Top 5 India Fast Bowler

Top 5 Indian Fast Bowler

इंडिया में फ़ास्ट बॉलर की हमेशा कमी रही है और वर्ल्डक्रिकेट में बहुत ही कम ऐसे फ़ास्ट बॉलर है जो इंडियन है। एक समय इंडियन क्रिकेट में ऐसा था जब इंडियन फ़ास्ट बॉलर को फ़ास्ट बॉलर नहीं समझा जाता था, क्यूंकि इन इंडियन फ़ास्ट बॉलर के पास अधिक गति नहीं थी।

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने फ़ास्ट बोलिंग अटैक के लिए जाना जाता था, इंडिया नहीं। लेकिन अब ऐसा समय आ चूका है की इंडिया में भी अच्छे अच्छे फ़ास्ट बॉलर निकल कर आ रहे है जिसमे जसप्रीत बुमराह, मोहमद शमी, उमरान मालिक और आईपीएल का उबरता हुआ सितारा मयंक यादव शामिल है।

इन बॉलर से पहले भी इंडिया के पास कुछ ऐसे फ़ास्ट बॉलर थे जिन्होंने अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवाया है। तो चलिए आज हम आपको बताते है भारत के पांच सबसे बेहतरीन फ़ास्ट बॉलर के बारे में।

1. Kapil Dev

Kapil Dev

नंबर एक पर है भारत के पहले कप्तान जिन्होंने भारत को विश्विजेता बनाया था उनका नाम है कपिल देव। कपिल देव भारत के एक होनहार खिलाडी थे जिन्होंने अपने बल्ले और अपनी बोलिंग से अपने टीम को कई बार मैच जितवाए है।

भारत में क्रिकेट के प्रति बढ़ता इतना प्यार कपिल देव की ही दें है, क्यूंकि 1983 के वर्ल्ड कप को जितने के बाद ही भारत में क्रिकेट के लिए प्रेम बड़ा था। कपिल देव को आज भी एक लेजेंड के रूप में देखा जाता है और हमेशा देखा जायेगा।

कपिल देव एक बहुत बड़े allrounder थे और विश्व के सबसे बेहतरीन allrounder में इनका नाम हमेशा लिया जायेगा। कपिल देव भारत के लिए अपने बल्ले से भी बहुत महत्वपूर्ण परियां खेली है जिसमे वर्ल्डकप में खेली गयी 175 रन की नाबाद पारी जो ज़िम्बावे के खिलाफ खेली गयी थी आज भी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

कपिलदेव का जन्म Jan 06, 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था और इन्होने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच और 225 ODI मैच खेले थे। कपिल देव ने टेस्ट में अपने बल्ले से 5248 रन बनाये जिसमे 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है और इनका सर्वोत्तम स्कोर टेस्ट में 163 का रहा है, ODI में अपने बल्ले से कपिल देव ने 3783 रन बनाये है जिसमे 1 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है और इनका सर्वोत्तम स्कोर 175 रहा है।

कपिल देव ने अपनी बोलिंग से टेस्ट में 434 विकेट्स अपने नाम की है, जो एक इंडियन फ़ास्ट बॉलर द्वारा ली गयी सबसे अधिक विकेट्स है, और ODI में इनके नाम 253 विकेट्स है

Read More: भारत के पांच महानतम बल्लेबाज

2. Javagal Srinath

Javagal Srinath

जवागल श्रीनाथ भारत के सबसे बड़े तेज गेंदबाज है, अपने इंटरनेशनल करियर में जवागल श्रीनाथ ने इंडिया को अपनी गेंदबाजी से कई मैच जितवाए है और इंडिया इनका हमेशा से आभारी भी है। हालाँकि श्रीनाथ ने कभी भी वर्ल्डकप नहीं जीता जिसका मलाल हर इंडियन क्रिकेट प्रेमी को रहेगा। श्रीनाथ ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने भारत के युवा गेंदबाजों को फ़ास्ट बोलिंग करने के लिए प्रेरित किया जिसकी वजह से आज इंडिया में एक से बढ़कर एक फ़ास्ट बॉलर निकलकर सामने आ रहे है।

Javagal Srinath का जन्म Aug 31, 1969 को Mysore, Karnataka में हुआ, अपने करियर में श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैच और 229 ODI मैच खेले है। बल्लेबाजी में श्रीनाथ ने टेस्ट में 1009 रन बनाये है जिसमे 4 अर्द्धशतक शामिल है और इनका सर्वोत्तम स्कोर टेस्ट में 76 का रहा है, ODI में इनके बल्ले से 883 रन निकले है जिसमे 1 अर्द्धशतक शामिल है और इनका सर्वोत्तम स्कोर टेस्ट में 53 का रहा है।

श्रीनाथ अपने तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और इनके नाम टेस्ट में 236 विकेट्स है और ODI में 335 विकेट्स है।

