अटल जी को ‘सच्ची श्रद्धांजलि’ बयान BJP के लिए क्यों बना गले की हड्डी
बिहार में चुनाव आने वाले हैं और वहां की राजनीति में रोजाना कुछ ना कुछ ऐसे विवाद खड़े हो रहे हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं, अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का अटल जी को ‘सच्ची श्रद्धांजलि’ देने वाला बयान तूल पकड रहा है , विपक्ष खासकर कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी पर हमले कर रही है , आपको बता दें कि हाल ही में विजय कुमार सिन्हा ने एक समारोह में कह दिया की बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी वही अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने जंगल राज खत्म करने में भाजपा के योगदान की बात की और कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनाना बहुत जरूरी है। बस इस बयान के बाहर आने के बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया है और उन चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है कि बिहार में bjp और jdu के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। bjp के सिर यह बयान इतना भारी पड़ गया कि विजय सिन्हा को यू-टर्न लेकर बाकायदा नीतीश को लेकर वीडियो जारी कर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने जोर देकर कहा की नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं और वह ‘नीतीश कुमार अटल जी के सबसे प्रिय थे उन्हें बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा गया था। 2005 से 2010 के बीच बिहार में जंगलराज खत्म करने में नीतीश का ही हाथ था। विजय सिंनहा पूरी तरह से demage control कर रहे थे और हाथ के हाथ उन्होंने यह भी कह दिया कि अगली सरकार अटल जी की विचारधारा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी। अब देखना यही है कि विजय सिंनहा का ताजा बयान बिहार में हो रही जबरदस्त राजनीतिक हलचल को कितना कम कर पाता है।
बिहार के कौन से चार नेता नीतिश कुमार को धोखा देने वाले

बिहार में जब से RJD नेता तेजस्वी यादव ता यह बयान सामने आया है कि नीतीश के 4 कद्दावर नेता बड़ा ‘खेला करने वाले हैं। बिहार तो क्या केंद्र के , राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चाएं शुरू हो गई हं कि आखिर ये चार नेता कौन से हैं और कब ,क्या करने वाले हैं , क्या नीतिश कुमार को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। तमाम तरह की अटकलें तेजस्वी के बयान पर शुरू हो गई है। तेजस्वी ने एक बार फिर नीतिश के सम्मान पर चोट करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश जी सरकार नहीं चला रहे उसपर तो पूरा कब्जा बीजेपी का है। यही नहीं तेजस्वी ने यह तक कह दिया कि बिहार की सरकार तो दिल्ली में बैठकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चला रहे हैं। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि rjd के नेता चाहे वो लालू यादव हों या तेजस्वी या कोई और नेता पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी ना किसी तरह से नीतीश कुमार को एनडीए से वापस गठबंधन में शामिल करके बिहार में दोबारा अपना राज स्थापित करें। यही कारण है कि तेजस्वी नें अपने बयान में नीतिश कुमार को भडकाने की कोई कसर नहीं छोड़ी है और यह तक कह दिया की मेरा इशारा समझिए। jdu के चार नेताओं में से दो दिल्ली में और दो पटना में भाजपा के संपर्क में हैं और कोई बड़ा खेला करने वाले हैं
केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों से झूठ ना बोलो

क्या दिल्ली की सत्ता बचाने के लिए केजरीवाल सराकर झूठ पर झूठ का सहारा ले रही है, कम से कम बीजेपी नेताओं का तो यही मानना है। दरअसल कुछ समय पहले ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब जाकर वहां महिला सम्मान योजना की शुरूआत की थी, पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आरोप लगया है कि वहां अभी तक पंजाब की महिलाओं के बैंक खातों में एक भी रुपया जमा नहीं हुआ है। और ये योजना सिर्फ एक धोखा है, चूंकि केजरीवाल ने हाल फिलहाल में यही योजना दिल्ली की महिलाओं के लिए भी शुरू की है इसलिेए बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पंजाब की तरह दिल्ली की महिलाओं को धोखा न दें। वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल की तरफ से दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गो के लिए शुरू की गई संजीवनी योजना पर भी दिल्ली के ही स्वास्थ्य विभाग ने सवाल उठा दिए हैं। केजरीवाल सरकार ने दावा किया था की योजना के तहत सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा पर आज दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक विज्ञापन ने ही योजना पर सवाल उठा दिए हैं। विज्ञापन में कहा गया कि संजीवनी योजना नाम की कोई स्कीम नहीं है।दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट है…देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिर्फ एक योजना है ‘आयुष्मान भारत योजना’, जिसे अरविंद केजरीवाल नफरत की राजनीति के कारण दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं। अब दिल्ली की जनता को ही देखना है कि वह मुंगेरी लाल के हसीन सपनों पर विश्वास करती है या नहीं।
