क्या कांग्रेस मुक्त होने वाला है Bihar 

कांग्रेस के 6 विधायकों के बीजेपी में जाने की चर्चा के जोर पकड़ने से  बिहार की राजनीती में  जबरदस्त हलचल मची हुई  है, इन चर्चाओं को और ज्यादा हवा मिली   जब कांग्रेस के 6 के 6 विधायक कांग्रेस की ओर से आयोजित दही-चूडा भोज में शामिल नहीं हुए, पर इन सब के बीच एक बड़ा सवाल बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है कि बिहार में बीजेपी और jdu मिलकर सरकार चला रहे हैं, विपक्ष भी कमजोर ही है ऐसे में कांग्रेस के 6 विधायकों को अपने खेमे में करने के लिए बीजेपी इतनी इच्छुक क्यों हैं, इसके पीछे क्या वजह हो सकती है, सवाल उठ रहे हैं तो इसके कईं जवाब भी मिल रहे हैं, सबसे पहले कहा जा रहा है कि यदि कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी चले जाते हैं तो इस बार बिहार की विधानसभा में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा और बीजेपी के बरसों पुराने कांग्रेस मुक्त अभियान को बिहार से एक start मिल जाएगी। माना जा रहा है कांग्रेस के विधायकों को तोड़ना  बीजेपी की  दूरगामी रणनीति का हिस्सा है जिसमें वह  कांग्रेस को पूरी तरह समाप्त करना चाहती है।  साथ ही इससे बिहार में विपक्ष और भी ज्यादा कमजोर हो जाएगा।जिससे नीतीश को अपनी सरकार चलाने में और ज्यादा पावर मिलेगी।

Bihar में अपना कुनबा क्यों बढ़ाना चाहती है BJP 

कईं राजनीतिक गुरू इसके पीछे दूसरा ही खेला बता रहे हैं , जैसा की पिछले कुछ समय से बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होने की बाते सामने निकल कर आ रही हैं, बीजेपी का एक बड़ा वर्ग यही चाहता है कि अब बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने की शुरूआत होनी चाहिए, बीजेपी का एक बड़ा युवा वर्ग इसके लिए बगावत को भी तैयार बैठा है, जिसे समझा बुझाकर अभी शांत किया गया है, पर  बीजेपी बिहार में अपनी  ताकत और बढ़ाना चाहती है  जिससे आने वाले समय में वो नीतीश के रिटायर होते ही बड़ी आसानी से अपनी नेता cm की गद्दी पर बिठा दे। अंदर ही अंदर कुछ ऐसी ही खिचडी पक  रही है और यह खबरें छन छन कर बाहर भी आ रही हैं माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के विधायकों की संख्या बहुत कम है, और ऐसे में   एनडीए यानी बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें दल बदल कानून के दायरे में फंसना नहीं पड़ेगा , साथ ही बाते ये भी सामने आ रही है कि बिहार में कांग्रेस के समाप्त होते आस्तितव को देखते हुए भी उसके गिने चुने नेता भागना चाहते हैं। आपको बता दें कि जहां साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं अब इस बार  2025 के विधानसभा चुनावों में वो मात्र  6 सीटों पर सिमट कर रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *