अखिलेश यादव राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और वो कोई ऐसा मौका हाथ से जाने नहीं देते जहां उन्हें योगी सरकार को डाउन करना होता है और शर्मनाक यही है कि इस राजनीती में अखिलेश ने रेप पीडिता के साथ उसके परिवार का भी सहारा ले लिया, दरअसल हाल ही में कौशांबी के लोहंदा गांव की एक 8 वर्षीय मासूम के साथ रेप के आरोप में वहीं के रामबाबू तिवारी के बेटे सिद्धार्थ पर आरोप लगा था।पुलिस के सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज करने के सप्ताह भर में ही रामबाबू ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फर्जी मुकदमें में सिद्धार्थ को फंसाए जाने पर रेप पीड़िता के पिता सहित दो लोगों को फर्जी मुकदमें में गिरफ्तार कर लिया। बस इस पर कौशांबी से लेकर लखनऊ तक पूरी राजनीती गर्मा गई और अखिलेश यादव इसमें कूद गए, उन्होनें सीधे सीधे इस मामले को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई बताकर इसे यूपी के दो उपमुख्यमंत्री पर दो समाज को लड़वाने की साजिश का आरोप लगा दिया। जिसमें एक पक्ष रेप पीडिता और दूसरा रामबाबू के पक्ष में खड़ा है. अखिलेश ने बिना नाम लिए कहा कि पहले एक उप मुख्यमंत्री ने नाइंसाफी करते हुए ‘पाल’ समाज के लोगों को मोहरा बनाया और उसके बाद दूसरे उप मुख्यमंत्री ने उस समाज के नाम पर झूठी सहानुभूति दिखानी शुरू कर दी। अखिलेश ने यह भी तंज मारा कि इस राजनीति के पीछे से वे भी सक्रिय हो गए, जिनकी पहलेवाले उपमुख्यमंत्री से पुरानी खींचातानी है।अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि top जगह बैठे भाजपाइयों’ के आपसी झगड़े के कारण, हर वर्ग और समाज बीच में पिस रहा है। ये समाज को बांट रहे हैं।
गोवा के Heath Minister की बदतमजी, सरेआम CMO को दी गालियां

नेता जब कुर्सी पर बैठ जाते हैं तो power का नशा इतना हो जाता है कि अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते और चाहे वो लोगों की जान बचाने वाले डाक्टर ही क्यों ना हो, अभी तक डाक्टरों के साथ मरीजों के रिश्तेदारों द्गारा बदतमीजी करने, मार-पिटाई करने की घटनाएं ही सुर्खियां बनती हैं पर गोवा के एक अस्पताल में वहां के हेल्थ minister ने ऐसी बदतमीजी की जिससे डाक्टर लाबी में तो क्या आम जनता में भी काफी गुस्सा है और इस मंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग तेज होती जा रही है, फेडरेशन आफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने इस मामले पर मंत्री के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है, वैसे आप खुद इस वीडियों में देखे कि गोवा के health minister किस तरह एक अस्पताल के chief medical officer को किस तरह सरेआम बेज्जत कर रहे हैं।
