Parliament -चाणक्य ने कैसे कांग्रेस के इस कद्दावर को शर्मिंदा किया
संसद चलती है तो बहस-गुस्से, नारेबाजी के बीच कुछ ऐसे बयान आ जाते हैं जिससे पूरा संसद ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाता है, देश के गृहमंत्री का एक बयान काफी वायरल हो गया जिसमें गंभीर स्वाभाव के माने जाने वाले अमित शाह ने वो बात कही कि एनडीए सांसद ठहाके मार कर हंसे औप विपक्ष में बैठे कईं सांसद भी छुपकर मुस्कुराते दिखे। दरअसल वंदे मातरम् पर चल रही चर्चा के दौरान चाणक्य ने एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय जी नौकरी तो पक्की है, इस उम्र में ये क्या कर रहे हो… अब उनकी नौकरी नहीं जाएगी,दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने कई बार कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने वंदे मातरम् के दो टुकड़े कर दिए। अगर इतिहास में वंदे मातरम् के 2 टुकड़े नहीं होते तो भारत का विभाजन कभी नहीं होता। गृहमंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस सदन के पटल पर यह रिकॉर्ड दर्ज होना चाहिए कि कांग्रेस वंदे मातरम् का विरोध करती है।इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सहित कांग्रेस के कई सांसदे नारेबाजी करने लगे। ऐसे में अमित शाह ने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कह दिया कि दिग्विजय जी ये सब क्या कर रहे हैं आप इस उम्र में, आपकी नौकरी पक्की है।
Punjab —नवजोत सिंह क्या हुआ-इस बयान ने क्या बंद कर दिए Congress के दरवाजे

हाल ही में पंजाब से आया एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कह रही हैं कि उनके पति तभी सक्रिय राजनीति में लौटेंगे जब कांग्रेस उन्हें 2027 के लिए सीएम फेस घोषित करेगी। यहां तक तो ठीक था पर जब उन्होंने खुलेआम कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी उसे ही मिलती है जिसके पास 500 करोड़ रूपए हों, पर हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए वो नहीं हैं, बस जब कांग्रेस की पोल खुली तो कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। पर इसके साथ ही नवजोत सिेह सिद्दू के वापस कांग्रेस और राजनीती में लौटने के रास्ते भी बंद ही हो गए हैं, यह बात तो किसी से छुपी नहीं है कि एक समय में नवजोत राहुल और प्रियंका के बहुत करीब थे और अपनी ही अकड़ में रहते थे जिसके कारण पंजाब में बहुत से कांग्रेसी नेता उन्हें पसंद नहीं करते थे, और यही कारण है वो दूध में गिरी मक्खी की तरह बाहर फेंक दिए गए और ना राहुल ने उनकी सुध ली ना प्रियंका ने। इसके पीछे चर्चाएं यही चली की बहन भाई को समझ आ गया कि नवजोत किसी के सगे नहीं है , एक समय में सिद्दू मोदी के इतने भक्त थे कि उनकी तारीफों के पुलंदे बांधते नहीं कसते थे, पर जब कांग्रेस का दामन पकड़ा तो मोदी की बुराई करने में सबसे आगे रहे, लेकिन कांग्रेस में रहकर भी वो राहुल -प्रियंका की चाटुकारिता करने के सिवाय कुछ ना कर सके , साथ ही अपने बडबोले बयानों के लिए बहुत ज्यादा मशहूर होने के कारण भी उन्हें झटका लगा , अब ये बडबोलापन थोड़े समय के लिए तो जनता तो लुभाता है पर फिर खुद के लिए मसीबतें खड़ा कर देता है।
