Aahat

Best Horror TV Serial in India

हॉरर शो देखना हर किसी को पसंद नहीं है और अधिकतर लोग ऐसे सीरियल देखते भी नहीं है अधिकतर रात के समय में, लेकिन आज हम आपके लिए लाये हैं Top 5 best Horror TV सीरियल जिन्होंने दर्शको को दिलो को जीता भी है और डराया भी है।

5. Woh

Woh

नंबर पांच पर हमने रखा है WOH टीवी सीरियल को, यह एक बहुत ही डरावना शो था जिसे देखने के लिए आपके पास एक बड़ा दिल होना जरुरी था। इस शो ने लोगो के दिलो में राज किया है और अपनी स्टोरी की वजह से इस शो ने अच्छी trp भी हासिल की है। आज के समय में ऐसे शो बनाना बहुत ही मुश्किल हो चूका है जो लोगो को इस तरह से डरा सके जैसे इस सीरियल ने किया है। यह शो काफी पुराना है और आज के समय के लोग इस शो के बारे में अधिक जानकारी भी नहीं रखते है।

इस शो में कुल 52 एपिसोड थे जिन्हे एक साल में खत्म कर दिया गया था और बाद में इस शो का दूसरा सीजन भी रिलीज़ नहीं किया गया था। हालाँकि इस शो की कहानी को स्टीफ़न किंग के महाकाव्य हॉरर उपन्यास इट से लिया गया है या आप ऐसा भी मान सकते हैं की यह स्टीफ़न किंग के महाकाव्य हॉरर उपन्यास इट का हिंदी वर्शन है। इस शो में सबसे बड़ी भूमिका लिलिपुट ने निभाई है जो की एक बहुत ही प्रिसद्ध एक्टर है जिन्होंने कई वेबसेरिएस और मूवीज में काम किया है।

इस सीरियल को भारत में 4 जनवरी 1998 को रिलीज़ किया गया था और 27 दिसंबर 1998 को इस सीरियल का अंतिम एपिसोड रिलीज़ किया गया था। इस टीवी सीरियल को बनाने के लिए 2.3 मिलियन डॉलर की राशि खर्च की गयी थी जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी।

इस सीरियल को नोशिर देसाई और भारत सुन्दर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, इसका छायांकन दीपक मालवणकर जी ने किया है, इसके संपादक स्टीवन बर्नार्ड थे, ग्लेन बरेटो और अंकुश मोहला द्वारा इस सीरियल का निर्देशन किया गया है और लिलिपुट, आशुतोष गोवारिकर, श्रेयस तलपड़े,मामिक सिंह ,नासिर खान ,अंकुर जावेरी ,अनुपम भट्टाचार्य ,पराग नायर ,और अमित मिस्त्री ने इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई है।

4. Mano Ya Na Mano

Mano Ya Na Mano

नंबर चार पर जिस हॉरर टीवी सीरियल को हमने रखा है उसका नाम है Mano Ya Na Mano, यह हॉरर शो 90s का सबसे बेहतरीन हॉरर शो में से एक है, इस हॉरर शो के 2 सीजन है जो 1995 से 1999 तक चले थे। इस शो zee TV में रिलीज़ किया गया था। इस शो ने लोगो के दिलो को भी जीता है और लोगो को डराया भी बहुत है। इस शो ने अपना एक अच्छा खासा नाम कमाया है जिसकी वजह से एक शो के दूसरे सीजन को भी रिलीज़ किया गया था।

zee tv में आने वाले हॉरर शो ने trp के मामले भी अच्छा नाम कमाया है और काफी समय तक इस शो ने हॉरर शो की केटेगरी में अपने आप को पहले स्थान पर भी रखा है। इस शो की कहानी काफी दिलचप्स है और हर एपिसोड में एक नई कहानी के साथ यह शो आता है जिसकी वजह से इस शो की लोकप्रियता काफी बड़ी थी।

इस शो को 16 जून 1995 को zee टीवी द्वारा रिलीज़ किया गया था और इस शो का अंतिम एपिसोड 1999 में रिलीज़ किया गया था। इस शो के कुल 2 सीजन है जिनमे कुल 104 एपिसोड है। इस शो को राजेश रणशिंगे द्वारा निर्देशित किया गया है, शो के संपादक धर्मेश शाह जी थे और प्रोड्यूसर्स शोभा कपूर और एकता कपूर थे।

3. शशशश…कोई है

शशशश…कोई है

नंबर तीन पर हमने जिस हॉरर शो को रखा है उसका नाम शशशश…कोई है, इस शो ने लोगो के दिलो में काफी समय तक राज किया है और trp के मामले में इस शो ने काफी हॉरर शो को पीछे छोड़ा है। बचपन में हर किसी ने इस हॉरर शो को देखा ही होगा। इस शो को स्टार प्लस में रिलीज़ किया गया था, इस शो को लोगो द्वारा काफी अधिक पसंद भी किया जाता था क्यूंकि इस शो में हर एपिसोड में एक नई कहानी के साथ यह शो आता है जिसकी वजह से लोग इस शो को देखने के लिए समय निकालते थे। इस शो के कुल 3 सीजन रिलीज़ किये गए हैं और तीनो सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं।

इस शो का पहला सीजन स्टार प्लस में रिलीज़ किया गया था और दूसरा और तीसरा सीजन star one में रिलीज़ किया गया था। हालाँकि जब इस हॉरर शो के सभी सीजन खत्म हो गए थे तब इस शो को स्टार उत्सव में दोबारा से रिलीज़ किया गया था।

इस सीजन का पहला एपिसोड 27 जुलाई 2001 को रिलीज़ किया गया था और इस शो का अंतिम एपिसोड 16 मई 2010 को रिलीज़ किया गया था। इस शो के कुल 3 सीजन और 393 एपिसोड शामिल है जिन्हे आज भी आप यूट्यूब और Disney हॉटस्टार में देख सकते हैं।

इस शो का पहला सीजन दीप्ति कलवानी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और दूसरा, तीसरा सीजन विन्सेंट फ्रैंकलिन द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस शो के पहले सीजन को अरशद सैयद, आदित्य नारायण सिंह, इम्तियाज बगदादी, जयेश पाटिल और अभिनव एस.कश्यप द्वारा लिखा गया है।

2. ज़ी हॉरर शो

ज़ी हॉरर शो

नंबर दो पर हमने जिस हॉरर शो को रखा है उसका नाम है ज़ी हॉरर शो, इस शो को 1993 में रिलीज़ किया गया था और यह एक बहुत ही डरा देने वाला शो था, जिसकी वजह से कुछ लोग इस शो को देखने से भी डरते थे। इस शो ने 1993 में लोगो के दिलो में राज किया और 1993 का सबसे अधिक देखे जाने वाले हॉरर शो में से एक था। इस शो ने हॉरर शो केटेगरी में तहलका मचा दिया था।

इस शो एम. सलीम द्वारा लिखा गया है, शो के कथाकार श्याम रामसे है, शो को तुलसी रामसे, और श्याम रामसे द्वारा निर्देशित किया गया है। इस शो को 9 अगस्त 1993 को रिलीज़ किया गया था और इस शो के अंतिम एपिसोड को 2001 में रिलीज़ किया गया था। इस शो के कुल 2 सीजन है जिनके कुल 364 एपिसोड है।

1. Aahat

Aahat

नंबर एक पर है भारत का सबसे अधिक देखे जाना वाला और सबसे अधिक लोकप्रिय हॉरर शो जिसका नाम है Aahat, यह शो आज भी लोगो के दिल में है और लोग आज भी इस शो को देखना पसंद करते हैं। इस शो को 1993 में रिलीज़ किया गया था और रिलीज़ के कुछ समय बाद ही इस शो ने trp के मामले में सभी शो को पीछे छोड़ दिया था। इस शो के कुल 5 सीजन हैं जिन्हे सोनी टीवी में रिलीज़ किया गया था।

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously