पूरी उम्मीद है हम आने वाले समय में आपकी उपेक्षाओं पर खरे उतरेगें
चैनल बहुत हैं और उन सब के बीच यदि अपनी जगह बनानी है तो देनी पड़ेगी सच्ची , सटीक और जनता से जुड़ी खबरें,। ध्यान भी रखना होगा की खबरों में किसी दल, जाती , समुदाय के सथ भेदभाव ना हो , और इसी कोशिश के साथ शूरू किया गया है आई आफ ट्रूथ चैनल । राह मुशिकल है पर असंभव नहीं क्योंकि सच्चाई की अंत में जीत ही होती है चाहे जितनी कड़वी हो। हमें पता है कि काम करते करते हमें दर्शकों का साथ मिलता रहेगा वो हमसे जुड़ते रहेंगे। इस चैनल में राजनीति खबरों के साथ-साथ नेताओं से जुड़ी तमाम अंदर और बाहर की बातें जानने को मिलेंगी। इसमें जहां सेहत से जुड़ी नई नई रिसर्च , बीमारियों के बारे में भी जानकारियां मिलेगी वहीं किशोंरों , युवाओं को शिक्षा के साथ और कईं समस्याओं पर मार्गदर्शन कराती हैं काउंसलर की अहम टिप्स भी । इसमें देश -विदेश की अजीबों, गरीबों खबरों का भी समावेश हैं । और सबसे अहम हैं कि इस चैनल में हमने देश के मंदिरों, पुरानी घरोहरों के बारे में बताने की कोशिश की है। धर्म और आस्था में विश्वास रखने वाले लोगों को भी हमारा चैनल निराश नहीं करता है। इस चैनल में हमने होलैस्टिक हीलिंग जैसे की रेकी , प्रणाणिक हीलिंग, मेडीटेशन की भी जानकारी दी है
अपने बारे में भी कुछ बताना चाहूंगी, लगभग 30 साल के पत्रकारिता के सफर में नवभारत टाइम्स, डेली टाइम्स और आजतक जैसे चैनल में काम करने का मौका मिला। बड़े नामों के साथ काम करने का बड़ा फायदा होता है कि आपको सीखने को बहुत कुछ मिलता है। सेहत ,शिक्षा , सामाजिक समस्याएं , राजनीति , डिफेंस ये कुछ फील्ड हैं जहां मैने इन सालों में लगातार काम किया है। मेहनत से काम किया है और बड़े फक्र से कह सकती हैं कि ईमानदारी से हर खबर को अंजाम दिया है और देती रहूंगी। बस दोस्तों आपका साथ मिलता रहे। आपकी सलाह, नाराजगी, गुस्सा भी मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
Anu Jain Rohatgi