घर के ड्राइंगरूम में लगाएं कौन सी पिच्चर जिससे धन और नाम मिले

घर का कैसा भी हो डायरेक्शंस कैसा भी हो , वास्तु दोष हो, उसको ठीक करने के लिए ड्राइंग रूम में ही कुछ paintings , pictures लगाकर, कुछ डेकोरेटिव चीजों को घर में रख के हम अपने घर के वास्तु को ही एनहांस कर सकते हैं। हो सकता है घर में वास्तु के अनुकूल कुछ चीजें ना हो और आप उनको कर भी नहीं पा रहे हैं तो उसके लिए आप हताश ना हो निराश नहीं होना चाहिए, कुछ ऐसी चीजें जो अपने घर के ड्राइंग रूम में लगा कर के अच्छी ऊर्जा क्रिएट की जा सकती है और वास्तु को कुछ हद तक सकारात्मक कर सकते हैं। साथ ही उसके जो साइड इफेक्ट्स हैं या गलत वास्तु है तो वो वास्तु दोष भी ठीक हो सकता है।

घ्यान रहे Decorative items की बनावट आडी-तिरछी ना हो, सुंदर हों, नहीं तो —–

मनी यानी पैसा लाने और जॉब -करियर को आगे बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम की दिशाओं में कुछ विशेष चीजें लगानी चाहिए, साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अच्छी चीजें हों, जो आपको देखते ही पसंद आ जाए जिनको देखते ही आपको बहुत अच्छा लगे। हमेशा घर में जो भी डेकोरेटिव आइटम रखें वो आपको सुकून देने वाला हो। ऐसा नहीं हो कि किसी का मुंह टेढ़ा है या आड़े तिरछे आपके सीनरीज़ है जिसका कोई मीनिंग ही नहीं है। क्योंकि सबकॉन्शियस माइंड हमारा वो सब देखता है और रिसीव करता है, हर चीज की अपनी ऊर्जा होती है जो हमें कहीं ना कहीं प्रभावित करती है।

 

भागते हुए घोड़े क्यों कहते हैं इस दिशा में लगाने को

Version 1.0.0

यदि आप अपने जीवन में , करियर में बिजनेस में धन को आकर्षित करना चाहते हैं। मनी फ्लो को बढ़ाना चाहते हैं तो आप पूरी श्रद्धा के साथ घर के नॉर्थ में कुबेर भगवान की मूर्ति रख सकते हैं या उनको आप फ्रेम में जड़ी हुई भी आप लगा सकते हैं। वो जिस भी रूप में आपको मिल जाए बट देखने में सुंदर होनी चाहिए। नॉर्थ में जिस भी जगह पर रखेंगे वहां पर आप साफ सुथरा स्थान होआपका और वहां पर कोई गंदगी ना हो । कुबेर भगवान की अकसर पूजा नहीं की जाती है, उनको सिर्फ रखा जाता है तो आपने घर के नॉर्थ में रखना है और इंटेंशन के साथ प्रार्थना करते हुए कि मेरे घर में धन वैभव की समृद्धि होती रहे। हर चीज की ऊर्जा होती है। आप जिस ऊर्जा के साथ रखेंगे वही आपको रिजल्ट देगी। अब घर के साउथ में, यह दोनों रेमेडीज आपको साथ ही करनी है। नॉर्थ में कुबेर भगवान की और घर के साउथ में रखेंगे आप जोड़े में रेड हॉर्सेज। यानी दो लाल घोडें रेड हॉर्सेज रनिंग भी हो सकते हैं, स्टैंडिंग भी हो सकते हैं। बट दे शुड बी वेरी स्ट्रांग क्येंकि जब आप उन्हें देखेंगे तो इंटेंशन यही कि आप जब भी अपने काम पर जा रहे हैं तो वो आपको एक नया जोश देती है। तो वो आप घर के साउथ में लगाएंगे। साउथ है आपके करियर में भी सफलता देती है और आपके काम करने के जोश को भी प्रमोट करती है।

 

Name-Fame चाहिए तो करें ये उपाय

यदि आप चाहते हैं अपने जीवन में नेम एंड फेम पाना नेम एंड फेम के लिए आप अपने घर के साउथ में लगाएंगे 12 रनिंग हॉर्सेस। उसकी आप सीनरी भी लगा सकते हैं और उसको आप पिच्चर फॉर्म में या डेकोरेटिव पीसेस भी बहुत अच्छे मिलते हैं। उस फॉर्म में भी आप लगा सकते हैं। कम्युनिटी में यदि आप चाहते हैं कि आपको नेम फेम मिले तो नेम फेम पाने के लिए आप अपने घर के ईस्ट में सन की पिक भी लगा सकते हैं। हर एक की सीनरी स्टचू कुछ भी लग सकता है। जो सन की पिचचर हो उसके अंदर आप देखें कि सन स्माइलिंग हो। हर फोटो को
आप चूज करें जिसको आप अट्रैक्ट कर रहे हैं तो ही आपके घर में बहुत अच्छी ऊर्जा क्रिएट होगी. ये वास्तु के टिप्स आपके जीवन में , घर के ऊर्जा लेवल को बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *