दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
क्रिकेट में एक बैट्समैन और एक बॉलर का बहुत बड़ा योगदान रहता है अपनी टीम को जीतवाने में, लेकिन अगर टीम के पास एक allrounder हो तो टीम काफी स्ट्रांग दिखने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि एक allrounder के रूप में टीम को एक एक्स्ट्रा बैट्समैन और एक्स्ट्रा बॉलर मिलता है।
आज हम 2024 के पांच सबसे बेहतरीन allrounder के बारे में आपको बताने वाले है जो अपनी टीम को जीतवाने के लिए बहुत बड़ा योगदान देते है। इन सभी allrounder ने अपनी टीम को कभी अपनी बोलिंग से जितवाया है तो कभी अपनी बैटिंग के दम पर।
5. Hardik Pandya
नंबर पांच पर है इंडिया टीम के फ़ास्ट bowling allrounder हार्दिक पंड्या। हार्दिक पंड्या को आईपीएल की परफॉरमेंस के बेस में टीम इंडिया में जगह मिली थी। शुरूआती समय में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा लेकिन रोहित शर्मा जो उस समय मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान थे उन्होंने हार्दिक पंड्या के ऊपर भरोसा रखा और टीम से उन्हें निकलने नहीं दिया।
हार्दिक पंड्या ने 2016 के आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन 2016 के आईपीएल में किया जिसकी वजह से इन्हे टीम इंडिया में जगह मिली। टीम इंडिया के पास कपिल देव के बाद हार्दिक पंड्या ही एक मात्र ऐसे allrounder थे जो फ़ास्ट बोलिंग करते थे।
टीम इंडिया को एक फ़ास्ट बोलिंग allrounder की काफी कमी थी, जो कमी हार्दिक पंड्या ने पूरी की। हार्दिक ने टीम इंडिया के कई महत्वपूर्ण पारिया खेली है। आईपीएल में भी हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी कमाल की पारियां खेली है।
Top 5 Indian Fast Bowler of all time
4. Mohammad Nabi
नंबर चार पर अफ़ग़ानिस्तान की allrounder Mohammad Nabi, नबी एक बहुत ही होनहार खिलाडी रहे है और अपनी टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम को उंचाईओ तक पहुंचाने में नबी का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। नबी एक स्पिन बॉलिंग allrounder है और निचले क्रम में विस्फोटक ब्लेबाजी के लिए जाने जाते है।
नबी ने आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है , नबी ने 2009 ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था जो स्कॉटलैंड के विरुद्ध खेला गया था। 15 का लम्बे करियर में नबी ने अफ़ग़ानिस्तान टीम को कई बार अपनी बोलिंग और ब्लेबाजी से जितवाया है। नबी को अफ़ग़ानिस्तान में एक लेजंड के रूप में देखा जाता है।
3. Ravindra Jadeja
नंबर तीन पर इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिन allrounder रविंद्र जडेजा, जब भी बेस्ट स्पिन allrounder की बात की जाएगी तब रविंद्र जडेजा का नाम हमेशा लिया जायेगा। रविंद्र ने टीम इंडिया के लिए काफी प्रदर्शन किया है। अपनी बोलिंग, बैटिंग और अपनी फील्डिंग के दम को कई बार जडेजा ने टीम इंडिया को जितवाया है। जडेजा एक कम्पलीट allrounder है जो कभी भी किसी भी समय अपनी टीम को जीत की राह में पहुंचा सकते है।
रविंद्र जडेजा को इतना बढ़िया allrounder बनाने में MS धोनी का बहुत बड़ा योगदान दिया है। धोनी ने तब रविंद्र जडेजा का साथ दिया जब वह अपनी बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे और उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा था। लेकिन तब धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्होंने रविंद्र के ऊपर भरोसा जताया रखा और उन्हें टीम से बहार नहीं निकला। आज आप देख ही सकते है की रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाडी बन चुके हैं।
Top 5 International Players of All Time
2. Shakib Al Hasan
नंबर दो पर है बांग्लादेश का सबसे बड़ा खिलाडी शाकिब उल हसन , इस खिलाडी की आप जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। शाकिब ने क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है, शाकिब ने बांग्लादेश टीम की कई सालो तक कप्तानी भी की है जिसकी वजह से आज बांग्लादेश टीम को एक अच्छी टीम के रूप में देखा जाता है। अगर हम स्पिन allrounder की बात करें तो क्रिकेट के इतिहास में शाकिब उल हसन दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन allrounder है।
1. Ben Stokes
नंबर एक पर है इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन allrounder और दुनिया के सबसे बेहतीन फ़ास्ट बोलिंग allrounder benstokes, बेनस्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान है और अपनी बोलिंग और अपनी बैटिंग के दम पर अपनी टीम को कई बार मैच जितवाए है। बेनस्टोक्स ने अपनी बैटिंग के दम पर अपनी टीम को 2019 का विश्वकप भी जितवाया था। 2019 के विश्वकप में बेनस्टोक्स काफी अच्छी फॉर्म में थे।
टेस्ट मैच हो या फिर ODI या T20 मैच, बेनस्टोक्स को हमेशा दूसरी टीम एक खतरे की तरह ही देखती है। अपनी विस्फोटक बैटिंग अंदाज से दूसरी टीम की बोलिंग लाइन को उथड़ने में बेनस्टोक्स काबिल है। इसीलिए आज इस खिलाडी को दुनिया का सबसे अच्छा allrounder माना जाता है।
Conclusion
ये 5 ऑलराउंडर विश्व क्रिकेट में कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, प्रत्येक खेल में अपने अद्वितीय कौशल और गुण लाते हैं। हालांकि रैंकिंग व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और राय के आधार पर भिन्न हो सकती है, इन खिलाड़ियों ने लगातार अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से कुछ के रूप में पहचान हासिल की है।