Read More: Top 5 International Players of All Time

3. Zaheer Khan

Zaheer Khan

नंबर तीन पर जो इंडियन फ़ास्ट बॉलर है उनका नाम है ज़हीर खान, भारत के सबसे बढ़िया फ़ास्ट बॉलर में से एक ज़हीर खान ने अपने करियर में इंडिया को कई बार अपने शानदार गेंदबाजी से मैच जितवाए है, अगर बात करें सबसे अच्छे स्पेल की तो ज़हीर खान ने 2011 के विश्वकप में अपने पहले स्पेल में 5 ओवर करवाए जिसमे उनके 4 ओवर मेडेन थे। 2011 के विश्वकप को जीतवाने में ज़हीर खान के एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने वाले ज़हीर खान की शुरूआती जिंदगी काफी कठिनाईओं से गुजरी है। लेकिन कभी भी हार न मानने वाला ऐटिटूड ही ज़हीर खान की कामयाबी की वजह बनी है।

ज़हीर ने अपने करियर में कुल 92 टेस्ट मैच, 200 ODI मैच और 17 T20 मैच खेले है, जिसमे ज़हीर के नाम टेस्ट में 311 विकेट्स, ODI में 282 विकेट और T20 में 17 विकेट्स लिए है।

जहीर खान ने अपने सुंदर रन-अप, सहज गेंदबाजी एक्शन और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता के साथ, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में देश के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। 7 अक्टूबर, 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में जन्मे जहीर की एक होनहार युवा से भारत के प्रमुख बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तक की यात्रा उनके कौशल, लचीलेपन और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण है।

जहीर ने 2000 के दशक की शुरुआत में गेंद के साथ गति और गति पैदा करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर धूम मचा दी। पारंपरिक और रिवर्स दोनों तरह की स्विंग पर उनकी महारत ने उन्हें भारत के गेंदबाजी शस्त्रागार में एक शक्तिशाली हथियार बना दिया, खासकर तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में।

Read More: Top 10 Best Players in the IPL History

4. Jasprit Bumrah

 Jasprit Bumrah

नंबर चार पर है अभी के समय के सबसे बेहतरीन फ़ास्ट बॉलर में से एक और इंडिया के सबसे बेहतरीन बॉलर जिसका है जसप्रीत बुमराह, जिन्हे बूम बूम बुमराह के नाम से भी जाना जाता है। अपने अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन की वजह से जसप्रीत को खेलना एक बैट्समैन के लिए काफी मुश्किल है, अपनी घातक यॉर्कर और त्रुटिहीन सटीकता के साथ जसप्रीत दुनिया के सबसे बेहतरीन बॉलर में से एक है।

जसप्रीत का जन्म 6 दिसंबर, 1993 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, अपने जीवन में जसप्रीत ने काफी परेशानी झेली है और इसी वजह से जसप्रीत के अंदर हार न मानाने वाला ऐटिटूड आया। जसप्रीत का करियर 2016 में शुरू हुआ था, जिसे पहले आईपीएल में जसप्रीत को देखा गया था। हालाँकि उस समय जसप्रीत का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन उस समय के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत के ऊपर भरोसा रखा और जसप्रीत को आईपीएल में मौका दिया। अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए जसप्रीत ने ताबड़तोड़ म्हणत की और आज जसप्रीत बुमराह भारत टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है।

जसप्रीत के नाम टेस्ट में सिर्फ 36 मैच में 159 विकेट्स है ,ODI में केवल 89 मैच में 149 विकेट्स और T20I के 62 मैच 74 विकेट्स इनके नाम है।

5. Mohammed Shami

Mohammed Shami

नंबर पांच पर है भारत के सबसे बेहतरीन फ़ास्ट बॉलर में से एक मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी का प्रदर्शन आपने 2023 के वर्ल्डकप में देखा ही होगा जिसमे शमी ने अपने गेंदवाजी के दम पर कई बार मैच इंडिया की तरफ किया था जिसमे नूज़ीलैण्ड के साथ खेला गया सेमीफइनल मैच सबसे अच्छा था, शमी अपनी तेज गेंदवाजी की बदौलत कभी भी और किसी भी समय मैच को पलटने में सक्षम है।

3 सितंबर, 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जन्मे शमी की साधारण शुरुआत से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे आगे तक का सफर उनकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लचीलेपन का प्रमाण है।

शमी ने 64 टेस्ट में 229 विकेट्स, 101 ODI मैच में 195 विकेट्स और 23 T20I मैच में 24 विकेट्स अपने नाम किये है।

Conclusion:

जबकि ये पांच तेज गेंदबाज भारत द्वारा उत्पादित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं में से कुछ का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे कई अन्य प्रतिभाशाली गेंदबाज भी हैं जिन्होंने विशिष्टता के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से प्रत्येक गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है और वर्षों से टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

One thought on “Top 5 Indian Fast Bowler of all time: शीर्ष 5 भारतीय तेज गेंदबाज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously