Reiki —त्यौहारों के दिनों में घर की सारी Negativity खत्म करे
रेकी ऐसी शक्ति है जिसके जरिए त्यौहारों के दिनों में अपने घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त किया जा सकता है।दीवाली पर भी इसकी मदद से घर को पवित्र बनाएं। और जो लोग रेकी नहीं जानते हैं वो भी अपने देवताओं अपने गुरुओं की शक्तियों की मदद से दिवाली के दिनों में नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकाल सकते हैं।
कैसे Salt करता है सारी Blockage दूर
नमक जो हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है इसकी मदद से घर को पवित्र बना सकते हैं नगेटिव एनर्जी निकाल सकते हैं। एक कटोरी में नमक लीजिए, अगर संभव हो तो सेंधा नमक लें। उसको चार्ज कीजिए और भाव डालिए कि घर में जो भी नकारात्मक ऊर्जा है उस नमक में आ जाए ।
क्रिस्टल से भी दूर होती नगेटिव ऊर्जा
क्रिस्टल भी नगेटिव ऊर्जा को हटाने का एक बहुत बड़ा स्रोत है। क्रिस्टल घर के कोनों में रखकर बोलें की घर की सारी ब्लॉकेज, सारी नेगेटिव ऊर्जा इस क्रिस्टल्स में आ जाएं। आपको खुद महसूस होगा कि कितनी अच्छी एनर्जी घर में महसूस होती है। आजकल हमारे घरों में क्रिस्टल्स के झाड़ फनूस, बड़े-बड़े शोपीस होते हैं । जाने अनजाने में लोग उन्हें साफ करना भूल जाते हैं , लेकिन दिवाली के दिन में उनको जरूर साफ करिए नमक के पानी से ।
पुराने सामान में बसती है Negative उर्जा
इसके साथ-साथ अपने घर से सारे पुराने फर्नीचर को टूटे फूटे सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान को बाहर निकालें अगर नहीं निकालते हैं तो कोशिश करें की उनको ठीक करके उनका इस्तेमाल करें । क्योंकि ज्यादातर नेगेटिव ऊर्जा इन्हीं में आसानी से प्रवेश करके, घर के माहौल को खराब करती है।
पुरानी दवाईयाँ भी फेंके
इसके साथ-साथ साथियों हमारे घरों में दवाइयां होती हैं अगर आपके घर में कोई भी पुरीना दवाई रखी है जिसे आप यूज नहीं करते तो उनको किसी को दान दे दीजिए अगर वह ठीक है उनकी एक्सपायरी डेट नहीं खत्म हुई है । पुरानी खराब दवाओं को फेंके।
गुरूओं -पुर्वजों को याद करें
जब भी घर में धूपबत्ती करते हैं पूजा करते हैं अर्चना करते हैं तो उसमें रेकी के सारे प्रतीक चिन्ह डालकर पूजा करेंगे और जो लोग रेकी नहीं जानते वह अपने घर के पित्रों को कुल देवताओं को याद करके अफॉर्मेशन डालेंगे और पूरे घर में उसका धुआ देंगे । सबसे ज्यादा अपने अंदर पॉजिटिव भाव भरेंगे कि मेरे घर परिवार की सारे सदस्यों की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो चुकी है। यह छोटे मोटे उपाय करने के बाद आप देखेंगे इस दिवाली में आपका घर कितना सुख शांति समृद्धि के साथ आगे बढ़ेगा और आपके घर में मां लक्ष्मी की पूरी कृपा रहेगी।