Relation की खटास दूर करती है Reiki
रेकी सीखने का मतलब है जीवन में एक साथी की कमी पूरी हो जाना। यही नहीं रेकी के जरिए अपने घर परिवार दोस्ती और काम में बिगड़ते संबंधों को ठीक किया जा सकता है।आपसी रिलेशन में जो खटास आ जाती है उसको रेकी सीख कर ठीक किया जा सकता है। रेकी आपको पॉजिटिव बनाने का काम करती है और इसके प्रतीक चिन्हों के माध्यम से हमारे आपस के रिलेशन ठीक होने शुरू हो जाते हैं । अब चाहे वो हस्बैंड वाइफ के रिलेशन हों या वो बहन भाई में हो चाहे किसी मित्र में हो या किसी और रिश्तेदारी में रिलेशन हों।
रेकी बनाती है Positive और शांत
रेकी की एक बहुत अच्छी खासियत है कि यह बहुत पॉजिटिव और शांत करती है । दिल और दिमाग को एक संदे देती है कि क्या गलत है क्या सही है , रेकी सीखने के बाद आप सबसे पहले अपने आप को बदल सकते हैं, क्योंकि आपको समझ में आ जाता है कि दूसरों को बदलने से पहले अपने आप को बदलना है ही ज्यादा बेहतर है हमारे लिए। रेकी रिलेशन को ठीक करने के लिए दिमाग से कनेक्शन करती है , दिमाग की तरंगों को शांत करती है और देखा जाता है कि रेकी सीखने के बाद Depression, Anxiety मरीज भी धीरे-धीरे ठीक होने शुरू हो जाते हैं।
Positive एनर्जी भेजने का जरिया है Reiki
आजकल के माहौल में आपस में समय के अभाव में बातचीत के अभाव में आपस में कटुता बढ़ रही है । जाने अनजाने तमाम तरह की गलतफहमी पैदा होती हैं तो ऐसे में रेकी सीखकर आपस के रिश्तों को रेकी एनर्जी भेजी जाती है , एक पॉजिटिव और शांति की एनर्जी, जिससे उनके दिमाग में एक मैसेज जाता है और वो किसी भी तरह की गलतफहमी दूर करने में मदद करता है। कल्पना की जाती है कि रेकी की तरंगे गुलाबी रंग की ऊर्जा में हैं और ये तरंगे शांति का संदेश देती हैं, मन को एकदम पॉजिटिव करती हैं ।
रेकी नहीं सीखी तो भी सुधार सकते Relation
जो लोग रेकी सीखे हैं वो इसके प्रतीक चिन्ह को गुलाबी प्रतीक चिन्ह की शक्तियों की ऊर्जाओं के साथ अपने ऊपर गिरते देखेंगे अपने परिवार के सदस्यों पर गिरते देखेंगे और जो लोग रेकी नहीं सीख पा रहे हैं वो भी सब आंखें बंद करके गुलाबी प्रकाश को ब्रह्मांडी ऊर्जा को अपने ऊपर गिरते देखेंगे और आपस के संबंधों को मधुर बनाने की कल्पना करेंगें।
जिद्दी-कहना ना मानने वाले बच्चों का भी Reiki में इलाज
यही नहीं जो बच्चे जिद्दी होते हैं ,कहना नहीं मानते, उन पर भी हम रेकी अप्लाई करते हैं, उनके भी हम विचारों को बदल सकते हैं । लेकिन जान लीजिए कोई अचानक से चमत्कार नहीं होना है। यह प्रक्रिया बहुत स्लो होती है तो संयम रखना है, विश्वास रखना है और कोशिश करके खुद सीख कर इसे अपने और घर परिवार में जो भी गलतफहमी है रिश्ते खराब है उन्हें ठीक करिए ।
Riki घर की छोटी छोटी समस्याएं दूर करने में मददगार
पति-पत्नी, भाई-बहन की लड़ाइयां काफी आम देखी जाती है, अकसर फ्रेंडशिप में भी गलतफहमी हो जाती हैं तो कल्पना करके इमेजिनेशन में उनको गुलाबी ऊर्जा से भर दिया जाता है। उसको पॉजिटिव करने वाली गुलाबी ऊर्जा दिमाग को धीरे-धीरे शांत करती है । और जो भी गुस्सा होता है ,गलतफहमी होती है वह इससे दूर होता है। रैकी सीखने के बाद रेकी के चिन्हों को अपने घर की किसी भी समस्या का समाधान करने में यूज कर सकते हैं