अगर कहें कि बिहार के रंग ही निराले हैं यहां वो यब कुछ हो जाता है जो शायद ही किसी राज्य में देखा जा सकता है, अब चाहे वो राजनीती की उठा-पठक हो या अपहरण -पराध के मामले और  हां इन सब के बीच  सामाजिक खबरों को लेकर भी बिहार की खबरें लीड बन जाती हैं, अब ऐसा ही हुआ जब  हाथों में हथकड़ी पहने एक कैदी  मंच पर  मुस्कुराता हुआ पहुंचा और बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा  से  नियुक्ति पत्र लिया। अब ये बात वहां मौजूद तमाम लोगों के लिए बहुत ही  हैरान करने वाली थी और शायद ही किसी ने यह सब देखा और सुना होगा, चलिए हम बताते हैं कि माजरा क्या है दरअसल विपिन नाम का यह कैदी पिछले 18 महीने से जेल में बंद हैं । विपिन गया के  ऐरकी गांव में रहता है और   2023 में वह पटना के एक  निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाते थे। तब उनपर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और इस बारे में  विपिन का कहना है कि पड़ोस के एक कोचिंग सेंटर  ने उन्हें साजिश रचकर फंसाया था और उनपर अभी तक आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। वे 18 महीनों से बेऊर जेल में बंद हैं। इस बीच विपिन ने TRE-3 परीक्षा पास कर ली और  उन्हें जेल में रहते ही शिक्षक की नौकरी मिल गई। अब यह तो समय बताएगा कि विपिन दोषी हैं या निर्दोष पर नियुकित पत्र मिलने से विपिन बहुत खुश हैं और कहते हैं कि सच जल्द ही सामने आएगा और  जेल से बाहर आते ही वह बच्चों को शिक्षित करने में अपनी जिंदगी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *