भारत का पड़ोसी देश है बांग्लादेश और वहां जो हालात चल रहे हैं वो चिंता का विषय है और यही कारण है कि हाल ही में कांग्रेस के जो वरिष्ठ नेता हैं देश विदेश के बहुत अच्छे जानकार हैं, काफी नॉलेज है, शशि थरूर उन्होंने बांग्लादेश के हालात पर चिंता व्यक्त की और कहा है कि डेमोक्रेसी को बहुत बड़ा खतरा है और भारत का पड़ोसी देश है और जो भी वहां उथलपुथल होगी उसका असर सीधा भारत पे पड़ेगा और जिस तरह से पिछले बहुत से सालों में बांग्लादेश के बहुत से नागरिक इंडिया आए हैं तो अगर वहां पर प्रॉब्लम बढ़ती है तो जाहिर है बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या भारत में बढ़ेगी। बांग्लादेश में क्या चल रहा है, क्या हिंदुओं को बहुत बड़ा थ्रेट है? तमाम बातों की चर्चा की Former Major General PK Sehigal से…..
Ques——– बांग्लादेश के हालात कितने खराब है

Ans———कैबिनेट ने एक कमेटी बिठाई थी जिसके चेयरमैन थे शशि थरूर और शशि थरूर ने साफ तौर पे कहा कि हिंदुस्तान को एक किस्म से बहुत बड़ा खतरा है। इट्स ए बिगेस्ट चैलेंज फॉर इंडियन फॉरेन अफेयर्स और हिंदुस्तान के लिए HOW TO DEAL WITH बांग्लादेश। बांग्लादेश में इस समय बहुत बड़े पैमाने पर एंटी इंडिया फीलिंग्स है। हिंदुस्तान के खिलाफ हिटेड है। वो हिंदुस्तान को जान और माल का नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। बड़े पैमाने पर हिंदुस्तान के अंदर नार्थ ईस्ट को डिस्टेबलाइज करना चाहते हैं। और साफ तौर पर कह रहे हैं कि चाइना के साथ मिलकर और पाकिस्तान के साथ मिलकर , Seven Sisters , यानी नार्थ ईस्टर्न स्टेट से है, उनको हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं यह जो है उनकी सोच जो है बहुत ही जबरदस्त हिंदुस्तान के लिए खतरे की खतरे की घंटी है। हिंदुस्तान के पास अनेकों ऑप्शंस हैं। लेकिन हिंदुस्तान उन ऑप्शंस को एक्सरसाइज नहीं कर रहा। हम इंतजार कर रहे हैं 12 फरवरी की। 12 फरवरी को वहां elevations होने है और हमारी उम्मीद है कि तमाम की कोशिशों के बावजूद वहां फ्री एंड फेयर एंड ट्रांसफर इलेक्शन हो जाएँ ।
Ques—–क्या इस Elections के बाद हालात सुधरेंगे, हिंदूओं पर अत्याचार कम होगा

Ans—— जब बांग्लादेश आजाद हुआ था, 1971 में जब हिंदुस्तान में बांग्लादेश को एक सेपरेट कंट्री बनाया था उस समय हिंदुओं की पापुलेशन लगभग 18 टू 20% थी या उससे थोड़ी ज्यादा थी आज वो कम होके 8% रह गई है और बड़े पैमाने पर हिंदुओं के खिलाफ कारवाई की जा रही है हिंदू टेंपल्स को बर्बाद किया जा रहा है हिंदू बिजनेस को बर्बाद किया जा रहा है हिंदू को चुन चुन के मारा जा रहा है वास्तव में सारी की कारवाई कारवाई जो हो रही है हिंदुओं के खिलाफ हो रही है और बहुत बड़े पैमाने पाकिस्तान जो है उनको हर प्रकार की मदद दे रहे हैं। इन द सेल्स की उनको आर्टरी एमुलेशन दे रहे हैं। उनको ड्रोन दे रहे हैं। उनको टैंक एमुलेशन दे रहे हैं। और चाइना की मदद के साथ में जो चिकन नेक एरिया है उससे 20 किलोमीटर दूर एक हवाई पट्टी को दोबारा खड़ा खड़ा करना चाहते हैं। जैसे वर्ल्ड वॉर के लिए बहुत बड़ी थी जिससे हिंदुस्तान की जो सबसे बड़ी वरनेबिलिटी है चिकन नेक एरिया उसमें प्रॉब्लम हो सकती है। ओनली लाइन ऑफ़ कम्युनिकेशन नर्थ ईस्ट के सड़के भी वहां से जाती है रेल लाइन भी वहां से जाती है एंड वाइडेस्ट इट्स ओनली नैरोस पॉइंट इट्स ओनली 22 किमी लॉन्ग ये जो कॉरिडोर है तकरीबन 200 किलोमीटर है 60 किलोमीटर चौड़ा है लेकिन सबसे नैरो पॉइंट पर सिर्फ 22 किमी जिसको चाइना पाकिस्तान और बांग्लादेश मिल कर बंद कर सकते हैं। नई सरकार कैसी आती है तमाम बातें उसपर ही निर्भर करेंगी।
Ques— क्या बांग्लादेश की पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ रही हैं , पर वहां के लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते दिखते हैं

Ans ——बिल्कुल सरकार जो चाहती है जमात इस्लामी जो चाहती है, वो चाहते हैं कि पाकिस्तान की तरफ से हर प्रकार की सहायता मिले लेकिन वहां के लोग साफ तौर पर जानते हैं कि पाकिस्तान उनके लिए खतरनाक है , 1971 से पहले लगभग 2-3 मिलियन औरतों का जो इनहीं बांग्लादेश के मां थी उनकी बहने थी उनकी बहुएं थी उनकी बिटिया थी उनका पाकिस्तानियों ने बलात्कार किया कम से कम 8 से 10 मिलियन लोग जो है उनको मारा गया 10 मिलियन लोग हिंदुस्तान में आ गए जितने इंटेलेक्चुअल थे यूनिवर्सिटी में उनको बर्बाद किया गया। यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को बर्बाद किया गया। किसी देश को बर्बाद करने के लिए बड़ा लाजमी होता है कि उसकी कल्चर को और उसकी हेरिटेज को नुकसान पहुंचाया जाए। दैट्स एक्सक्टली। सो वहां के आवाम जो है वो जानता है। लेकिन जो पपुलेशन हिंदुस्तान के खिलाफ खड़ी हुई है इट्स अ वेरी स्माल परसेंटेज। इस वक्त मोर देन टू टू 3% लेकिन वो टू टू 3% जो लोग हैं इस समय यूएस के साथ जुड़े हुए हैं। अमेरिकन के साथ जुड़े हुए हैं। चाइना के साथ जुड़े हुए हैं। पाकिस्तान के साथ जुड़े हुए हैं। और वो जो है हिंदुस्तान के खिलाफ कारवाई करते हैं। एक बात आपने यहां बताई है कि वहां के जो लोग हैं वो वो दो से 3% जो हिंदुओं के खिलाफ है। हिंदुस्तान के खिलाफ है। और सेम वही पाकिस्तान की एक बात है कि वहां की जो सरकार है वो पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है। लेकिन जो वहां की जनता है वो कहीं ना कहीं उसको गुस्सा है पाकिस्तान को लेकर।
Ques— हमारी सरकार इस स्थिति को कैसे डील कर रही है
Ans——–हिंदुस्तान के पास अनेकों ऑप्शंस है। इकोनमिक ऑप्शंस है, डिप्लोमेटिक है, पोलिटिकल ऑप्शन है, मिलिट्री ऑप्शन है। हमारी सरकार जो है बड़ी मैच्योर तरीके से सिचुएशन को हैंडल कर रही है। बिलकुल उसी तरह हमने संयम दर्शाया जब श्रीलंका चाइना के गोद में चला गया। पर श्रीलंक को अहसास हुआ कि उनका फर्स्ट रिसोंडर कौन है, हिंदुस्तान है, हिंदुस्तान ने तकरीबन 4 बिलियन डॉलर का कंट्रोल उनको दिया और उनको उनकी मुसीबत से बचाया मालदीव्स भी एक समय पूरा का पूरा चाइना के गोद में चला गया था लेकिन हिंदुस्तान ने संयम दर्शाया और आज मालदीव्स जो है हिंदुस्तान के पक्ष में है, इसी तरह हमको संयम की आवश्यकता है नेपाल को लेकर और बांग्लादेश को लेकर , हम इंतजार कर रहे हैं फरवरी इलेक्शन से और सरकार की उम्मीद है कि वहां फ्री एंड फेयर इलेक्शंस हो और जो नई सरकार आए उसमें जैश मोहम्मद जो है इस्लामी जो है उनकी सरकार ना बने और वो सरकार जो है हिंदुस्तान के साथ व्यवहार दोबारा कायम करे।
