Punjab –क्या BJP की नैया पार करवाएंगे कांग्रेस नेता

पंजाब एक ऐसा राज्य है , जहां बीजेपी अपने बूते पर कुछ नहीं कर पाई है, जब तक अकाली दल का साथ था, यहां बीजेपी की सरकार भी चली और अच्छी सीटे भी मिली , पर उनसे दामन जो छूटा पंजाब में बीजेपी का सुपड़ा ही साफ हो गया, पर लगता है कि अब बीजेपी यहां पर अपनी स्थिति सुधारने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, इसके लिए कांग्रेस से आए कईं कद्दावर नेता भी बीजेपी के लिए ASSEST का काम कर रहे हैं इसमें सुनील जाखड़ का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है, पंजाब में इनकी बहुत साफ -सुथरी छवि है और यही कारण है बीजेपी आते ही इन्हें पंजाब बीजेपी अध्यक्ष बना दिया गया था। सुनील जाखड लगातार आप सरकार पर हमलावर रहते हैं और हाल ही में उन्होंने मनरेगा को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला किया है, दरअसल आप सुकार की ओर से बुलाए गए पंजाब विधानसभा सत्र को लेकर जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवतमान से पूछा है कि क्या इसमें मनरेगा पर चर्चा होगी। जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद मानते हैं कि इसमें भ्रष्टाचार हो रहा है,पर इसे लागू करने की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर होती है, फिर इतने दिनों तक भ्रष्टाचार का पता होने के बाद कोई कारवाई न करना सरकार को कटघरे में खड़ा करती है। साफ लगता है कि मुखयमंत्री ने अपनी सरकार अपने मंत्रियों और सहयोगियों को बचाने के लिए मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवाई । इसलिए विधानसभा में इसपर चर्चा होनी चाहिए, जाखड़ ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवतमान अपने कारनामों से जानबूझकर केंद्र और राज्य के संबंधों में कड़वाहट पैदा कर रहे हैं, जो पंजाब की जनता के हित में नहीं है।

MAMTA सरकार क्यों कहलाने लगी पिसी-भतीजा सरकार

यूपी में काफी सालों से बीजेपी की ही तूती बोल रही है, पर एक समय ऐसा था जब यूपी में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस की धाक थी और बीजेपी हमेशा दूसरे -तीसरे नंबर पर रहती थी, लेकिन बीजेपी चाणक्य यूपी में जाकर अंदर ही अंदर इतना काम किया कि योगी बंपर सीटे जीतकर गद्दी पर बैठ गए और अब यूपी में सिर्फ बीजेपी ही दिखती है, आपको यह इसलिए बता रहे हैं क्योंकि बीजेपी चाणक्य इन दिनों पश्चिम बंगाल के लगातार दौरे लगा रहे हैं और इस राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए अंदर ही अंदर जबरदस्त काम कर रहे हैं, और इसके लिए लगता है चाणक्य की सबसे बड़ी रणनीती ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाना है, यही कारण है चाणक्य जब भी पशिचम बंगाल जाते हैं , ममता के खिलाफ एक नया शगूफा छोड़ देते हैं, हाल ही में अमित शाह ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में ‘भाईपो’ को पैसा कमाने का अधिकार है। आपको बता दें कि बंगाली में भाईपो का अर्थ भांजा या भतीजा होता है और चाणक्य ने यह कहकर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को घेरा और यह भी कहा कि पिछले 15 सालों से पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, डर और घुसपैठ का बोलबाला है। चाणक्य ने यह भी कहा कि ममता दीदी को बस अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने की परवाह है जबकि पूरी जनता पीड़ित है। वैसे आपको बता दें कि ममता का अपने भतीजे के लिए जबरदस्त प्रेम खुद TMC के कईं नेताओं को भी पसंद नहीं है और यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस में अभिषेक के बढ़ते कद के कारण कईं नेताओं ने ममता बनर्जी को ‘पीसी’ यानी आंटी और ममता की सरकार को “पिसी-भतीजा सरकार” कह देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *