South West में बरामदा  नहीं होना चाहिए 

यदि आप अपने लिए फ्लोर पसंद करने जा रहे हैं , खरीदने के लिए तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । बाकी पैरामीटर्स तो वास्तु के वही रहते हैं फ्लोर खरीदते समय आपको इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि फ्लोर की जो कमरे हैं उनकी उंचाई  आपके  ग्राउंड फ्लोर से ज्यादा ना हो और यदि खाली फर्स्ट फ्लोर में ही आपका मकान है फर्स्ट फ्लोर ही है बना रहे हैं , तो अपनी साउथ वेस्ट में आप बाल्कनी ना निकाले , साउथ वेस्ट को ओपन ना रखें । वहां पर  आप कमरे   निकाल सकते हैं,  किचन की डायरेक्शन वही जो आपको साउथ में निकालनी चाहिए या साउथ ईस्ट में निकालनी चाहिए वही रखें बाकी पैरामीटर्स वही रहेंगे। साथ में  आपका जो रेन वाटर है वह टुवर्ड्स नॉर्थ  और नॉर्थ ईस्ट ही निकलना चाहिए

खिड़कियां  हमेशा ईस्ट और नॉर्थ में ही क्यों अच्छी 

 यदि आपको ऐसा घर मिल रहा है जहां पर बालकनी   साउथ वेस्ट में है, उस घर को आप अवॉइड करें यह प्रिंसिपल आपके मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में नहीं जाएगा जो मल्टीस्टोरीड फ्लैट्स होते हैं ये प्रिंसिपल उसके अंदर नहीं जाएगा आपका और बाल्कनीज हमेशा ज्यादातर सभी मकानों में टुवर्ड्स नॉर्थ और ईस्ट ओपन होता है  तो वह घर हमेशा शुभ माने जाते हैं । लाइट और हवा का आवागमन बहुत अच्छा होता है । जिन घरों में आपकी सूर्य की रोशनी और आपका हवा अच्छी रहती है वह घर हमेशा अच्छी प्रोस्पेरिटी वाले घर ही माने जाते हैं।  प्रिफरेबली विंडोज हमेशा ईस्ट और नॉर्थ में हो और आपकी जो बड़ी विंडो है आप नॉर्थ वेस्ट में निकाल सकते हैं वह आपको अच्छा रिजल्ट देगी।

 

घर में सीढ़ियां कहां और कैसी हों

सीढियों का ध्यान रखना चाहिए।  डुप्लेक्स मकान जो  बना रहे हैं या देख रहे हैं , डुप्लेक्स के अंदर आपकी सीढ़ियां मिडिल ऑफ द हाउस से नहीं जानी चाहिए और आपका जो फर्स्ट स्टेप है वो भी राउंड ना हो स्टेप्स जो होने चाहिए एक तो ऑड में होने चाहिए और सीढ़ियां कभी भी आपके पूजा घर से या आपके किसी बेडरूम से स्टोर रूम से किचन से नहीं निकलनी चाहिए । यह बहुत ज्यादा अच्छी नहीं मानी जाती है और आपको जो सीढ़ी चढ़ते में हमेशा यह ध्यान रखिए कि आप क्लॉक वाइज चढ़ रहे हो वही सीढ़ियां आपको अच्छा शुभ फल देने वाली हैं तो यह कुछ खास बातें हैं जो आपको डुप्लेक्स बनाते में और आपके फर्स्ट फ्लोर सेकंड फ्लोर जो या आप फ्लोर्स खरीदने जा रहे हैं उनमें आपको ध्यान रखने की विशेष बातें हैं बाकी वास्तु की जो पैरामीटर्स है वो वहीं रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *