Best Electric Carss in India 2024

Top 5 Best Electric Cars in India 2024: Electric Car का चलन भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके पीछे की असली वजह भारत में बढ़ते तेल के दाम है, दूसरी तरफ पोलुशन भी एक बहुत बड़ा कारण है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड के पीछे। सरकार की तरफ से भी Electric Cars को काफी बढ़ाबा मिल रहा है जिसकी वजह से आज भारत में मौजूद हर ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत में लांच कर रहा है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत की 5 सबसे अधिक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आपको इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने में मदद मिलेगी।

5. Tata Tiago EV

Tata Tiago EV

टॉप 5 Electric Cars की सूचि में हमने पांचवे नंबर पर जिस Electric Car को रखा है उसका नाम है Tata Tiago EV, यह एक बहुत ही बढ़िया और बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे मिडिल क्लास फैमिली भी अफ़्फोर्ड कर सकती है। इस कार में आपको बेहतरीन सेफ्टी और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। कार की कीमत 8 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और इस कार का टॉप वैरिएंट 12 लाख एक्स शोरूम की कीमत में आपको मिलेगा।

यह एक फाइव सीटर Electric Car है जो 5 कलर ऑप्शन और 7 वैरिएंट में उपलब्ध है। यह कार आप Tropical Mist, Signature Teal Blue, Daytona Grey, Pristine White, और Midnight Plum जैसे कलर ऑप्शन में आप खरीद सकते हैं। इस कार को फुल चार्ज होने में 3.6 घंटे का समय लगता है जिसके बाद आप इस गाड़ी को 214 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

इस कार में आपको 24 kWh की बैटरी, 73.75bhp की पावर, 114Nm का टार्क, 240 Litres का बूटस्पेस, CCS-II Charging Port, और 3.3 kW AC Wall Box | 7.2 kW AC Wall Box | 25 kW DC Fast Charger Charging Options मिलेगा।

टाटा Tiago EV में काफी कमाल के फीचर्स भी दिए गए है जिसमे Power Steering,Power Windows Front, Anti-lock Braking System (ABS), Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Wheel Covers, Automatic Climate Control, और Multi-function Steering Wheel जैसे कमाल के फीचर्स शामिल है।

Related Post: Best Sports Bikes Under 5 Lakhs

4. MG ZS EV

MG ZS EV

टॉप 5 बेस्ट Electric Cars की सूचि में चौथे स्थान पर हमने रखा है MG ZS EV को, यह एक गुड लुकिंग और पॉवरफुल Electric Car है जो एक मिडिल क्लास फॅमिली के लिए नहीं है। इस कार की कीमत थोड़ी सी अधिक है जिसकी वजह से इस कार को मिडिल क्लास के लोग अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते।

कार की कीमत इंडिया में 19 लाख रूपए से शुरू होती है और इस कार का टॉप मॉडल आपको 26 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमत में पड़ेगा। कार की कीमत भले ही थोड़ी अधिक है लेकिन इस कार में आपको काफी अधिक पावर और फीचर्स देखने को मिलने वाले है जो लौ सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार में आपको नहीं मिलेंगे।

इस कार में आपको 50.3 kWh की बैटरी मिलने वाली है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के लिए 16 घंटे का समय लगता है जिसके बाद आप इस कार को 461 km तक चला सकते हैं। इस कार को 5 स्टार की रेटिंग दी गयी है सेफ्टी के मामले में जिसकी वजह से इस कार की कीमत में इजाफा भी हुआ है। यह कार इंडिया में 5 कलर ऑप्शन और 7 अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। यह कार इंडिया में Glaze Red, Aurora Silver, Starry Black, Candy White, and Green with Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इस कार में आपको 174.33bhp की पावर, 280Nm का टार्क, और 448 Litres का बूटस्पेस मिलेगा। इस कार में Power Steering, Power Windows Front, Anti-lock Braking System (ABS), Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Automatic Climate Control, Alloy Wheels, और Multi-function Steering Wheel जैसे फीचर्स दिए गए है।

3. Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

टॉप 5 बेस्ट Electric Cars की सूचि में तीसरे स्थान पर है Tata Nexon EV, यह कार भारत में बहुत अधिक पसंद की जाती है और इस Electric Car की डिमांड भी बहुत अधिक है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत इंडिया में 15 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और इस कार का टॉप वैरिएंट 20 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमत में आपको पड़ने वाला है। इस कार में काफी कमाल की सेफ्टी और फीचर्स आपको मिलने वाले है।

यह कार इंडिया में 10 वैरिएंट और 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे Empowered Oxide, Pristine White, Intensi teal, Flame Red, Daytona Grey, Fearless Purple, Creative Ocean, और Empowered Dark कलर शामिल है। इस कार में 6 airbags दिए गए है जो इस कार की सेफ्टी को बढ़ाती है।

इस कार में 40.5 kWh की बैटरी दी गयी है जिसे एक बार फुल चार्ज होने के लिए 6 घंटे का समय लगता है जिसके बाद आप इस गाड़ी को 465 किलोमीटर तक चला सकते है, इन सब के अलावा इस कार में आपको 142.68bhp की पावर, और 215Nm का टार्क मिलेगा।

इस कार में आपको काफी कमाल के फीचर्स भी मिलने वाले है जिसमे Power Steering,Power Windows Front, Anti-lock Braking System (ABS), Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Automatic Climate Control, Alloy Wheels और ,Multi-function Steering Wheel जैसे फीचर्स शामिल है।

Related Post: Upcoming Cars Under 10 Lakhs

2. Mahindra XUV 400

Mahindra XUV 400

टॉप 5 बेस्ट Electric Cars की सूचि में हमने दूसरे स्थान पर जिस कार को रखा है उसका नाम Mahindra XUV400 है, यह कार महिंद्रा कंपनी द्वारा लांच की गयी सबसे बेहतरीन Electric Car में से एक है। यह एक गुड लुकिंग Electric Car है जिसे इंडिया में बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। इस कार की कीमत इंडिया में 16 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और इस कार का टॉप वैरिएंट इंडिया में 18 लाख रूपए एक्स शोरूम में आपको मिलेगा।

यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV कार है जिसमे 39.4 kWh की बैटरी दी गयी है जिसे एक बार में फुल चार्ज होने पर 6H 30 Min का समय लगता है जिसके बाद आप इस कार को 456 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस कार में आपको 310Nm का टार्क, 147.51bhp की पावर और 368 Litres का फ्यूल टैंक मिलेगा।

यह कार इंडिया में 9 वैरिएंट और 12 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे Arctic Blue, Everest White, Galaxy Grey, Napoli Black, Infinity Blue, Satin Copper, Napoli Black, Satin Copper, Galaxy Grey, Satin Copper, Infinity Blue, Satin Copper, Everest White, Satin Copper, Arctic Blue, Nebula Blue, Satin Copper, और Nebula Blue कलर शामिल है।

इस कार में Power Steering, Power Windows Front, Anti-lock Braking System (ABS), Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Alloy Wheels Multi-function Steering Wheel, और Engine Start Stop Button जैसे फीचर्स दिए गए हैं

Related Post: Best Cars Under 15 Lakhs

1.Tata Punch EV

Tata Punch EV

टॉप 5 बेस्ट Electric Carsकी सूचि में पहले स्थान पर हमने रखा है Tata Punch EV को, यह भारत की नंबर 1 Electric Car है जो हर किसी के बजट में फिट बैठती है। इस कार की कीमत इंडिया में 11 लाख रूपए से शुरू होती है और इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत 16 लाख रूपए एक्स शोरूम है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आसानी से पांच आदमी बैठ सकते है। इस कार में बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी आपको मिलेगी।

इस कार में 35 kWh की बैटरी दी गयी है जिसे एक बार चार्ज होने पर 5H का समय लगता है जिसके बाद आप इस कार को 421 km तक चला सकते हैं। इस कार में आपको 190Nm का टार्क, 120.69bhp की पावर और 366 Litres का बूट स्पेस मिलेगा।

इस कार में Power Steering, Power Windows Front, Anti-lock Braking System (ABS), Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Automatic Climate Control, Alloy Wheels, और Multi-function Steering Wheel जैसे फीचर दिए गए हैं

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously