किचन में आग और पानी एक लेवल पर बहुत बड़ा वास्तु दोष

वास्तु की कड़ी में हम जानेंगे एक कॉमन समस्या के बारे में। आजकल लोग बने बनाए फ्लैट्स ज्यादातर प्रेफर करते हैं, क्योंकि इंडिविजुअल हाउस बनाना बड़ी प्रॉपर्टी क्रिएट करना थोड़ा सा मुश्किल है तो आम जो एक जनरल लोग हैं व एक फ्लैट लेना या फ्लोर लेना पसंद करते हैं , तो बनी बनाई जब फ्लैट्स मिलते हैं तो कई बारी देखा गया है कि किचन में एक स्थान होता है गैस रखने का, और यूटेंसिल्स को धोने के लिए पानी का वह एक ही सीध में होता है जिसको हम एक बड़ा वास्तु दोष मानते हैं , छोटा वास्तु दोष या बड़ा वास्तु दोष यदि उसकी रेमेडी हम कर सकते हैं पॉसिबल है तो हमें करनी चाहिए क्योंकि जो मोटी चीज यदि हम समझे आग और पानी को यदि हम साथ-सा रख रहे हैं इधर आपका गैस का चूल्हा रखा हुआ है और साइड में ही पानी का भी आपका धोने का स्थान है तो क्या होता है कि आ और पानी साथ-साथ नहीं रह सकते हैं।
घर में बिना बात के लड़ाई झगड़े , टेंशन बनी रहती है – आग और पानी का अलग करने का वास्तु

और यदि आपको ये महसूस होता है कि आपके घर में बिना बात के लड़ाई झगड़े टेंशन , क्रिएट होती हैं तो आप इसका वास्तु रेमेडी कर सकते हैं और बहुत इजी वास्तु रेमेडीज हैं , आग और पानी में पार्टीशन को करने के लिए या तो वहां पे एक कोई बड़ा जैसे कटर होता है कटर लगा सकतेहैं बीच में पानी के सिंक के बीच में और गैस के बीच में तो वो आपका एरिया कट हो जाता है एक आप पॉट में कोई भी हेल्दी प्लांट रख सकते हैं अपने किचन में हेल्दी पॉट और आप उसको पीरियोडिक चेंज करते रहे
उसको कुछ धूप हवा पानी भी दिखाते रहे तो वो प्लांट आपका चलेगा वो लगा सकते हैं ।
आग और पानी—– मतलब नल और गैस का लेवल उंचा-नीचा करवा लें
एक रेमेडी यह भी कर सकते हैं कि या तो किचन का सिंक थोड़ा सा अगर करवा सकते हैं चेंज किचन को थोड़ा सा डाउन कर दें अपने गैस के चूल्हे से और या फिर गैस के चूल्हे को थोड़ा डाउन कर ले और सिंक को ऊपर । मतलब थोड़ा जैसे कहते कि प्लेटफॉर्म बिल्कुल सेम ना रहे। सेम प्लेटफार्म से हटा के किसी को भी नीचा पर या ऊंचाई पर कर दे उससे आपका थोड़ा सा लेवल अप या डाउन होने से सेम सरफेस पर जो
एलिमेंट है वो नहीं रहेंगे उनके काफी हद तक आपके वास्तु दोष दूर हो जाएंगे तो ये रेमेडियल पार्ट कर सकते हैं ।
गैस और नल पर साथ साथ काम मत करें
और एक चीज जो लोग कर सकते हैं कि वन एट ए टाइम आप काम करें वन एट ए टाइम मींस यदि आप गैस पर काम कर रहे हैं तो उस टाइम पर बर्तन यूटेंसिल्स धोने का काम ना करें और यदि बर्तन धोने का काम कर रहे हैं प्रेफर करें कि आप अपना गैस का काम ना करें क्योंकि अग्नि और पानी थोड़े एंटी है उसकी वजह से और जब वो एक्टिवेट ही नहीं होगा आपने गैस चला नहीं रखी और पानी का काम कर रहे हैं तो उसका असर होगा ही नहीं।
किचन का इंटरनल वास्तु ठीक रखें

ये कुछ छोटी-छोटी सी टिप्स हैं किचन के लिए। वैसे किचन किसी भी स्थान में है कई बार किचन हमारे वास्तु के अनुरूप एरिया वाइज तो सही है लेकिन जो हमारा इंटरनल वास्तु है किचन का वो सही नहीं है इंटरनल वास्तु सही नहीं होने के क्या कारण है कि यदि आपका वाटर एलिमेंट साउथ में है या गैस आपके प्लेटफॉर्म में जो आपका पानी और गैस का एक सेम प्लेटफॉर्म पर है, वो भी एक वास्तु दोष माना जाता है। इस प्रकार से कुछ कुछ चीजें करके हम वास्तु के अनुरूप ही अपने किचन को।
वास्तु defects को खत्म करने ज्यादा तोड़फोड़ की जरूरत नहीं है
डेकोर करके अपना जो हम यूटेंसिल्स लगाए वास्तु के हिसाब से लगाए तो ये कुछ रेमेडियल पार्ट होते हैं जो आपको किचन के वास्तु को और अच्छा कर देंगे और आपके वास्तु डिफेक्ट्स खत्म हो जाते हैं तो वास्तु के डिफेक्ट्स को खत्म करने के लिए ज्यादा तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं है आपरेमेडियल पार्ट देखो और रेमेडियल पार्ट में कई बारी आपकी रेमेडी एक अगर पॉट लगाने से ही हो जाती है तो कितनी अच्छी बात है या सेंटर में आपने ब्लॉक लगा दिया जो आपका सिंक और गैस का अलग-अलग सेपरेशन हो गया तो वो आपको फायदा ही देने वाला है।
वास्तु दोष लाता है जीवन में परेशानियां

पर सबसे पहले तो आपको यह जज करना पड़ता है कि क्या वास्तु दोष आपके जीवन पर इफेक्ट डाल रहा है , जीवन में परेशानी, तकलीफ समस्याएं लगातार बनी हुई हैं, और अगर ऐसा है तो वास्तु दोष दूर करना या सही से करवाना इतना मुश्किल नहीं है।
