Top 7 unbreakable records of Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर, जिन्हे दुनिया के सबसे महान खिलाडी में से एक माना जाता है, इन्होने अपने करियर में बहुत से रिकार्ड्स तोड़े हैं और कई बनाये है, आज हम सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाये गए रिकार्ड्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हे अभी तक नहीं तोडा गया है और कुछ रिकार्ड्स तो ऐसे हैं जिन्हे शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ सके।

1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड्स सचिन तेंदुलकर के नाम है, सचिन में अपने क्रिकेट करियर में कुल 782 पारी खेली है जिसमे उन्होंने 34357 रन बनाये है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के KC Sangakkara है जिन्होंने अपने पुरे करियर में 666 पारी खेली है जिनमे 28016 रन बनाये है और तीसरे नंबर पर अभी RT Ponting है जिन्होंने अपने पुरे करियर में 668 पारी खेली है और 27483 रन बनाये है।

इस रिकॉर्ड के आस पास अभी सिर्फ एक ही खिलाडी है जिसका नाम है विराट कोहली, विराट कोहली ने अपने अभी तक 580 पारी खेली है और 26733 रन बना चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को अभी एक लम्बा सफर तय करना पड़ेगा।

2. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, सचिन तेंदुलकर ने 782 पारी में 100 शतक जड़े है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर एक मात्र खिलाडी है। सचिन के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली है जिनके नाम अभी तक 80 शतक हो चुके हैं, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को अभी तक 20 शतक और लगाने होंगे। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज RT Ponting है जिन्होंने 668 पारी में 71 शतक लगाए है।

3. सर्वाधिक वनडे मैच खेले

सर्वाधिक वनडे मैच खेले


सचिन तेंदुलकर का एक बहुत ही बड़ा क्रिकेट करियर रहा है जिसकी वजह से कुछ ऐसे रिकार्ड्स बनाये गए है उनके द्वारा जिन्हे आज के समय में तोडना बहुत ही मुश्किल हो चूका उसमे से एक है सर्वाधिक वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने अपनी पुरे ODI करियर में 463 मैच खेल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सचिन तेंदुलकर के बाद DPMD Jayawardene ने 448 मैच खेले है, हालाँकि DPMD Jayawardene इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते थे लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्होंने संस्यास की घोषणा कर दी थी जिसकी वजह से वो इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सके। तीसरे नंबर पर ST Jayasuriya है जिन्होंने 445 मैच खेले है, चौथे नंबर पर KC Sangakkara है जिन्होंने 404 मैच खेले है। आज के समय में ऐसा कोई भी खिलाडी नहीं है जो सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

4. विश्व कप में सर्वाधिक रन


अपने देश के लिए विश्वकप खेलना ही एक रिकॉर्ड है और अगर आपके विश्व कप में सर्वाधिक रन हो तो सोने में सुहागा, सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है। सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में 45 पारी खेली है जिसमे उन्होंने 56.95 की औसत से 2,278 रन बनाए। सचिन एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिनके नाम विश्व कप में 2000 से अधिक है। अपने विश्व कप करियर में सचिन ने 6 शतक भी लगाए है, और उनका उच्चतम स्कोर 152 रन है।

सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली है जिनके नाम 37 पारियों में 1795 रन और 5 शतक है। विराट कोहली अगर 2027 का वर्ल्डकप खेलते हैं तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिगज्ज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग है जिन्होंने 42 पारियों में 1743 रन बनाए और 5 शतक भी लगाए हैं।

5. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड


टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट माना जाता है, क्यूंकि इस फॉर्मेट से ही अच्छे प्लेयर का पता चलता है। 5 दिन तक चलने वाले इस फॉर्मेट में खिलाडी के धैर्य और गुणों की असली परीक्षा होती है। आज के समय में क्रिकेट इतना बदल चूका है की खिलाडी इस फॉर्मेट को अधिक महत्व देना छोड़ चुके है। दुनिया के कुछ ऐसे बेहतरीन खिलाडी भी है जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना लोहा मनवाया है जिसमे सचिन तेंदुलकर का स्थान नंबर 1 पर है।

सचिन तेंदुलकर दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले है। आज के समय में बहुत ही कम ऐसे खिलाडी है जो इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं जिसमे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन सबसे आगे है। जेम्स एंडरसन ने अभी तक 178 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अभी 22 टेस्ट मैच और खेलने पड़ेंगे।

तीसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले है, चौथे नंबर पर स्टीव वॉ है जिन्होंने भी 168 टेस्ट मैच खेले है और पांचवे नंबर पर जैक कैलिस है जिन्होंने 166 टेस्ट मैच खेले है।

6. एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के 463 मैच में 62 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है, जो की एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। सचिन ही दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिन्होंने 50 बार से अधिक मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।

दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या है जिन्होंने अपने ODI करियर के 445 मैच में 48 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है, तीसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली है जिनके नाम 41 मैन ऑफ़ द मैच है जो सिर्फ 289 मैच में अपने नाम किये है। आज के समय के खिलाडी की बात करें तो विराट कोहली ही एक मात्र ऐसे खिलाडी है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

7. सभी प्रारूपों को मिलाकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक

सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड 1998 बनाया था, 1998 में सचिन तेंदुलकर जबरदस्त फॉर्म में थे, सचिन ने सभी प्रारूपों को मिलाकर 12 शतक बनाए, जो क्रिकेट में सभी प्रारूपों में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है ।

2003 में रिकी पोंटिंग इस रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच गए थे लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सके, रिकी पोंटिंग ने साल 2003 में 11 शतक लगाए थे लेकिन वह सिर्फ एक शतक से इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए।

साल 2017 और साल 2018 में विराट कोहली ने 11-11 शतक लगाए लेकिन वह भी दोनों बार सिर्फ 1 शतक से इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाए।

Read More: Top 10 unbreakable record in cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously