Bihar-लालू का अंत में यह चुनावी दांव मचा दी बिहार में हलचल

सभी जानते हैं कि लालू यादव मंझे हुए खिलाड़ी हैं और क्या कब कर बैठें कि राजनीती में पासा ही पलट जाए किसी को पता ही नहीं रहता देते हैं ,आजकल वैसे ही यादव परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है, पुराने केस खुल गए हैं, कांग्रेस आंखे दिखा रही है और बरसों से बना यादव परिवार भी टूट के कगार पर ही खड़ा है और इन सब के बीच लालू यादव ने चुनाव आयोग के एक अधिकारी की पत्नी को RJD का टिकट देकर सबको बडा शाक दे दिया है अब इसके पीछे लालू की क्या मंशा हो सकती है ये तो लालू जाने पर पता चला है कि सीजीएसटी कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के अधिकारी विजय सिंह यादव की पत्नी ड. करिश्मा को सारण जिले परसा विधान सभा क्षेत्र से लालू ने सिंबल देकर हलचल पैदा कर दी है, अब इसका कितना फायदा rjd को होगा इस बार बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म है वैसे इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि डा करिशमा लालू के बेटे तेजप्रताप की पूर्व पत्नी एशवर्या की चचेरी बहन भी हैं , मतलब रिश्ते में वो तेजप्रताप यादव की साली लगती हैं वैसे सभी जानते हैं कि साल 2018 में तेजप्रताप और ऐशवर्य की शादी हुई थी पर यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली , तेज प्रताप ने 6 महीने बाद ही तलाक की अर्जी दी थी। उसके बाद से ही दोनों परिवारों के संबंध बिगड़ चुके हैं। ऐसे में चुनाव में ऐश्वर्या की चचेरी बहन को टिकट देना लालू यादव का कौन सा दांव है और बिहार की राजनीती में कैसे rjd को edge दिलाएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *