घरों में basement बने हैं तो वास्तु के हिसाब से ठीक करें

घरों में यानी रेजिडेंशियल प्लॉट्स में बेसमेंट होने चाहिए या नहीं होने चाहिए या फैक्ट्रियों के लिए या बिजनेस पर्पस के लिए बेसमेंट में काम कर सकते हैं , यह जानना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि आजकर हर जगह बेसमेंट बन रही है। ऐसे बेसमेंट जहां फ्लोर लेवल से निकलते ही नीचे सीढ़ियों की तरफ जाते हैं मतलब यह हमारे को एक डाउन फॉल की तरफ ले के जा रहे हैं और वास्तु के हिसाब से यह ठीक नहीं। बहुत सारे एरियाज ऐसे होते हैं जहां पर
खुदाई नहीं होनी चाहिए, गड्ढे नहीं होने चाहिए ये सब घर को अच्छे इफेक्ट्स नहीं देते हैं।

सड़क के लेवल पर बने बेसमेंट नहीं माने जाते ठीक

.

सबसे पहले तो ऐसे बेसमेंट जो बिल्कुल सरफेस पर हैं सड़क के लेवल से ही मिलते हुए हैं फ्लोर लेवल से ही मिलते हुए हैं ,वहां पर बिल्कुल अंधकार
होता है , लाइट जलानी पड़ती है , बाहर से लाइट कहीं से नहीं आ रही, सीलन बहुत ज्यादा होगी, लगता है किसी गुफा में चले गए हैं।
सफोकेशन की फीलिंग बहुत लगती होगी, कहीं से रोशनी या
हवा नहीं आ रही है ऐसे बेसमेंट ज्यादातर में अच्छे रिजल्ट्स नहीं देखे गए हैं ऐसे बेसमेंट्स नहीं होने चाहिए। क्योंकि थोड़े टाइम के बाद ना तो
वहां की सफाई होगी और घर का जितना भी कूड़ा करकट जो भी एक्स्ट्रा सामान है वो निकल के बेसमेंट में आ जाता है। जब बहुत ज्यादा ऐसा सामान क्लस्टर, बेसमेंट में इकट्ठा हो जाता है तो एक टाइम के
बाद बहुत ज्यादा नेगेटिव एनर्जी वहां पर क्रिएट हो जाएगी और यदि से सब
नॉर्थ ईस्ट , नॉर्थ और ईस्ट की तरफ रखा हुआ है तो वो और नेगेटिव रिजल्ट्स देता है।

वास्तु से ठीक कर सकते हैं basement के दोष

ऐसा बेसमेंट जहां कहीं से भी सूर्य की रोशनी नहीं आ रही है तो यदि हम बेसमेंट के चारों तरफ एक तो बेसमेंट की जो कलरिंग है वह बहुत लाइट शेड में कराए ऑफ वाइट कलर में कराए और एक लाइट जरूर उस बेसमेंट में जला कर के रखें । बेसमेंट में लाइट का रिफ्लेक्शन हो और एक इमेजिनरी
बाहर की लाइट का रिफ्लेक्शन मिलता रहे उसके लिए सारी वॉल्स पर बड़े-बड़े मिरर्स लगा सकते हैं, मिरर्स लगने से वहां पर जब लाइट रहेगी तो लाइट होने से रिफ्लेक्टेंस की वजह से आपको थोड़ी सी लाइट का आभास होगा तो वो जो बाहर की रोशनी अंदर नहीं आ पा रहे है उसका थोड़ा सा निवारण हो जाएगा ।

ऐसे बेसमेंट ले सकते हैं जहां पर तीन चार सीढ़ी चढ़ने के बाद आपका ऊपर का फ्लोर है और नीचे तीन चार सीढ़ी आपकी के जो लाइट है जो आप फ्लोर लेवल से थोड़ा ऊपर आने के बाद नीचे जा रहे हैं तो एक तो जैसे होता है ना कि दो तीन सीढ़ी चढ़ के फिर आप नीचे उतरे हैं तो वो ऐसे बेसमेंट में जो बीच का स्पेस आपको मिला है वहां से आपने छोटी-छोटी खिड़कियां निकाल दी है जहां से आपके सूर्य की रोशनी आ रही है या उसका लाइट का रिफ्लेक्शन आ रहा है बेसमेंट के अंदर कहीं से वो लाइट का प्रोविजन है तो ऐसे बेसमेंट आपके लिए शुभ होंगे और यह बेसमेंट यदि आपके नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थईस्ट
में से निकले हुए हैं तो वो बेसमेंट आपके बहुत अच्छे आपके बिजनेस के हिसाब से और घर के हिसाब से भी आपको फल देने वाले हैं

Basement में घर ना बनाएं तो अच्छा होगा

बेसमेंट में घर नहीं बना सकते हैं , क्योंकि बेसमेंट एक ऐसा अंधकार में होता है जहां पर ना प्रॉपर लाइट होती है ना प्रॉपर हवा होती है तो घर के रहने के हिसाब से या इवन किसी पेशेंट को रखने के हिसाब से भी बेसमेंट
कभी भी सही नहीं माने जाते है क्योंकि कई बार ये देखा गया है कि जब बहुत क्रॉनिक इलनेस हो जाती है और पेशेंट बहुत लंबा है पूरा सेटअप करके लोग बेसमेंट में एक उनके लिए पूरा केयरिंग यूनिट बना देते हैं वह हम लोग वास्तुशास्त्र के नियमों के विरुद्ध मानते हैं, ऐसे पेशेंट्स की रिकवरी और स्लो हो जाती है बहुत स्लो प्रोग्रेस होती है क्योंकि वहां पर प्राण ऊर्जा की
कमी होती है और पेशेंट की रिकवरी बहुत-बहुत स्लो होती है

 

Business कर सकते हैं वास्तु को अपना कर

हां बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यदि वास्तु के नियमों का पालन करते हैं, एक तो पहले भी बताया है कि अब फ्लोर लेवल 1 ऊंचा है यदि आपका बेसमनट
और आपकी वहां से सूर्य की रोशनी आती है लाइट आती है और विंडोज बनाई हुई है आपने नीचे बेसमेंट में लाइट प्रकाश आने के लिए तो वो बेसमेंट आपके लिए अच्छे हैं।

North East में basement अच्छे होते हैं

बेसमेंट जनरली साउथ साउथ ईस्ट में अवॉइड करने चाहिए साउथ वेस्ट में कंस्ट्रक्शन यदि आपका बेसमेंट का नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट टुवर्ड्स नॉर्थ वेस्ट भी रहता है तो वो अच्छे माने जाते हैं , यदि पूरे फ्लोर पर बेसमेंट बनाने की सोच रहे हैं तो साउथ की, साउथ वेस्ट की वॉल हैवी रखनी है , थिक रखनी है , कंपैरेटिव टू नॉर्थ वॉल के मुकाबले, ताकि आपकी साउथ, साउथ वेस्ट कॉर्नर आपका
हैवी हो जाए । साउथ वेस्ट कॉर्नर को हैवी करके रखेंगे तो वो ज्यादा बेनिफिट देगा और वहां पर थोड़ी सी हाइट ऊंचाई पर हो और उसका जो आपका फर्स्ट का ढलान हो वो टुवर्ड्स नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट हो। वास्तु के हिसाब से वहां कहीं पर भी आप अंडरग्राउंड यदि आपका सेप्टिक टैंक है या कोई भी वाटर का प्लेसमेंट है तो वो आप बोरिंग है । वो आप जगह ना ले अवॉइड करें वो बिजनेस में भी आपको ब्लॉकेज देती है और आपकी पारिवारिक जीवन में भी अच्छी नहीं मानी जाती है तो साउथ वेस्ट के साउथ
में बोरिंग अवॉइड करनी चाहिए, यदि वही बोरिंग नॉर्थ ईस्ट में है तो ऐसे प्लॉट आपको फल देने वाले होते हैं यह बल्कि आपकी प्रॉपर्टी को और मल्टीप्लाई करते हैं आपके बिजनेस को अच्छा चलाते हैं और ईस्ट नॉर्थ ईस्ट में आपके बेसमेंट बहुत शुभ माने जाते हैं।

north west में basement -loss हो सकते हैं

नॉर्थ वेस्ट के सबसे जो बेसमेंट है वो थर्ड ग्रेड में तीसरे नंबर पर आते हैं बेस्ट आपका नॉर्थ, नॉर्थईस्ट ईस्ट में मानेंगे और फिर आता है आपका नॉर्थ वेस्ट का बेसमेंट । नॉर्थ वेस्ट के बेसमेंट आपको थोड़े लॉसेस भी हो सकते हैं। थेफ्ट के इश्यूज आ सकते हैं और ऑल ऑफ ए सडन कुछ भी ऐसी न्यूज़ मिल सकती है कि जो बिजनेस के अनुकूल ना हो। तो इस हिसाब से आपको वह अवॉइड कर सके तो अच्छा है , नहीं अवॉइड कर सकते हैं तो आप
उसमें नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट में बैठे और टुवर्ड्स नॉर्थ फेसिंग आप अपना काम करें
तो वह आपको थोड़ा बेटर करेगा।

Hotels अच्छे चलते हैं Basement में

बेसमेंट में आप के होटल्स अच्छे चलते हैं इसके अंदर यदि आप होटल में साउथ ईस्ट में किचन का सेटअप वास्तु के अनुकूल करेंगे तो इस तरह
के आपके बेसमेंट में होटल्स अच्छे रिजल्ट्स देते हैं अच्छे चलते हैं
और जो बेसमेंट का सबसे लो मोस्ट पार्ट जो नॉर्थ ईस्ट अबोव से ऊपर की तरफ नॉर्थ ईस्ट यदि पूरे अपर साइड में आपके मंदिर है तो
जो सबसे नीचे बेसमेंट की वो एरिया होगा व सबसे मैग्नेटिक होगा वहां पे बहुत पॉजिटिव एनर्जी होगी तो वहां पर यदि आप उसका बिल्कुल साफ सुथरा करके वहां पर भी एक अच्छी एनर्जी क्रिएट करें अच्छा पावरफुल क्रिस्टल लगाएं आप वहां पे सिट्रिन का क्रिस्टल लगा सकते हैं अपनी बिजनेस की ग्रोथ के लिए और आप इसमें ग्रीन एवेंचुरा इन का क्रिस्टल लगा सकते हैं या फिर आपके और भी जो मनी फाइनेंस को इंक्रीज करते हैं
बहुत क्रिस्टल्स हैं वैसे तो लेकिन आप ये दो क्रिस्टल ये आपके लक को भी बढ़ाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously