किस दिशा में रखें की Ashoka Pillar लाभ दे
अशोका पिलर यानी अशोक स्तंभ क्या हम इसको अपने घर में रख सकते हैं क्या वास्तु के हिसाब से यह घर में रखना लाभकारी है या इसको घर में नहीं रखना चाहिए, क्या इसके फायदे हैं, ये सब बाते हैं जो लोगों के मन में उठती रहती हैं। पर इसका समाधान है जरूरत बस इतनी है कि इसे कहां ,किस दिशा में रखें की यह फायदेमंद साबित हो। बहुत बार देखा जाता है कि अशोक स्तंभ को एक डेकोरेटिव पीस के रूप में लोग कहीं भी सजा देते हैं , जो उसकी जगह नहीं होती । उसके फायदा तो कुछ नहीं होता बस ऐसे नुकसान होने शूरू हो जाते हैं और पता ही नहीं चलता की यह नुकसान किस कारण हो रहे हैं।
यदि सरकारी मदद चाहिए- Govt से जुडी कोई समस्या तो Pillar रखें East में
तो यह जानना जरूरी है कि किन लोगों को यह स्तंभ किस दिशा में रखा फायदा दे सकता है। यदि सरकारी मदद चाहिए , गवर्नमेंट से जुडी कोई समस्या है जिसका समाधान चाहिए ,गवर्नमेंट जॉब में है , गवर्नमेंट एग्जामिनेशन दे रहे हैं, बैंक में है, लॉयर है जहां पर आपका कंसल्टेंसी का काम है तो ऐसे मामलों में घर में रखा अशोका पिलर हमारी मदद करता है। यह नेम , फेम , पीस , सफलता देने में मदद करता है। इसके लिए अशोका पिलर को घर की east दिशा में रखना चाहिए , इसके पूरे फायदे मिलेंगे।
Exams की तैयारी Ashoka Pillar रखना चाहिए North East में
घर में पढने वाले बच्चे हैं , अगर एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे हैं तो उन बच्चों के स्टडी टेबल के नॉर्थ ईस्ट मे अशोक स्तंभ रखना फायदेमंद रहता है।
अदालत में केस जीतना है तो Ashoka Pillar रखें North-West में
यदि कोई सरकारी लीगल नोटिस मिला हुआ है, किसी कोर्ट केस में अटके हुए हैं , कोर्ट केसे चल रहे हैं तो अशोक स्तंभ को घर के नॉर्थ वेस्ट में रखें।
देखा गया है कि कोर्ट केसे में विजय दिलाने में अशोका पिलर बहुत मदद करता है । कईं ऐसे मामलों में कंसल्टेंसी के बाद जब अशोका पिलर को घर के नॉर्थ वेस्ट में रखवाया है तो उनके केस जल्द निपटे और परिणाम पॉजिटिव ही आए हैं । माना जाता है कि अशोका पिलर प्रतीक है सुख का ,शांति का, समृद्धि का , साहस का । इसे घर में रखा जा सकता है पर किस दिशा में यह जानना बहुत जरूरी है।