BJP चाणक्य का हेलिकॉप्टर उड़ा- विपक्ष के मुंह पर ताला
अमित शाह को बीजेपी का चाणक्य इसलिए ही कहा जाता है क्योंकि उनके पास हर समस्या, विपक्ष के हर सवाल, हर विवाद का जवाब रहता है । अमित शाह सही समय पर अपना पासा फेंकते हैं और विपक्ष को बिल्कुल चुप करवा देते हैं । यही हुआ महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की और चाणक्य ने इसका वीडियो वायरल करके बोला की भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है उन्होंने कहा कि भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में सभी को अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।
विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार लगा रहा है आरोपों की झड़ी
अब आपको समझत हैं कि माजरा क्या है। दरअसल जिस तरह से चुनाव आयोग के अधिकारी चुनाव प्रचार में जुटे विपक्ष के बड़े बड़े नेताओं के बैग जांच कर रहे हैं उनके हैलिकाप्टर की जांच हो रही है, उसके चलते विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहा है कि जानबूझकर विपक्ष को अपमानित करने उनके प्रचार को लेट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
उद्धव ठाकरे – राहुल गांधी के हैलिकाप्टर जांच विवाद गरमाया
उद्धव ठाकरे ने तो चुनाव अधिकारियो द्वारा अपने सामान की जांच का वीडियो साझा करते हुए सवाल भी किया था कि क्या पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के भी इसी तरह से बैग चेक किए जाते हैं। यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धामनगांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो उनका भी बैग चुनाव अधिकारियों ने चैक किया था। और जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया। इससे पहले भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोइन के हैलिकाप्टर जांच के बाद विवाद हुआ था । शरद पवार की भी जांच हुई थी।
एकनाथ शिंदे – फडणवीस – अजित पवार – नितिन गडकरी के हैलिकाप्टर भी जांच
वैसे आपको बता दें चुनाव अधिकारियों द्वारा महाराष्ट्र के पालघर में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई थी, पुणे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बैग की जांच की और अजीत पवार के बैग की भी जांच हुई थी। शिंदे, फडणवीस, अजित पवार नितिन गडकरी के बैग जांच के वीडियो सामने आ चुके हैं।
पर इसके बाद भी लगातार विपक्ष खामोश नहीं हो रहा था ।
पिछले चुनावों में भी हुई थी अमित शाह और जेपी नड्डा के विमान की जांच
पर अमित शाह ने अपनी जांच का वीडियो वायरल करके सबके मुंह पर ताला लगा दिया है।जानकार मानते हैं कि चाणक्य ने यह एक सोची समझी रणनीती के तहत किया है कि आयोग के सामने देश के गृहमंत्री भी सामान्य नेता हैं। वैसे अमित शाह के बैग का वीडियो सामने आने विपक्ष पर को सूझ ही नहीं रहा की वो क्या कहे क्योंकि चाणक्य ने अपनी रणनीति से सबके मुंह पर ताला जड़ दिया है। वैसे आपको बता दें कि पिछले चुनावों में भी अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के विमान की जांच की गई थी।