Amazing  अब देश में Rain यानी बारिश  की मात्रा को भी Suppress  या Enhance  किया जा सकेगा

 

  • बाढ़ और सूखे की समस्या दूर होगी
  • खास दिन पर बारिश को रोका जा सकेगा 
  • ओले और बिजली गिरने पर भी कंट्रोल होगा
  • मौसम की सही जानकारी मिलेगी
  • बादल फटने का पहले पता चल सकेगा
  • कईं देशों में शुरू हो चुकी यह एडवांस कदम 

बारिश बरसाने,  रोकने के मिशन पर काम

 

हमारे देश में लगातार साइंस के क्षेत्र में वो कारनामे हो रहे हैं जिससे विश्वभर में भारत का नाम तेजी से फैल रहा है । अभी कुछ समय पहले ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी इसरो ने चंद्रयान 3 को सफलता पूर्व चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा था। यह करने वाला भारत पहला देश बना गया है । और अब देश के वैज्ञानिक जल्द ही बारिश बरसाने, उस रोकने के मिशन पर काम कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि आने वाले पांच सालों में देश के किसी भी भाग में बरसते बादलों को कभी हद तक कम ज्यादा किया जा सकेगा। यानी अगर किसी इलाके में बाढ़ की स्थति पैदा हो रही है तो तेजी से होती बारिश को कंट्रोल किया जा सकेगा और जो इलाके कम बारिश होने की वजह से सूखे का सामना कर रहे हैं वहां पर जबरदस्त बारिश की जा सकेगी। 

 

ओले और बिजली गिरने के मामले रोके जा सकेंगे

 

 

इस बात के बारे में जानकार हैरानी तो हो रही होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है। मौसम वैज्ञानिक कुछ ऐसा कर रहे हैं कि टपा टप पड़ते ओलो को और बिजली गिरने के मामलों को भी रोका जा सकेगा। ऐसा करने से बिजली गिरने से होने वाली तमाम मौतों और नुकसान पर भी पूरी तरह से नियंत्रण किया जा सकेगा। Earth Science Ministry की ओर से शुरू मिशन मौसम के नाम से यह प्रोजक्ट earth Science Ministry की ओर से शुरू किया गया है। फिलहाल साइंटिस्ट artificail rain को कम और ज्यादा करने में सफल हो पाए हैं और अब काम हो रहा है कि नेचुरल बारिश को कम ज्यादा कैसे किया जा सकेगा। 

 

26 जनवरी या 15 अगस्त पर तेज बारिश तो रोक लेंगे 

 

 

मिशन मौसम की सफलता के बारे में साइंटिस्ट बहुत उत्साहित हैं । बारिश को कम ज्यादा करने से ना केवल सूखे और बाढ़ की परेशानियों से निजात मिलेगा बलिक किसी खास मौके, त्यौहार पर आने वाली बारिश को भी इधर-उधर किया जा सकेगा। उदाहरण के तौर पर मौसम विभाग को पता चलता है कि 26 जनवरी या 15 अगस्त पर तेज बारिश के आसार हैं तो इस नई तकनीक की मदद से बारिश को उन दिनों से खिसका कर अन्य दिनों पर किया जा सकता है।उसी तरह तेज बारिश के कारण कई जगह जल भराव की समस्या या बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है और उपर से ओले बरसने शुरू हो जाते हैं जो स्थिति को और खतरनाक बना देते हैं ऐसे समय में नई तकनीक के जरिए औलों को भी रोका जा सकेगा। 

 

विश्वभर में अभी कईं देशों के पास ये तकनीक

 

 

विश्वभर में अभी कनाडा, अमेरिका , चीन रशिया, आस्ट्रेलिया जैसे aeroplane के जरिए  cloud seeding की मदद से कई खास जगहों पर बारिश या ओले रोकने का काम कर रहे हैं। ये वो क्षेत्र होते हैं जहां फल , सबिजयां उगती हैं और ओले पड़ने के कारण सब खराब हो जाती हैं तब वहां Artifical तरीके से ओले रोकने का काम किया जाता है। 

 

बादल फटने का सही समय दिया जा सकेगा 

अब अपना देश भी इसी राह पर चल निकला है और जल्द ही हमारे यहां भी ज्यादा या कम बारिश की समस्या का समाधान हो जाएगा। मिशन मौसम के तहत मौसम की सटीक जानकारी देने पर भी काम चल रहा है खासकर बादल फटने का सही समय देने की कोशिश करके जान-माल का नुकसान दूर किया जा सकेगा। 

 

Mausam GPT एप को भी Introduce करेंगे

अगले पांच सालों में मौसम वैज्ञानिक mausam gpt एप को भी introduce करेंगे । इसके जरिए लोगों को मौसम की सही जानकारी लिखित और वीडियो के जरिए मिल सकेगी। कम ही लोग यह जानते होंगे कि देश में पहले से ही Artificial Rain पर काम हो रहा है, देश के कईं हिस्सों में इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously