अच्छी खबरें आती हैं , शांति बनी रहती है।
पार्किंग गै रेज और डाइनिंग टेबल भी अच्छा रहेगा
अब यह देखिए कि साउथ ईस्ट में और क्या चीज बनवा सकते हैं जिसका लाभ मिलेगा। आपका गाड़ी का पार्किंग गैरेज हो सकता है वो बहुत अच्छे रिजल्ट देता है आप अपनी डाइनिंग टेबल टुवर्ड्स साउथ ईस्ट रखेंगे वो भी बहुत अच्छे रिजल्ट देगा आपको और अपना सेवंथ रूट आप साउथ ईस्ट में निकाल सकते हैं वो आपको अच्छे रिजल्ट्स देगा साउथ में किचन है वो भी बहुत अच्छी है ,अपना बेडरूम भी निकाल सकते हैं वो भी अच्छा रहता है, आप अपना जो स्टोर स्टोरेज का भी प्रोविजन कर सकते हैं साउथ में और अपनी सीढ़ियां भी निकाल सकते हैं साउथ में।
लाल रंग का बल्ब जला कर रखिए
साउथ की डायरेक्शन को एनराइज करने के लिए यदि आप अपने किचन में रेड कलर का जीरो वाट का वॉल हमेशा लगा जला के रखेंगे तो वह आपको नेम फेम सक्सेस जरूर देगा ।