कर्नाटक के बाद हरियाणा में BJP में अंदरूनी कलह सामने
क्या करेंगे चाणक्य ?
हरियाणा में बीजेपी ने विजय तो हासिल कर ली लेकिन यहां बीजेपी नेताओं के बीच चल रही तनातनी पर बीजेपी आलाकमान चाह कर भी कंट्रोल नहीं कर पा रही है और इसके चलते कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी अनुशासित कही और मानी जाने वाली बीजेपी पार्टी में अंदरूनी विद्रोह खुलकर सामने आ रहा है। आपको बता दें कि अभी कर्नाटक में एक सीनियर बीजेपी नेता ने बड़ें नेताओं पर पैसा खाकर पद देने का खुलेआम आरोप लगाया था और अह हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज इन दिनों खुलकर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से नाराजगी बयां करने में लगे हुए हैं। विज का आरोप है कि चुनाव के दौरान नयाब सिंह के अपनों ने उनका विरोध किया था और अब भी सैनी उन्हीं लोगों के साथ खड़े दिख रहे हैं, यही नहीं विज साहिब ने तो बाकयदा विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ सीएम नायब सैनी के मित्र की फोटो को भी शेयर कर दी।
उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 में उनका विरोध करने वाले, पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को लेकर सोशल मीडिया पर ही सैनी से कईं सवाल पूछ कर यह साबित कर दिया की उनके और सैनी के बीच छतीस का आंकड़ा चल रहा है। अब यह बीजेपी आलाकमान के लिए चिंता की ही बात है कि कल तो जो नेता मोदी या बीजेपी चाणक्य के डर से अपना मुंह नहीं खोलते थे अब सीधा बगावत पर उतर आए हैं।
