क्या Congress के लिए राहुल Embarrassment प्रियंका Victory
विपक्ष के साथ कांग्रेस के अंदर ही राहुल गांधी की leadership
विपक्षी गठबंधन तो क्या कांग्रेस के अंदर ही राहुल गांधी की लीडरशिप को लेकर अंगुलियां उठनी शुरू हो गई है। कईं वरिष्ठ नेताओं का साफ कहना है कि राहुल की जगह राजनीती में नहीं है , वह अपने मन की चलाते हैं ना ही किसी की सलाह लेते ना किसी की बात मनाते हैं और इसके चलते कांग्रेस को बहुत बार embarrassment का सामना करना पड़ जाता है। और इन सब के बीच फिर एक बार प्रियंका गांधी को लीडरशिप सौंपने की मांग जोर पकड़ रही है।
राहुल गांधी की नासममझी, जिदपन से कईं दल नाराज
वैसे राहुल को लेकर विपक्ष और कांग्रेस के ही कई नेताओं की बात पर गौर करे तो यह ठी़क सी भी लगती है, पीछे की बात छोड़े हाल फिलहाल की कुछ घटनाओं को देखें तो साफ लग रहा है कि कईं दलों ने सीधे तौर पर राहुल गांधी की नासममझी, जिदपन के चलते कांग्रेस से और राहुल गांधी से किनारा करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले संसद के अंदर की बात करें , जिस तरह से राहुल गांधी अड़ानी मुद्दे पर बहस कराने के लिए अड़ गए उससे कांग्रेस के अन्य दलों के साथ मतभेद साफ दिखाई दिए। टीएमसी की नेता ममता बनर्जी ने साफ कह दिया की अडानी को लेकर समय बरबाद किया जा रहा है और उनकी कही गई बात के बाद कई नेताओं को लगने लगा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जिद ठीक नहीं है।
किसने किया राहुल पर तंज –ये नहीं सुधरेंगे
कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन साथ ही यह भी दिख रहा है कि संसद के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच जबरदस्त टसल चल रही है। माना यही जा रहा है कि कांग्रेस की हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में करारी हार के बाद से ही कईं दलों ने अपने को कांग्रेस से बड़ा मानने की होड़ शुरू कर दी थी। जैसे ममता बनर्जी का इंडिया गठबंधन को नेतृत्व करने के प्रस्ताव को शऱद पवार से लेकर उद्वव ठाकरे और अखिलेश की सहमित मिल गई , अखिलेश ने महाराष्ट्र में उद्वव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए महाविकास अघाड़ी से नाता तोड़ लिया और दूसरी तरफ राहुल गांधी की ओर से अकेले संभल जाने के प्रयास पर उन्हें भी आड़े हाथों ले लिया। सपा के एक नेता आईपी सिंह ने तो राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इन्होंने जिद कर ली है कि ये नहीं सुधरेंगे। सपा सांसद रामगोपाल यादव पहले ही ने राहुल गांधी पर बयान दे चुके हैं कि वह I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता नहीं हैं।