गंदे कपड़े दरवाजों के पीछे टांगना कितना हानिकारक –Negative एनर्जी आती है

बहुत घरों में देखा गया है कि अपने कपड़े , कहीं से आने के बाद जो साफ नहीं होते हैं उनको दरवाजों के पीछे टांग दिया जाता है। तो क्या यह सही है वास्तु के हिसाब से? ऐसा माना जाता है कि यदि हम अपने मेन डोर, बेडरूम, किचन के डोर के बैक में अपने उतरे हुए कपड़े जो वॉश नहीं होते हैं यदि उनको टांगते हैं। ऑब्वियसली वही कपड़े टांगते हैं जो आपने पहने हैं और सोचेंगे कि हम इसको कल फिर पहनेंगे। आप टांग देते हैं तो वास्तु के हिसाब से यह सही नहीं माना जाता है क्योंकि हर दरवाजे का हमारा किसी ना किसी देवी देवता का वास होता है। यदि वहां पे कुछ ऑब्सकल होती है तो माना जाता है ऐसे घरों में क्लेश कुछ ना कुछ अनबन अशांति बनी रहती है। चाहे वह किसी ना किसी रिलेटेड प्रॉब्लम्स लाइफ में आती ही रहती हैं। उतरे हुए कपड़े टंगे रहते हैं जो कई बारी स्मेल भी करते हैं तो वो नकारात्मक ऊर्जा हमारे घर में क्रिएट करते हैं। जब नेगेटिव एनर्जी क्रिएट होती है घर में तो ऑब्वियसली कहीं ना कहीं किसी ना किसी लाइफ के सेक्टर में ब्लॉकेजेस आती हैं।
Main दरवाजे पर होता कुलदेवी का वास साफ रखें

जो हमारा मेन डोर है उसको बहुत ही नीट एंड क्लीन लाइट्स लगी हो अच्छे से शाइन करना चाहिए। साफ सुथरा रखना चाहिए। क्योंकि जो हमारी मेन एंट्रेंस है, हम मानते हैं कि हमारी कुलदेवी का वास होता है। तो घर के अंदर सुख, शांति, समृद्धि हमारी मेन डोर से ही आती है। वी अट्रैक्ट पॉजिटिव एनर्जी फ्रॉम दी मेन एंट्रेंस।
किचन के दरवाजे के पीछे गंदे कपड़े सावधान

किचन की जो आपका मेन डोर है, किचन के दरवाजे के पीछे यदि आप अपने कपड़े टांगते हैं। हो सकता है आप अपने किचन के डस्टबिन जो आपके डस्टर्स होते हैं उन्हीं को धोकर सूखने के लिए टांगते हो तो ऐसा माना जाता है कि वहां पर एक रिस्पेक्ट का जो एक ओहदा होता है। वहां से ही आपका एक खान-पान, अच्छी सेहत वहां से आती है। तो हेल्थ रिलेटेड इशू आ सकते हैं आपके क्योंकि वहां पे किचन के दरवाजे में अन्नपूर्णा का वास माना जाता है। बेडरूम्स के यदि बैक में हम लोग अपने कपड़े टांगते हैं तो वहां पे मां लक्ष्मी का निवास होता है। तो वह भी हमारे कहीं ना कहीं फाइनेंस को इफेक्ट करती हैं।
Bathroom में गंदे कपड़े टांगने की आदत छोड़ो
बाथरूम में वायु कुमार का वास होता है। तो वहां पर जब जरूरत है तभी आप कपड़े टांगे। बाथरूम में तो ऑब्वियसली टॉवल के लिए आपको रखना ही है। जब आप उसको यूज कर रहे हैं तभी वहां पे कपड़े टांगे। उसके बाद आप उनको प्रॉपर्ली सूखने के बाद तय करके अपने अलमारी में ही ऐसी जगह तय करके रखें कि वो वहां पे सही लगे। कपड़े कभी भी आप अपने दरवाजों के बैक में ना डालें। दोबारा पहनने के हिसाब से कि हम इसको दोबारा पहनेंगे। इसलिए आप हम सब ज्यादा अपनी सुविधा के हिसाब से हम दरवाजों के पीछे अपने कपड़े टांग देते हैं। तो ये एक वास्तु के हिसाब से थोड़ी सी जो नॉलेज है जिसका रिजल्ट देखा गया है आप इस चीज को यदि फेस कर रहे हैं तो आप अपने जीवन में इसको कुछ दिन 3 महीने 6 महीने लगातार करके देखें। फिर यदि आपको रिजल्ट्स मिलते हैं तो इसको लगातार फोलो करते रहें।
