इसे कहते हैं देश के लिए लड़ मरने का जज्बा-शादी के 24 घंटे के अंदर बार्डर पहुंचा
कहते है ना कि एक सैनिक के लिए देशप्रेम से बढ़कर , बार्डर पर अपनी डूयूटी से बढ़कर कुछ होता ही नहीं और अब जब भारत के शत्रु पाकिस्तान के साथ almost युद्द शुरू हो चुका है तो हर सैनिक देश पर अपनी जान मिटाने को तैयार है और इन सब के बीच बक्सर के डुमरांव के नंदन गांव के त्यागी यादव ने देशप्रेम की अनूठी मिसाल पेश करके सबको इन सैनिकों पर फ्रक करने पर मजबूर कर दिया। दरअसल त्यागी पिछले छह वर्षों से आर्मी में हैं और वर्तमान में श्रीनगर के कंगधार में इनकी पोस्टिंग हुई है। अब त्यागी जी की शादी पक्की हो गई तो ये दो महीने की छुट्टी पर घर आए हुए थे।त्यागी की शादी भी सात मई को प्रिया कुमारी नाम की लड़की के साथ धूमधाम से हो गई पर 24 घंटे बाद ही उन्हें वापस अपनी डूयटी पर लौटाने का आदेश आ गया । पर त्यागी जी पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वो अपनी पत्नी को अलविदा कह कर अपनी डूयूटी लौट आए।
शुरू में यह खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया, लेकिन उसके बाद त्यागी और उनके परिवार ने देश सेवा के नाते त्यागी को वापस भेजने की तैयारी शुरू कर दी। त्यागी की इस देशभक्ति से ना केवल अनके माता-पिता , पूरा गांव गर्व से भरा है बल्कि उनकी नई नवेली दुल्हन ने भी मस्कुराते हुए से अपने पति को विदाई दी। सभी ने त्यागी को पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारत की जीत के लिए लडने की कामना भी की है।
त्यागी यादव की यह सच्ची कहानी ना केवल केवल डुमरांव के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक संदेश है कि जिस देश के सैनिक ऐसे हों उसका दुश्मन बाल भी बांका नहीं कर सकता है।