किस नेता के पत्र ने Rahul Gandhi को कटघरे में खड़ा कर दिया
राहुल गांधी की भारत यात्रा को लेकर लगातार बीजेपी और उनके कईं साथी दल सवाल उठा ही चुके थे और अब खुद कांग्रेस पार्टी के ही वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एवं उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े कर कांग्रेस को बड़ा embarrass कर दिया है। जी हां आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद मोकीम ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा और इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं, यहीं नहीं उन्होंने उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी के ओडिशा दौरे पर भी सवाल किए हैं, उन्होंने कहा कि राहुल अपनी तीन दिन की यात्रा में अगर जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलते, तो इससे कांग्रेस को काफी फायदा होता पर राहुल केवल औपचारिकता निभाकर चले गए। ऐसे में कांग्रेस का जमीनी जुड़ाव कैसे मजबूत हो सकता है। अपने पत्र में मोहम्मद मोकीम ने जमकर और भी भड़ास निकाली और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष भक्त दास के नेतृत्व पर भी खुलकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि लगातार हार झेलने वाले नेता को प्रदेश की जिम्मेदारी कैसे सौंप दी गई। उन्होंने कहा कि दास का ओडिशा कांग्रेस को मजबूत करना संभव नहीं है क्योंकि उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस नुआपड़ा उपचुनाव 83 हजार वोटों से हार गई, जबकि यह इलाका खुद दास के संसदीय क्षेत्र में आता है।मोकीम ने यह भी लिखा है कि उनका परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा है और लेकिन हार का सिलसिला जो थम नहीं रहा इससे हमे काफी निराशा है। उन्होंने 2023 में नियुक्त पूर्व पीसीसी प्रमुख सरत पटनायक पर भी सवाल खड़े किए। और कहा कि पटनायक लगातार छह लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। और उनके कार्यकाल में 2024 में कांग्रेस को मात्र 13 प्रतिशत वोट मिले—जो अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था—और पटनायक खुद अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। इस पत्र के सामने आऩे पर पार्टी के भीतर काफी उथल-पुथल मची हुई है।
